herzindagi
bollywood actresses eid outfits

भूमि पेडनेकर से लेकर सोहा अली खान तक,  इस ईद पर बेहद अलग अंदाज में नजर आईं हैं ये डीवाज

ईद के खास मौके पर बॉलीवुड डीवाज अपने स्टाइलिश आउटफिट्स में नजर आईं, देखें खूबसूरत तस्वीरें। 
Editorial
Updated:- 2022-05-04, 14:43 IST

3 मई को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े शान से ईद का त्योहार मनाया गया। जहां एक तरफ फैंस को अपने चहेते सितारों का दीदार करने का मौका मिला, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की डीवाज भी इस मौके पर बेहद अलग अंदाज में नजर आईं। बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने फैंस को ईद की बधाइयां दी।

कई फिल्मी सितारों अपनी फैमिली के साथ ईद सेलिब्रेट की, तो वहीं कुछ स्टार्स को ईद पार्टी में भी स्पॉट किए गया। ईद के इस खास मौके सभी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस बेहद सजे-धजे लिबाजों में नजर आए। उनमें से कई डीवाज ऐसी थीं, जिनके ईद आउटफिट्स ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। तो देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं इन एक्ट्रेसेस के ईद लुक्स पर, जिन्हें आप भी दूसरे खास मौकों रिक्रिएट कर सकती हैं।

भूमि पेडनेकर का स्टाइलिश कुर्ता-

bhumi pednekar eid outfit

भूमि ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को ईद की बधाइयां दी। फोटो में भूमि बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रहीं हैं, उन्होंने मिंट ग्रीन कलर का स्ट्रैपी कुर्ता पहना है, जिस पर पीच कलर की एंब्रॉयडरी की गई है। भूमि के कुर्ते में बेहद खूबसूरत मिरर वर्क हुआ है, जो आउटफिट को और भी खास बना रहा है। कुर्ते के साथ भूमि ने मैचिंग दुपट्टा लिया है, गोल्डन स्टेटमेंट इयररिंग्स और हाई पोनी के साथ भूमि ने इस लुक को कंप्लीट किया है। न्यूड मेकअप और पिंक लिपस्टिक के साथ भूमि का लुक खिलकर नजर आ रहा है।

हिना खान का कुर्ता प्लाजो सेट-

hina khan eid outfit

हिना खान अपने लुक्स के साथ हमेशा ही एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। ऐसे में ईद के दिन भी उनका लुक किसी कम नहीं था। बता दें कि हिना ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को ईद की बधाइयां दी। ईद के मौके पर हिना ने ग्रीन कलर का बेहद स्टाइलिश कुर्ता सेट कैरी किया, जिसमें गोल्डन कलर की बेहद खूबसूरत एंब्रॉयडरी देखने को मिल रही है। कुर्ते के साथ हिना ने मैचिंग प्लाजो प्येर-अप किया है। अपने स्टनिंग आउटफिट के साथ हिना ने चोकर और पर्ल इयररिंग्स कैरी की है, जो उनकी खूबसूरती बढ़ा रही हैं। हिना ने इस लुक को न्यूड लिपस्टिक और सॉफ्ट मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।

इसे भी पढ़ें-समर में कुर्ते के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं यह फुटवियर

रकुल प्रीत कौर का अनारकली सूट-

rakul preet eid outfits

रकुल प्रीत उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन पर वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही बेहद खूबसूरत लगता है। ईद के इस मौके पर रकुल प्रीत भी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आई हैं। बता दें कि रकुल प्रीत ने इस खास दिन के लिए व्हाइट कलर का अनारकली सूट चुना है, जो फैशन डिजाइनर तनाज फातिमा द्वारा डिजाइन किया गया है। सूट के साथ उन्होंने शिफॉन का दुपट्टा कैरी किया है, जिसमें बारीक एम्ब्रॉयडरी है। डैंगलर इयररिंग्स, लाइट मेकअप और पेल ब्राउन लिप शेड के साथ रकुल प्रीत ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इंडो वेस्टर्न सूट में नजर आईं कियारा आडवाणी-

View this post on Instagram

A post shared by Lakshmi Lehr (@lakshmilehr)

अर्पिता की ईद पार्टी में कियारा आडवाणी भी नजर आईं, जहां उन्होंने ईद के मौके पर उन्हें इंडो वेस्टर्न आउटफिट में स्पॉट किया गया। बता दें कि कियारा ने इस लुक में थ्री पीस को-ऑर्ड कैरी किया है, जिसके उन्होंने सिल्वर कलर का चोकर पहना है, जो कि उनके आउटफिट के साथ मैच कर रहा है।

इसे भी पढ़ें-एक्ट्रेस शनाया कपूर के इन एथनिक लुक्स को करें फॉलो

सोहा अली खान का ग्रीन शरारा सेट-

soha ali khan eid outfit

एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी फैमिली के संग ईद एंजॉय करती नजर आईं। बता दें कि सोहा ने ईद के मौके पर हरे रंग का शरारा सेट कैरी किया, जिस पर सफेद रंग की कढ़ाई और एपलीके वर्क हुआ था। आउटफिट्स के साथ सोहा ने सिल्वर कलर के हूप्स स्टाइल किए, जो कि ड्रेस को मिनिमल टच दे रहे थे।

कंगना का स्टाइलिश आउटफिट-

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Dhaakad (@kanganaranaut)

भाई जान सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा के घर पर ईद पार्टी ऑर्गनाइज की गई थी, जिसमें कई सेलेब्स आए थे। पार्टी में कंगना रनौत भी अपने जलवे बिखेरते नजर आईं। बता दें कि कंगना ने इस पार्टी के लिए 47,000 का शरारा से चुना, जिस पर गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी की हुई थी। इसके अलावा व्हाइट कलर के कुर्ते के किनारों पर टर्कॉइज कलर की पट्टी नजर आ रही है। कंगना के इस शरारा सेट की नेकलाइट उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रही है।इस स्टनिंग आउटफिट के साथ कंगना ने एमराल्ड और मोतियों से बना चोकर नेकलेस, मैचिंग स्टेटमेंट इयररिंग्स और रिंग स्टाइल किया है। पफी जूड़ा और लाइट मेकअप के साथ कंगना ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है।

तो ये बॉलीवुड डीवाज के ईद लुक्स, जिन्हें आप भी पार्टीज में रिक्रिएट कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।