सोनम कपूर से सीखिए कैसे पहननी है गर्मियों में ब्लैक कलर

सोनम कपूर का स्टाइल जिसे पूरी दुनिया फॉलो करती है, इनसे सीखिए गर्मियों में भी ब्लैक कलर कैसे पहना जाता है। 

sonam kapoor black dress

सोनम कपूर का स्टाइल जिसे पूरी दुनिया फॉलो करती है इनसे सीखिए गर्मियों में भी ब्लैक कलर कैसे पहना जाता है।

फैशन की बात हो और सोनम का नाम ना हो, ऐसा कभी नहीं हो सकता है। सोनम को बॉलीवुड फैशनीस्ता के नाम से जाना जाता है जो हर अपने नए लुक के साथ लोगों को चौंका देती हैं। अपने लुक के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करना तो कोई सोनम से सीखें।

sonam kapoor black dress inside

हाल ही में सोनम कपूर को एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया। सोनम मुंबई से अपने यूरोप ट्रिप पर जा रही थीं। उन्होंने ब्लैक कलर के आउटफिट को जिस तरीके से पहना हुआ था उससे बाकि लड़कियां भी गर्मियों में ब्लैक कलर पहनने की प्रेरणा ले सकती हैं।

डिनर डेट पर ट्राई करें ऐसी ब्लैक ड्रेस

sonam kapoor black dress inside

यह ड्रेस सोनम कपूर ने जब पहनी थी जब उन्हें मिडिल ईस्ट प्रोजेक्ट रनवे पर एक गेस्ट जज के तौर पर आमंत्रित किया गया था। यहां भी सोनम एक नए लुक में नजर आईं थीं जिसको लोगों ने खूब पसंद भी किया था। इस इवेंट में सोनम ब्लेक ड्रैस पहन कर पहुंची, जिसमें वह डॉल लग रही थी।

उन्होंनें Elie Saab का ब्लेक फ्रॉक पहना हुआ था जिसकी शोल्डर नेट की थी और उन पर फ्लॉवर वर्क किया हुआ था। उनकी इस ड्रेस की बैलून स्लीव्स थी जो उन्हें और भी अट्रैक्टिव लुक दे रही थी।

Read more: अगर आप गर्मियों में करने जा रही हैं शादी तो ट्राई करें इन कलर के लहेंगे

मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट मेकअप और बिना किसी ज्वैलरी के इस ड्रैस को वियर किया हुआ था और ड्रैस के साथ मैचिंग fluffy sandals वियर किए।

इस तरह की ड्रेस को आप आपने लाइफ पार्टनर के साथ डिनर पर पहन सकती हैं। इस ड्रेस में आपको देखने के बाद आपके पार्टनर आपकी तारीफ करे बिना रह नहीं पाएंगे।

फ्रेंड्स के साथ ट्राई करें ऐसी ब्लैक ड्रेस

sonam kapoor black dress inside

सोनम कपूर ने फैशन डिजाइनर Vera Wang का यह ड्रेस पहना हुआ। ब्लैक कलर का यह ड्रेस आप दिन के टाइम फ्रेंड्स के साथ पार्टी में पहन सकती हैं। यह आपको बहुत ही ग्लैमरस लुक देगा और आपके फ्रेंड्स भी आपको फॉलो करने लगेंगे कि गर्मियों में भी इस कूल अंदाज से ब्लैक कलर पहना जा सकता है।

Read more: अंबानी परिवार की बहू का स्टाइल भी कुछ कम नहीं

ऑफिस में करें ऐसी ब्लैक ड्रेस ट्राई

sonam kapoor black dress inside

अगर आप गर्मियों में दिन के टाइम पर ब्लैक कलर पहनने से पहले दस बार सोचती हैं तो अब आपको ऐसा करने जरूरत नहीं है आप सोनम कपूर से प्रेरणा ले सकती हैं। आप कुछ इस तरह की ड्रेस दिन में ऑफिस में पहन सकती हैं इसमें आप काफी स्टाइलिश लगने के साथ-साथ काफी सिम्पल भी लगेंगी।

लंच डेट पर ट्राई करें ऐसी ब्लैक ड्रेस

sonam kapoor black dress inside

आप पर ब्लैक कलर बहुत अच्छा लगता है और आप बस गर्मियों में यह कलर पहनने से पहले सोच में पड़ जाती हैं तो आप इस बार अपनी लंच डेट पर कुछ इस तरह की ब्लैक ड्रेस पहन सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP