दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं लेकिन आपने अगर उनके लुक्स को गौर से देखा हो तो वो ज्यादातर चोटी वाला हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं। अगर आप भी ये सोचती हैं कि किस तरह की आउटफिट के साथ कैसी चोटी बनायी जाए तो आप बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश हीरोइन दीपिका पादुकोण से फैशन टिप्स ले सकती हैं।
अगर आप भी दीपिका पादुकोण की तरह साड़ी या कोई ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही हैं तो आप उसके साथ साइड फ्रेंच ब्रेड वाला हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इस तरह का हेयरस्टाइल आपको घरेलू टाइप लुक देता है और इस हेयरस्टाइल को कैरी करना भी काफी आासान होता है।
दीपिका पादुकोण की तरह अगर आप कूल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के टीशर्ट या केज्युल आउटफिट के साथ इस तरह की मैसी साइड ब्रेड हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इस तरह के हेयरस्टाइल हर लड़की के फेस पर जचते हैं।
पोनीटेल वाला हेयरस्टाइल सबसे आसानी से बनाया जा सकता है। इस हेयरस्टाइल को आप फटाफट सिर्फ 2 मिनट में बन जाता है और आप इसमें मॉर्डन भी दिखती हैं। तो आप इस तरह से दीपिका की तरह मॉर्डन लुक वाला हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं तो आप पोनीटेल बना सकती हैं।
इस तरह के हेयरस्टाइल को आप अगर और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं को आप पोनीटेल बनाने के बाद अपने बालों की एक लट को साइड से लेकर रबड़ बैंड पर रोल कर सकती हैं। इन दिनों से स्टाइल काफी पॉपुलर है। बस एक बार का ध्यान रखें कि ऐसे में आप बालों में पतला रबड़ बैंड ही लगाएं।
पदमावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के इस लुक की बात करें तो वो इसमें काफी एलीगेंट लग रही हैं। साइड की मांग निकालकर उन्होंने लो पोनीटेल वाला हेयरस्टाइल बनाया है जो उन्हें काफी सिंपल और एलीगेंट लुक दे रहा है। आप भी अगर किसी केज्युअल इवेंट पर किसी से मीटिंग करने वाली हैं तो आप इस तरह का हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
हर लड़की दीपिका पादकुोण की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती है। अगर आप भी बॉलीवुड हीरोइन्स के फैन हैं तो आपको ऐसे छोटे-छोटे फैशन टिप्स अपनी फेवरेट हीरोइन्स के लुक्स से लेते रहने चाहिए। इससे आप लेटेस्ट ट्रेंड और फैशन से जुड़ी रहेंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।