herzindagi
india couture week bollywood actress shilpa shetty main

इंडियन कूटुर वीक 2018 की मोस्ट ग्लैमरस बॉलीवुड स्टार कौन है?

हर साल की तरह इस साल भी इंडियन कूटुर वीक में बॉलीवुड एक्ट्रेस रैम्प पर नज़र आई लेकिन शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर खान, कंगना रनाउत जैसी हीरोइन में कौन लगी हॉट आइए देखते हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-30, 13:43 IST

हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में इंडियन कूटुर वीक में फैशन का मेला लगा। देश बड़े और जाने माने फैशन डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी, अंजू मोदी, रोहित बाल, अमित अग्रवाल जैसे कई बड़े डिज़ाइनर्स ने अपना कलेक्शन रैम्प पर शोकेज़ किया। इस साल ज्यादातर फैशन डिज़ाइनर्स की शोस्टॉपर कोई मॉडन नहीं बल्कि बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस हीरोइन रहीं। 

करीना कपूर खान से लेकर शिल्पा शेट्टी, कियारा अडवानी जैसी कई बड़ी हीरोइन्स ने रैम्प पर वॉक किया। हालांकि इस साल का फैशन वीक पिछले साल के मुकाबले कम स्टार स्टडिड था लेकिन फैशन डिज़ाइनर्स के कलेक्शन की बात करें तो वो जबरदस्त रहा। 

शिल्पा शेट्टी की फ्यूचरिस्टिक साड़ी 

india couture week shilpa shetty inside

शिल्पा शेट्टी ने फैशन डिज़ाइनर अमित अग्रवाल के लिए इंडियन कूटुक वीक में रैम्पवॉक किया। शिल्पा शेट्टी तो वैसे भी साड़ी क्वीन है। हर लेटेस्ट डिज़ाइन की साड़ी में आप सबसे पहले शिल्पा शेट्टी को ही देखते हैं। अगर ये कहा जाए कि शिल्पा शेट्टी साड़ियों को हर नए ट्रेंड की शुरुआत करती हैं और फिर वो फैशन में आता है तो गलत नहीं होगा। 

india couture week shilpa shetty amit aggarwal

इस फैशन वीक में भी शिल्पा शेट्टी ने जो साड़ी पहनकर रैम्प पर वॉक किया वो आज के ज़माने की साड़ी नहीं बल्कि फ्यूचरिस्टिक साड़ी थी। इस आउटफिट में क्रिस्टल लगे हुए थे जो फैशन डिज़ाइनर अमित अग्रवाल की इस बार की थीम भी थी। वैसे ये पहला मौका था जब उन्होंने अपना कलेक्शन इंडियन कूटुर वीक में शोकेज़ किया।

यामी गौतम ने लहंगे में किया रैम्प वॉक 

india couture week yami gautam reynu taandon fashion show

काबिल एक्ट्रेस यामी गौतम ने फैशन डिज़ाइनर रेनू टंडन के लिए रैम्प पर वॉक किया। रेनू टंडन ने इस साल फैशन शो मे अपने जिस कलेक्शन को शोकेज़ किया उसका नाम वन्स अपॉन ए ड्रीम था। कलेक्शन के नाम की तरह ही उनका शो भी था। यामी ने पेल गोल्ड कलर की लहंगा स्कर्ट पहनी थी जिस पर नियॉन पिंक  एंड व्हाइट कलर की एम्ब्रॉयडरी थी।

india couture week yami gautam renu tandon fashion show

इस लहंगे के साथ यामी ने जो ब्लाउज़ पहना था वो भी काफी खूबसूरत था जिस वजह से उनका ये लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा था। अगर हेयरस्टाइल की बात की जाए तो यामी के ये चिक क्रॉप हेयर डू इस लहंगा लुक को मॉर्डन लुक दे रहा था। फैशन शो के रैम्प पर जैसे ही यामी गौतम ने कदम रखा कैमरा की लाइट्स ऑफ ही नहीं हुआ। उन्होंने अपने इस लुक को स्टेटमेंट इयररिंग्स, स्टाइलिश कड़ा और कॉकटेल रिंग पहनकर कम्पलीट किया। 

कियारा आडवाणी ने मॉर्डन डे ब्राइड लुक में किया रैम्प वॉक 

india couture week kiaara advani fashion show lehenga

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवानी ने सीफॉम ग्रीन कलर का लहंगा चोली पहनकर रैम्प पर वॉक किया। ये कलेक्शन फैशन डिज़ाइनर श्यामल एंड भूमिका का था जिसके प्रेसेंट करने के लिए उन्होंने कियारा आडवानी को अपना शो स्टॉप चुना। मॉर्डन डे ब्राइड वाला उनका ये कलेक्शन इस साल फैशन वीक में सबको पसंद आया। 

shyamal bhumika kiara advani fashion show

फैशन डिज़ाइनर श्यामल एंड भूमिका की मॉर्डन ब्राइड बनी कियारा अडवानी के लुक की बात करें तो ये काफी एलीगेंट था। बीच की मांग निकालकर स्ट्रेट प्रेस्ड हेयरस्टाइल गले में चोकर स्टाइल नेकलेस के अलावा उन्होंने कानों और हाथों में और कोई ज्वेलरी पीस नहीं पहना था। उनका ये सिंपल एंड एलीगेंट लुक इस बार ऑडियन्स का दिल जीतने में कामयाब रहा।

 

इस साल फैशन शो की शुरुआत में पहले दिन रैम्प पर कंगना रनाउत और अदिति राव हैदरी नज़र आए थे। इंडिया कूटुर वीक के पहले दिन तरुण तहिलियानी ने अपना ब्राइडल कलेक्शन शोकेज़ किया था और उनकी शो स्टॉपर बनी थीं अदिति राव हैदरी। अदिति राव हैदरी ने फैशन शो में लहंगा पहनकर रैम्प वॉक किया था। अदिति राव ने जो लहंगा पहना था वो बेहद हल्का था क्योंकि इस साल तरुण तहिलियानी के कलेक्शन की थीम ही लाइट वेट ब्राइड लहंगा से इन्सपायर थी। 

करीना कपूर खान ने इस साल इंडिया कूटुर वीक में जो लहंगा पहनकर रैम्प पर वॉक किया था उसकी स्कर्ट का वजन ही लगभग 30 किलो था। गोल्डन कलर का लहंगे पहनें करीना कपूर जब रैम्प पर उतरी तो सबके सांसे थम गई, ना सिर्फ उनका लहंगा खूबसूरत था बल्कि ये उसकी चोली भी काफी ग्लैमरस थी। फैशन डिज़ाइनर फाल्गुनी एंड शेन पिकॉक के लहंगे में करीना कपूर खान का ये रैम्प वॉक सुपरहिट रहा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।