समर में कुर्ते के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं यह फुटवियर

अगर आप समर में कुर्ते को पहन रही हैं, तो उसके साथ इन फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं।

how to choose footwears with kurta

गर्मी का मौसम होता है तो अक्सर महिलाएं केजुअल्स से लेकर ऑफिस व पार्टीज में कुर्ते पहनना बेहद पसंद करती हैं। दरअसल, कुर्ते बेहद ही कंफर्टेबल और वर्सेटाइल वियर है। जिसे आप चूड़ीदार से लेकर जींस तक के साथ बेहद आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। इतना ही नहीं, कुर्तों में आपको फैब्रिक से लेकर कलर व स्टाइल में भी कई ऑप्शन मिलेंगे।

हालांकि, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कुर्ते के साथ सिर्फ बॉटम वियर पर ही ध्यान देना काफी नहीं है। बल्कि जरूरी है कि आप अपने फुटवियर पर भी उतना ही फोकस करें। चूंकि, कुर्ता एक वर्सेटाइल आउटफिट है, इसलिए आप इसके साथ अपना ओवर ऑल कैसा कैरी करती हैं, उसी के अनुसार आपको फुटवियर भी सलेक्ट करना चाहिए।

कुर्ते के साथ हील्स से लेकर जूतियां तक पहन सकती हैं। बस जरूरत है कि आप इसकी पेयरिंग सही तरह से करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुर्ते के साथ कुछ बेहतरीन फुटवियर ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं-

पहनें जूतियां

jutiya with kurta

जब कुर्ते के साथ फुटवियर की बात होती है, तो जूतियां यकीनन एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। आप एथनिक लुक में या फिर इंडो-वेस्टर्न लुक में जूतियों को बेहद आसानी से कुर्ते के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मसलन, अगर आपने लॉन्ग कुर्ते के साथ चूड़ीदार पहना है, तो जूतियां आपके लुक को एन्हॉन्स करेंगी। वहीं, अगर आप कुर्ते के साथ जींस पहनती है। साथ ही, श्रग स्टाइल करती हैं, तो भी कॉलेज लुक में साथ में जूतियां पहनी जा सकती हैं।

पहनें हील्स

heels with kurta

हील्स आपके लुक को अधिक फेमिनिन व स्टाइलिश बनाती हैं। इसलिए अगर आप कुर्ते को किसी पार्टी में पहनने का मन बना रही हैं, तो अपने स्टाइल को एन्हान्स करने के लिए आप हील्स पर विचार करें। इस लुक में आप कुर्ते के साथ चूड़ीदार या फिर मैचिंग पैंट का ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकती हैं। अपने लुक को पारंपरिक टच देने के लिए आप चाहें तो कुर्ते के साथ चुनरी भी कैरी कर सकती हैं (हाई हील्स हैक्स)।

पहनें पम्पस

pumps with kurta

हील्स के अलावा पम्पस भी किसी पार्टी लुक में आपके स्टाइल को रॉकिंग बना सकते हैं। अगर आप कुर्ते में एथनिक लुक चाहती हैं तो कुर्ते के साथ मैचिंग बॉटम व चुनरी के साथ-साथ पम्पस भी पहने जा सकते हैं। इसमें आप लो हील्स पम्पस या फिर ओपन टो पम्पस आदि कई स्टाइल को अपनी पसंद व कंफर्ट के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। आजकल पम्पस कई स्टाइल में अवेलेबल हैं और हर किसी में आपका लुक अच्छा ही लगेगा।

इसे भी पढ़ें : इन आउटफिट्स के साथ पम्पस देते हैं क्लासी लुक, आप भी जानिए

पहनें बूट्स

boots with kurta

अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जो हमेशा ही अपने लुक को लेकर एक्सपेरिमेंटल रहती हैं, तो आप कुर्ते के साथ बूट्स को भी पहन सकती हैं। इस तरह आप एक इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, आप फ्रंट स्लिट प्रिंटेड लॉन्ग कुर्ते के साथ जींस को स्टाइल करें। वहीं, फुटवियर में बूट्स पहनकर अपने लुक को एक ट्विस्ट दें। चूंकि अभी गर्मी बहुत है, इसलिए इस स्टाइल को आप बदलते मौसम में ही कैरी करें। अन्यथा बूट्स के कारण आपके पैरों को परेशानी हो सकती है।

पहनें स्नीकर्स

अगर आपने कुर्ते को वेस्टर्न वियर लुक में कैरी करने का मन बनाया है तो आप कुर्ते के साथ जींस या मैचिंग कूलाट्स को पहन सकती हैं। वहीं, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप स्नीकर्स पहन सकती हैं। यह आपके स्टाइल को एक स्पोर्टी टच देता है। आउटिंग या हॉलिडे पर जाते समय इस लुक को आसानी से कैरी किया जा सकता है।

तो अब आप कुर्ते के साथ किस फुटवियर को पहनना अधिक पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP