अगर आप गर्मियों में करने जा रही हैं शादी तो ट्राई करें इन कलर के लहेंगे

अगर आप भी गर्मियों के मौसम में शादी करने जा रही हैं तो आप लाल कलर के लहेंगों को छोड़कर कुछ नए कलर भी ट्राई कर सकती हैं।

summer wedding lehenga collection

अगर आप भी गर्मियों के मौसम में शादी करने जा रही हैं तो आप लाल कलर के लहेंगों को छोड़कर कुछ नए कलर भी ट्राई कर सकती हैं।

शादी में बोल्ड और खूबसूरत दिखने में ड्रेस का कलर, ज्वेलरी और आपका हेयरस्टाइल ये सभी चीजें काफी जरूरी होती हैं।

आमतौर पर दुल्हनें अपनी शादी के लहंगे का रंग लाल, गुलाबी या गोल्डन ही चुनती हैं लेकिन आपको बता दें कि ये फैशन अब थोड़ा सा पुराना हो चुका है।

आपको अपनी शादी पर सुंदर के साथ-साथ सभ्य भी दिखना है। शादी पर दुल्हन का लाल रंग का जोड़ा काफी पुरानी सी बात लगती है। अगर आप अपनी शादी पर कुछ खास और अलग दिखना चाहती हैं तो आप इन बॉलीवुड और टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटी से inspire हो सकती हैं।

सोहा अली खान का दुल्हन लिवाज

summer wedding lehenga collection inside

पटौदी परिवार की बेटी की शादी भला कौन भूल सकता है। सोहा अलि खान इस लहेंगे में बहुत की खूबसूरत दुल्हन नजर आ रही हैं। अगर आप गर्मियों के दिनों में शादी करने जा रही हैं तो इस कलर का लहेंगा आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Read more: अंबानी परिवार की बहू का स्टाइल भी कुछ कम नहीं

यहां आपको बता दें कि ‘JADE, Monica and Karishma’ का यह डिजाइन किया हुआ लहंगा है। आप भी अपनी वेडिंग में इस कलर का लहेंगा ट्राई कर सकती हैं।

करिश्मा तन्ना का इंडियन लुक

karishma summer wedding lehenga collection

बिग बॉस से चर्चा में आने वाली करिश्मा तन्ना को बहुत कम ही इंडियन लुक में देखा गया है लेकिन फैशन डिजाइनर Payal Singhal की डिजाइन की गई इस खूबसूरत ड्रेस में करिश्मा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। इसे कहते हैं इंडियन लुक में स्टाइलिश लगना।

अगर आप अप्रैल या मई के दिनों में शादी करने वाली हैं और अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर दुविधा में हैं तो आप इस कलर को ऑप्शन में रख सकती हैं। आप चाहें तो इस ड्रेस को भी ऑप्शन में रख सकती हैं। वैसे भी आजकल ब्राइड खूबसूरत नजर आने के साथ-साथ कूल भी नजर आती हैं।

अदा शर्मा का ग्लैमरस लुक

adah summer wedding lehenga

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इस peach कलर के लहेंगे में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप चाहें तो इस कलर का लहेंगा अपनी शादी में पहन सकती हैं। यहां आपको बता दें कि यह ड्रेस फैशन डिजाइनर Yoshita Couture की डिजाइन की हुई है।

Read more: जानिए, चित्रांगदा सिंह के वार्डरॉब में किन चीजों की हैं भरमार

सुरवीन चावला का स्टाइलिश अंदाज

summer wedding lehenga green

टीवी की दुनिया से करियर की शुरुआत करके बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस्स की लिस्ट में शामिल होने वाली सुरवीन चावला इस colour combination के ensemble में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। RAW MANGO SANJAY GARG ने इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइन किया है।

अगर आप गर्मियों के दिनों में शादी करने का मन बना रही हैं तो आप इस तरह की ड्रेस को अपनी संगाई या फिर संगीत में पहन सकती हैं। साथ ही आप सुरवीन चावला की तरह हेयरस्टाइल भी रख सकती हैं, गर्मियों में इस तरह की ड्रेस के साथ यह हेयर स्टाइल बेस्ट है।

उर्वशी रौतेला का इंडियन लुक

summer wedding lehenga colour

बॉलीवुड फिल्मों में बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली उर्वशी रौतेला इस पीले रंग के लहेंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। अगर आप गर्मियों के मौसम में शादी करने जा रही हैं तो आप इस रंग के लहेंगे को ट्राई कर सकती हैं। इस कलर के लहेंगे में आप बहुत ही अलग और खूबसूरत लगेंगी। आप अपनी reception पार्टी में भी इस रंग के लहेंगे को पहन सकती हैं।

Read more: गर्मियों में चेहरे पर खीरे को इन 6 चीजों के साथ जरूर लगाएं

दिया मिर्जा का देसी अंदाज

dia mirza summer wedding suit

एक टाइम था जब दिया मिर्ज़ा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस्स की टॉप लिस्ट में शामिल होती थीं लेकिन आज भी उनके स्टाइल की दुनिया दीवानी है। फैशन डिजाइनर Varun And Nidhika ने इस सूट को डिजाइन किया है आप चाहें तो इस कलर का ड्रेस अपनी सगाई में पहन सकती हैं। दिया मिर्ज़ा ने Mahesh Notandass Fine की jewellery पहनी हुई है। अगर आप चाहें तो गर्मियों के दिनों में इतनी ही लाइट jewellery पहन सकती हैं।

डायना पेंटी का ग्लैमरस लुक

daina summer wedding lehenga collection

हाल ही में हुए अमेजन इंडिया फैशन वीक में शो स्टॉपर रह चुकी डायना पेंटी ने मशहूर फैशन डिजाइनर्स Shyamal & Bhumika की बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनी थी। ड्रेस इंडियन लुक के साथ काफी स्टाइलिश नजर आ रही थी। अगर आप अपनी मेंहदी में कुछ अलग हटकर लुक देना चाहती हैं तो आप यह ड्रेस जरूर ट्राई कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP