अपने ब्लाउज को सुंदर बनाने के लिए लगाएं ये ट्रेंडी लटकन डिजाइन

जब भी हम साड़ी स्टाइल करते हैं तो इसके साथ डिफ्रेंट स्टाइल के ब्लाउज डिजाइन भी ट्राई करते हैं।

Latkan designs blouse style

लड़कियां अक्सर अपने आउटफिट के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसी होती हैं जो सिंपल तरीके से अपने लुक को क्रिएट करती हैं। खासकर ब्लाउज के साथ कुछ खास एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं करती। लेकिन अगर आपको फैशन ट्रेंड को फॉलो करना है तो इसके लिए आपको ब्लाउज डिजाइन को अपग्रेड करना पड़ेगा। इस बार आपके ब्लाउज लुक को अच्छा नेकलाइन नहीं बल्कि उनमें लगी लटकन बनाएगी। इससे आपका ब्लाउज का बैक डिजाइन और अच्छा लगेगा। चलिए जानते हैं कैसी लटकन आप अपने ब्लाउज में लगा सकती हैं।

कंगन स्टाइल लटकन

Kangan style latkan

अगर आप एक ही तरीके की लटकन से बोर हो गई हैं तो इस बार इसमें कुछ यूनिक ट्राई करने के लिए कंगन को लटकन में लगा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको लटकन की डोरी तैयार करनी है। इसके बाद इसमें लगी कपड़े की लटकन से कंगन को सिलकर सेट कर लें। इसी तरीके की लटकन डिजाइन को नीचे वाले हिस्से पर भी क्रिएट करें। इस तरीके से आपकी लटकन एक यूनिक तरीके से रेडी हो जाएगी। इसे आप साड़ी के ब्लाउज में भी ट्राई कर सकती हैं और लहंगे के ब्लाउज पर भी इसे लगवा सकती हैं।

फ्रिल स्टाइल लटकन

Frill style latkan

कई बार ऐस होता है कि हमें समझ नहीं आता की ब्लाउज डिजाइन (पार्टी के लिए ब्लाउज डिजाइन) के साथ किस तरीके की लटकन लगाएं, ताकि वो अच्छी भी लगे और ब्लाउज को यूनिक लुक दे। ऐसे में आप फ्रिल स्टाइल लटकन अपने ब्लाउज में लगवा सकती हैं। ये काफी अच्छी लगती हैं साथ ही डिफरेंट लुक देती हैं। ऐसी लटकन के लिए सबसे पहले आपको डोरी बनानी है। इसके बाद एक कपड़े के हिस्से को लेना है और थोड़े-थोड़े हिस्से में फ्रिल बनाकर उसे सूई की मदद से स्टिच कर लेना है। ऐसा ही आपको दूसरी डोरी के साथ भी करना है। इसके बाद इसे ब्लाउज के साथ स्टिच कर देना है। इस तरीके से आपके ब्लाउज में फ्रिल लटकन लग जाएगी।

इसे भी पढ़ें: आपके लुक को आकर्षक बना देंगे मिरर वाली लटकन के ये डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

कोन स्टाइल लटकन

Cone style latkan

जब भी हम अपने लिए ब्लाउज सिलवाने जाते हैं तो इसमें लटकन जरूर लगाते हैं। लेकिन कई बार ये चीज समझ नहीं आती है कैसा डिजाइन बनाएं जो अच्छा भी लगे और ब्लाउज को सुंदर बनाए। ऐसे में आप कोन डिजाइन को अपने ब्लाउज की लटकन (सिंपल ब्लाउज लटकन डिजाइन) के लिए क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो इसे लेयर टू लेयर में बनवा सकती हैं। इस तरीके की लटकन में आप चाहे तो नीचे की तरफ कपड़े से बनाए गए छोटे-छोटे गोल लट्टू जैसे डिजाइन भी लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज के डिजाइन को ऐसे करें अपडेट

इस तरीके से आप अपने ब्लाउज स्टाइल में कुछ यूनिक चीज एड करके उसे खूबसूरत बना सकती हैं और डिजाइन को कंप्लीट कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP