Blouse Sleeves For Fat Arms: नहीं दिखेगी आपकी बाजू मोटी, ट्राई करें ये ब्लाउज स्लीव्स

 साड़ी के साथ आप ब्लाउज स्टाइल करें तो इस बात का ध्यान रखें कि उसमें आपका ब्रेस्ट साइज और बाजू मोटी नजर न आए। इससे आपका लुक खराब लगने लगता है।

blouse sleeves hide arms fat

बदलते फैशन ट्रेंड के साथ लोगों का आउटफिट स्टाइल करने का तरीका बदलता नजर आ रहा है। आजकल लोग सिर्फ साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि जैकेट प्लाजो सेट के साथ ब्लाउज, लहंगा और स्कर्ट के साथ भी अलग-अलग डिजाइन के ब्लाउज को स्टाइल करने लगे हैं। हर कोई इसके लिए अपनी पसंद के डिजाइन के ब्लाउज में क्रिएट करता है। कई बार यह अच्छे लगते हैं। लेकिन कई बार यह अजीब लगते हैं। इसका कारण होता है सही नाप और डिजाइन। अगर आप बाजू मोटी है तो आपको कुछ ऐसे स्लीव्स के ब्लाउज में क्रिएट करना चाहिए, जिससे आपकी बाजू मोटी नजर न आए। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के स्लीव्स के डिजाइन को आप तैयार करा सकती हैं।

कोल्ड शोल्डर स्लीव्स ब्लाउज

cold shoulder blouse

जिन लड़कियों की बाजू मोटी होती हैं वो कोल्ड शोल्डर स्लीव्स वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इस तरीके की स्लीव्स में बाजू मोटी नजर नहीं आती है। साथ ही आपको ब्लाउज की स्लीव्स को कुछ नया डिजाइन देने का मौका मिल जाता है। इस तरह की स्लीव्स नेट फैब्रिक के ब्लाउज में छोड़कर हर में क्रिएट करा सकती हैं। आप चाहें तो इसके आसपास पाइपिन कराकर उसे और अच्छा बना सकती हैं। अगर आप इस तरह के स्लीव्स वाले ब्लाउज को टेलर से तैयार करवाती हैं तो आपकी फिटिंग अच्छी आती है।

बिशप स्लीव्स ब्लाउज (Bishop Sleeve Blouse)

bishop sleeve blouse

अगर आप बैलून स्लीव्स के ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं, तो आप इसकी जगह आप बिशपा स्लीव्स वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें जो स्लीव्स क्रिएट की जाती है उसमें कलाई से पहले स्लीव्स थोड़ी खुली-खुली होती है। इसके बाद कलाई पर पतली हो जाती है। इसलिए इसकी कलाई की तरफ कई सारे टेलर गोटा या हैवी वर्क वाले फैब्रिक का इस्तेमाल करते हैं। इस स्लीव्स के साथ आप ब्लाउज को डीप नेकलाइन वाला बना सकती हैं। इससे साड़ी लुक और भी अच्छा लगेगा। साथ ही आपकी बाजू मोटी नजर नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें: समर सीजन में ब्लाउज स्लीव्स के ये लेटेस्ट डिजाइन देंगे आपको ट्रेंडी लुक, इस तरह करें कैरी

बेल स्लीव्स ब्लाउज

bell sleeves

मोटी बाजू जब ब्लाउज पहनने के बाद अच्छी नहीं लगती तो हमारा मूड खराब हो जाता है। ऐसे में आप बेल स्लीव्स ब्लाउज में क्रिएट करें। इसमें जो स्लीव्स बनाई जाती है वो आगे से खुली-खुली होती है। इससे ब्लाउज और भी अच्छा लगता है। इसमें आप चाहें तो आगे की तरफ पाइपिन कराकर इसमें छोटे-छोटे स्टोन लगा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड नहीं मिलेंगे। इसे आपको कपड़ा लेकर तैयार करवाना होगा।

इस तरह की स्लीव्स मोटी बाजू पर अच्छी लगेंगी। साथ ही इससे आपके हाथ पतले नजर आएंगे। इसलिए आपको इन्हें क्रिएट करवाना चाहिए। इससे आपका ब्लाउज भी अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: ब्लाउज की ये डिजाइंस बदल देंगी आपकी सिंपल साड़ी का पूरा लुक

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP