Green Saree: हरे रंग की साड़ी के साथ में बेस्ट लगेंगे ब्लाउज के ये कलर्स

लुक को खास बनाने के लिए लेटेस्ट फैशन को फॉलो करना ही नहीं, बल्कि सही तरीके से स्टाइलिंग करना भी उतना ही जरूरी होता है।

 
green saree blouse

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसे आकर्षक लुक देने के लिए आपको स्टाइलिंग का खास ख्याल रखना चाहिए। वहीं ग्रीन कलर तो लगभग सभी स्किन टोन पर खूबसूरत नजर आता है। इस कलर को पहनना शुभ भी माना जाता है।

किसी भी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए सही ब्लाउज के डिजाइन के साथ-साथ कलर कंट्रास्ट का भी खासतौर से ख्याल रखना जरूरी होता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग की साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के कुछ खास कलर्स ताकि आपका साड़ी लुक नजर आए सबसे स्टाइलिश।

पिंक कलर ब्लाउज

pink colour blouse

ग्रीन कलर में डार्क से लेकर लाइट कलर्स के साथ में पिंक यानी गुलाबी रंग के ब्लाउज बेस्ट लुक देने में मदद करेंगे। पिंक में आप पेस्टल से लेकर डीप रोज कलर तक को अलग-अलग ग्रीन साड़ी के साथ में पहन सकते हैं। स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ब्लाउज की स्लीव्स में गोल्डन कलर की लेस भी लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Blouse Fashion: ब्लैक कलर की साड़ी के साथ खूब जचेंगे ब्लाउज के ये कलर्स, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल

गोल्डन कलर ब्लाउज

golden colour blouse ()

गोल्डन कलर लगभग सभी रंग की साड़ियों के साथ में आसानी से मैच कर जाता है। इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन देखने में काफी फैंसी और रॉयल लुक देने में मदद करते हैं। ज्यादातर इसे सिल्क की साड़ियों के साथ में पहनना पसंद किया जाता है।

रेड कलर ब्लाउज

red blouse

रेड फैमिली के कई कलर्स जैसे मैरून, डीप रेड, ब्लड रेड जैसे कई शेड्स हरे रंग की साड़ियों के साथ में बेस्ट लुक देने में मदद करेंगे। इस तरह के कलर्स ज्यादातर सुहागनें या नई-नवेली दुल्हनें पहनना पसंद करती हैं। इस तरह में आप सिंपल कॉटन के ब्लाउज को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:साड़ी के साथ ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक

ब्लैक कलर ब्लाउज

black blouse ()

साड़ी को मॉडर्न लुक देना चाहती हैं या लास्ट मिनट में साड़ी पहन रही हैं और मैचिंग ब्लाउज नहीं है तो ब्लैक कलर बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। सिंपल ब्लाउज की जगह पर आप चाहे तो किसी क्रॉप टॉप को भी ब्लाउज की तरह पहन सकती हैं।

अगर आपको ग्रीन साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit: flipkart, rjfashion, rawaazfashion

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP