संजय दत्त की बेटी त्रि‍शाला का बिकनी लुक हुआ वायरल

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त का बिकनी लुक वायरल हो रहा है और इस लुक में त्रि‍शाला बॉलीवुड की एक्ट्रेस्स को टक्कर दे रही हैं।

trishala dutt bikini look viral

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त का बिकनी लुक वायरल हो रहा है और इस लुक में त्रि‍शाला बॉलीवुड की एक्ट्रेस्स को टक्कर दे रही हैं। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रि‍शाला दत्त ने भले ही बॉलीवुड में एंट्री नहीं की है लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक स्टार की तरह फेमस हैं।

हाल ही में त्रि‍शाला दत्त ने समर लुक की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और यह फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें यूजर्स लिख रहे हैं कि त्रिशाला बिकनी लुक में बॉलीवुड की किसी हिरोइन से कम नहीं लग रही हैं।

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) onMay 14, 2018 at 4:08pm PDT

त्रिशाला ने बिकनी लुक में अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते टाइम कैप्शन लिखा है, “मैं गर्मियों का अब और इंतजार नहीं कर सकती हूं।“

त्रिशाला ने नई पोस्ट में बिकनी पर ट्रांसपेरेंट कफ्तान पहना हुआ है। संजय दत्त की बेटी की बॉलीवुड एंट्री का सभी इंतजार कर रहे हैं लेकिन ऐसा कहा जाता है कि इस एंट्री पर उनके पापा संजय दत्त ने रोक लगा रखी है।

Read more: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के टॉप 6 बिकिनी लुक देखिये

trishala dutt bikini look viral

त्रिशाला की इस बोल्ड तस्वीर पर संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लई भी इम्प्रेस न‍जर आ रही हैं। उन्होंने इस फोटो पर कमेंट करते हुए खुशी जाहिर की है। बॉलीवुड से दूर रहते हुए भी त्रिशाला इंडस्ट्री में छाई रहती हैं और अपनी बोल्ड लुक की तस्वीरों को लेकर त्रिशाला अक्सर चर्चा में रहती हैं।

Read more: आलिया का कौन सा लुक पसंद है आपको, नो मेकअप वाला या ऑन प्वाइंट हाईलाइटर लुक?

trishala dutt bikini look viral

त्रिशाला ने नई पोस्ट में बिकनी पर ट्रांसपेरेंट कफ्तान पहना हुआ है। संजय दत्त की बेटी की बॉलीवुड एंट्री का सभी इंतजार कर रहे हैं लेकिन ऐसा कहा जाता है कि इस एंट्री पर उनके पापा संजय दत्त ने रोक लगा रखी है।

trishala dutt bikini look viral

संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि त्रिशला एक्टिंग इंडस्ट्री का ड्रीम देख रही हैं लेकिन वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी बॉलीवुड में आए। यहां आपको बता दें त्रिशला संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं जो कि विदेश अपने नाना-नानी के साथ रहती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP