बेल स्लीव्स में स्टनिंग दिखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अगर आप अपने आउटफिट में स्टनिंग दिखना चाहती हैं तो ऐसे में बेल स्लीव्स को स्टाइल कर सकती हैं। बेल स्लीव्स को स्टाइल करते हुए कुछ टिप्स आपके काम आएंगे। 

 

styling tips for bell sleeves

स्टाइलिश दिखने के लिए अक्सर हम सभी डिजाइनर आउटफिट पहनते हैं या फिर अपने कपड़ों पर हजारों खर्च करते हैं। लेकिन वास्तव में अगर आप अपने आउटफिट को थोड़ा स्मार्टली स्टिच करवाते हैं तो इससे आपका पूरा लुक निखर जाता है। मसलन, अगर आप सूट या साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे में आप कुर्ती या ब्लाउज में बेल स्लीव्स डिजाइन करवा सकती हैं। सिर्फ आपके स्लीव्स का स्टाइल ही आपको स्टनिंग दिखाने में मदद करेगा।

चूंकि, बेल स्लीव्स डिजाइन नार्मल स्लीव्स से काफी अलग होता है, इसलिए जब आप इसे डिजाइन करवाती हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखना होता है। इन टिप्स को फॉलो करके आपका ओवर ऑल लुक काफी अच्छा लगता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको बेल स्लीव्स डिजाइन करवाते समय ध्यान में रखना चाहिए-

लेंथ पर दें ध्यान

bell sleeves

जब आप बेल स्लीव्स पहन रही हैं तो आपको उसकी लेंथ पर भी ध्यान देना चाहिए। आप अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए लेंथ को सलेक्ट करें। मसलन, अगर आपकी हाइट कम है तो अपने लुक को बैलेंस करने के लिए आप शॉर्ट स्लीव्स को चुनें। वहीं, अगर आप स्लिम हैं और आपकी हाइट लंबी हैं तो आप थ्री फोर्थ लेंथ की बेल स्लीव्स भी डिजाइन करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:बॉर्डर वाली प्लेन साड़ियां आपके लुक के लिए हैं परफेक्ट

ओकेजन का रखें ध्यान

bell sleeves styling

बेल स्लीव्स को यूं तो किसी भी ओकेजन पर पहना जा सकता है, लेकिन जब आप उसे स्टाइल कर रही हैं तो आपको ओकेजन का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए। मसलन, कैज़ुअल आउटिंग के लिए, जींस या शॉर्ट्स के साथ फ्लोई बेल स्लीव्स टॉप एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, वहीं किसी फॉर्मल ओकेजन के लिए आप बेल स्लीव्स के साथ स्ट्रक्चर्ड टॉप पहन सकती हैं।

हो जाएं एक्सपेरिमेंटल

bell sleeves styling tips

भले ही आपने बेल स्लीव्स को स्टाइल करने का मन बनाया है, लेकिन फिर भी आप इसमें कई स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। मसलन, फ्लोइंग से लेकर बोहेमियन या फिर नेट बेल स्लीव्स लुक आप स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह आप स्लीव्स में एक्सपेरिमेंटल होकर आप अपने लुक को भी खास बना सकती हैं।

क्रिएट करें वेस्टर्न लुक

आमतौर पर, यह माना जाता है कि बेल स्लीव्स एथनिक वियर के साथ ही अच्छा लगता है। लेकिन इसकी मदद से आप वेस्टर्न लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, बेल स्लीव्स टॉप को स्किनी जींस और एंकल बूट्स के साथ पेयर करें। इसी तरह, बेल स्लीव्स टॉप के साथ हाई-वेस्ट पैंट या स्कर्ट को भी स्टाइल किया जा सकता है। हालांकि, स्लीव्स लुक को बैलेंस करने के लिए ए-लाइन स्कर्ट चुनें।

इसे भी पढ़ें:Style DIY: दुप्पटे से बनाएं टॉप से लेकर स्कर्ट, जानें तरीका

सोच-समझकर पहनें एक्सेसरीज़

styling tips

जब आप बेल स्लीव्स को स्टाइल कर रही हैं तो आपको एक्सेसरीज को भी सोच-समझकर कैरी करना चाहिए। हमेशा ध्यान रखें कि बेल स्लीव्स स्टाइल करते समय एक्सेसरीज़ को मिनिमल ही रखें। आप स्टेटमेंट नेकलेस या इयररिंग्स पहनने से बचें। इससे आपका बेल स्लीव्स लुक गड़बड़ा सकता है।

तो अब आप भी बेल स्लीव्स स्टाइल करते हुए इन छोटे-छोेटे टिप्स को फॉलो करें और अपने लुक को खास बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP