बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन हाल ही में आर्या ड्रामा सीरिज में नजर आई थीं। जिसमें उनकी अदाकारी को एक बार फिर से काफी पसंद किया गया। इस ड्रामा सीरिज के लिए सुष्मिता को बेस्ट फीमेल एक्टर का फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड भी मिला। वैसे सुष्मिता सेन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल पर भी खासा ध्यान देती हैं। सुष्मिता सेन अक्सर डिफरेंट स्टाइल गॉगल्स पहनती हैं, जो उनके लुक को बेहद खास बनाते हैं। सुष्मिता के एसेसरीज वार्डरोब में राउंड गॉगल्स से लेकर ओवर साइज्ड गॉगल्स मौजूद हैं।
हर गॉगल में उनका एक डिफरेंट लुक देखने को मिलता है और इसका पता उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से चलता है। सुष्मिता के इंस्टा अंकाउट पर उनकी कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें वह गॉगल्स में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। ऐसे में अगर आप भी सुष्मिता सेन को पसंद करती हैं और उनकी तरह ब्यूटीफुल व स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उनकी तरह डिफरेंट स्टाइल गॉगल्स को कैरी करें-
डबल शेड राउंड गॉगल्स
इन गॉगल्स में सुष्मिता यकीनन बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। सुष्मिता ने इस लुक में डबल शेडेड बिग राउंड गॉगल्स को कैरी किया है। वहीं फेस पर उन्होंने बेस मेकअप के साथ पिंक लिप्स लुक रखा है।
राउंड गॉगल्स
अक्सर लड़कियां समझती हैं कि राउंड शेप्ड गॉगल्स काफी बोरिंग होते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। इस लुक में सुष्मिता सेन ने भी राउंड गॉगल्स पहने हैं, जिसका ब्लू फ्रेम इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है।
कैट आई ब्लैक गॉगल्स
सुष्मिता की तरह एक स्टाइलिश अवतार कैरी करने के लिए आप उनकी तरह ब्लैक कैट आई गॉगल्स को पहन सकती हैं। यह ब्लैक शेड्स उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं। वहीं इसके साथ सुष्मिता ने मैट लिप्स लुक रखा है।
पेंटागन बिग गॉगल्स
अगर आप गॉगल्स पहनकर एक डिफरेंट लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप सुष्मिता का यह लुक देखें। इस लुक में सुष्मिता ने पेंटागन साइज बिग डबल शेड गॉगल्स पहने हैं। यह गॉगल्स उन्हें बेहद ही ग्लैमरस लुक दे रहा है। ओपन हेयर और मैट पिंक लिप्स में सुष्मिता का लुक देखते ही बन रहा है।
ओवरसाइज्ड गॉगल्स
आजकल ओवरसाइज्ड गॉगल्स काफी चलन में हैं और अक्सर सुष्मिता भी बिग साइज गॉगल्स पहने हुए नजर आती है। इस तस्वीर में वह अपने पार्टनर रोहमन शॉल के साथ हैं और उन्होंने ओवरसाइज्ड गॉगल्स पहने हैं।
इसे भी पढ़ें:डेड नाइट पर पहनना है कुछ खास तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
ओवरसाइज्ड स्कवेयर गॉगल्स
अगर आपको ओवरसाइज्ड गॉगल्स पहनना काफी पसंद है तो ऐसे में आप डिफरेंट शेप्स क गॉगल्स को पहन सकती हैं। इस लुक में सुष्मिता ने स्कवेयर शेप ओवरसाइज्ड गॉगल्स कैरी किए हैं।
स्मॉल पिंक शेड कैट आई गॉगल्स
अगर आप बिग साइज गॉगल्स पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं तो सुष्मिता का यह लुक देखें। इस लुक में सुष्मिता ने कैट आई पिंक शेड गॉगल्स पहने हैं, जिसमें चेन भी है। बिग गॉगल्स की तरह इसमें भी सुष्मिता का लुक काफी अच्छा लग रहा है।
इसे भी पढ़ें:बेस्ट फ्रेंड या बहन की शादी है नजदीक, तो श्रद्धा कपूर से लें वेडिंग ड्रेस इंस्पिरेशन
स्टाइलिश स्कवेयर गॉगल्स
अगर आप रेग्युलर गॉगल्स कैरी नहीं करना चाहतीं तो ऐसे में आपको सुष्मिता का यह गॉगल्स लुक काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में सुष्मिता ने लाइट कलर स्कवेयर शेप गॉगल्स पहने हैं, जिसके गोल्डन शेड्स काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।
Recommended Video
अगर आपको यह लुक अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों