तैयार होना हर महिला को पसंद होता है और इसके लिए वे सभी चीजें लेटेस्ट डिजाइन और वैरायटी की खरीदना पसंद करती हैं। बात अगर साड़ी की करें तो इसे स्टाइलिश बनाने के लिए ब्लाउज का सही और लेटेस्ट डिजाइन चुनना बेहद जरूरी होता है। वहीं सर्दियों के मौसम में ज्यादातर शादियां होती है और इसमें महिलाएं अक्सर साड़ी पहनना पसंद करती हैं।
खासकर सर्दियों के मौसम में महिलाएं अपने लुक को लेकर काफी कंफ्यूज नजर आती हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के लिए कुछ ऐसे डिजाइन जिन्हें कैरी कर आपका लुक दिखेगा स्टाइलिश और मॉडर्न।
हाफ बैलून स्लीव्स
देखने में इस तरह की स्लीव्स काफी स्टाइलिश नजर आती हैं। इस तरह की स्लीव्स आप प्रिंटेड साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही ऐसी स्लीव्स बनवाने के लिए आप शिफॉन के फैब्रिक का इस्तेमाल करें। साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बेल्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :रेखा का आइकोनिक साड़ी लुक आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट
फ्रिल स्लीव्स डिजाइन
ये एक डबल लेयर वाली फ्रिल डिजाइन है। ऐसा डिजाइन आप हर तरह की साड़ी के साथ बनवा सकती हैं। फ्रिल को बनाने के लिए आप नेट का इस्तेमाल करें और बॉर्डर को बनाने के लिए गोटा-पट्टी का इस्तेमाल करें। बता दें कि आपको ऐसा ब्लाउज रेडीमेड भी मिल जाएगा, जिसका दाम करीब 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक रहेगा। (नेट साड़ी डिजाइंस)
ऑफ-शोल्डर फुल स्लीव्स ब्लाउज
ऐसा डिजाइन खासकर कम उम्र की लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए आप ब्लाउज के फैब्रिक को प्रिंटेड में चुनें और इस तरह से स्वीटहार्ट या ट्यूब स्टाइल में ब्लाउज का डिजाइन बनवाएं। आप ऐसा ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप चोकर ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। (प्रिंटेड साड़ी डिजाइंस)
इसे भी पढ़ें :कांजीवरम सिल्क साड़ी ड्रेप करने का सही तरीका जानें
एम्ब्रॉयडरी डिजाइन स्लीव्स
एम्ब्रॉयडरी में आपको स्लीव्स के कई डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि ये डिजाइन एवरग्रीन रहता है। आप चाहे तो लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए फ्रिल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आप ऐसा ब्लाउज डिजाइन नेट की साड़ी से लेकर सिंपल साड़ी तक के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बालों में बन बनाएं और उसे सजाने के लिए ताजे गजरे का इस्तेमाल करें।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये ब्लाउज के लिए स्लीव्स डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों