दिल्ली में चल रहे इंडियन कूटुर वीक के दूसरे दिन रैम्प पर करीना कपूर खान छायी रहीं। उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहनकर रैम्प पर वॉक किया था। करीना कपूर का ये ग्लैमरस लुक एक बार फिर उनके फैंस को क्रेज़ी कर गया। हॉट सेक्सी और ब्यूटीफुल करीना कपूर इस लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
Image Courteys: Yogen Shah
करीना कपूर का ये लहंगा एक लाइन शेप का था जिसका वजन ही सिर्फ 30 किलो का था। ये लहंगा मशहूर फैशन डिज़ाइनर फाल्गुनी और शेन पिकॉक ने डिज़ाइन किया था जिनके डिज़ाइन्स में फेदर ट्विस्ट सबसे ज्यादा पॉपुलर है। आपको ये भी बता दें कि इस बार फाल्गुनी और शेन ने इंडियन कूटुर वीक में डेब्यू किया था जो कि सुपरहिट रहा।
Image Courteys: Yogen Shah
करीना कपूर खान ने इस हैवी लहंगे के साथ फुल स्लीव्स का प्लगिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज़ पहना था जिसके साथ उन्होंने न्यूड ग्लिटरिंग दुपट्टा ओढ़ा था जिसके बॉर्डर पर फेदर आउटलाइन थी जो कि फाल्गुनी और शेन का सिग्नेचर स्टाइल है।
करीना कपूर खान ने इस वी़डियों में सभी ब्राइड्स को अपनी शादी पर गोल्डन कलर का लहंगा पहनने की सलाह तो दे ही रही हैं लेकिन इस 30 किलो के लहंगे को पहनने के बाद वो ये भी कह रही हैं कि उनकी कमर का क्या हाल है वो बता नहीं सकती।
गुड लुक्स, गुड लुक्स और मोर गुड लुक्स ... जी हां करीना कपूर खान ने अपनी रैम्प वॉक शुरु होने से पहले यही बताया कि वो सिर्फ इसी बात के बारे में सोच रही हैं।
Image Courteys: Yogen Shah
फैशन डिज़ाइनर फाल्गुनी और शेन पिकॉक के इस कलेक्शन का नाम 'अमोर दी जूनागढ़' था। डिज़ाइनर्स ने बताया कि उन्हें इस कलेक्शन को शोकेज़ करने के लिए जूनागढ़ के महलों से इन्सपीरेशन मिली है।
Read more: इंडियन कूटुर वीक में कंगना रनाउत और अदिति राव हैदरी का जलवा
Image Courteys: Yogen Shah
जूनागढ़ में पारसियन रानी ने उन्हें मेले पर न्यौता दिया था। वहां जाने के बाद उन्होंने वहां का मॉर्डन चिक फैशन तो देखा ही लेकिन वो उससे इस कदर इन्सपायर हुए कि उन्होंने इस साल दिल्ली में हुए इंडियन कूटुर वीक में अपने डेब्यू शो में इस कलेक्शन को ही शोकेज़ कर दिया।
मॉर्डन ब्राइड वाला डिज़ाइनर्स का ये कलेक्शन सुपरहिट रहा। इतना ही नहीं उन्हे लगता है कि उनका ये कलेक्शन इतना खूबसूरत है कि वो इसे पेरिस कूटुक वीक में भी शोकेज़ करना चाहेंगें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।