herzindagi
lipstick do not suits

ब्लैक कलर आउटफिट के साथ इन लिपस्टिक शेड को न करें ट्राई

ब्लैक कलर आउटफिट पहनना पसंद है लेकिन इसके साथ मेकअप करने से पहले आपको इन बातों को जानना जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2024-02-14, 16:55 IST

Lipstick Shades: ब्लैक कलर के आउटफिट पहनना हर किसी को पसंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सबका फेवरेट कलर होता है। ये क्लासी और एलीगेंट लगता है। हालांकि, जब ब्लैक कलर के आउटफिट वियर करते हैं तो इसके साथ अलग-अलग मेकअप लुक को क्रिएट करते हैं, लेकिन इसमें सबसे अहम होती है लिपस्टिक इसमें भी कई सारे कलर ऐसे होते हैं, जो ब्लैक कलर के साथ ज्यादा अच्छे नहीं लगते हैं। चलिए आपको आर्टिकल में बताते हैं कि किस तरह की लिपस्टिक आपको अप्लाई नहीं करनी चाहिए।

न्यूड लिपस्टिक शेड (Lipstick Shades For Black Outfits)

ब्लैक कलर आउटफिट के साथ आपको कभी भी न्यूड लिपस्टिक शेड कभी ट्राई नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके होंठ काफी फीके नजर आएंगे, साथ ही आपके लुक के साथ वो अच्छी भी नहीं लगेगी। इसकी जगह पर आप ब्राइट रेड कलर को लिप्स पर अप्लाई कर सकती हैं। 

मरून शेड को न करें ट्राई (Maroon Shade Lipstick)

Maroon lipstick

अगर आप ब्लैक कलर की ड्रेक को वियर कर रही हैं और डार्क शेड ट्राई करना चाहती हैं तो इसमें मरून शेड को कभी एड न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये शेड ड्रेस के साथ अच्छा नहीं लगेगा। इससे हो सकता है आपके लिप्स काले नजर आए। इसलिए आपको इसे नहीं लगाना चाहिए। इसकी जगह पर इसी की फैमिली के और कलर को ट्राई कर सकती है, जैसे - ब्राउन मरून कलर, ब्राइट रेड लिपस्टिक। (लिपस्टिक शेड)

इसे भी पढ़ें: Ombre Lips: ऑम्ब्रे लिप्स पाने के लिए लिपस्टिक के इन शेड्स को करें मिक्स

ब्राइट पिंक लिपस्टिक (Bright Pink Lipstick)

Bright pink lipstick

अगर आपको पिंक कलर लगाना पसंद है लेकिन आप इसे ब्लैक कलर आउटफिट के साथ लगाने के बारे में सोच रही हैं तो ब्राइट पिंक कलर को बिल्कुल भी चूज न करें। इससे आपके होंठ और ज्यादा खराब लगेंगे, साथ ही यह कलर आपके मेकअप और ड्रेस के साथ भी मैच नहीं करेगा। इसकी जगह पर आप लाइट पिंक कलर को लगा सकती हैं। वरना रेड कलर को भी ट्राई कर सकती हैं। (न्यूड कलर लिपस्टिक)

इन लिपस्टिक शेड को आप ब्लैक कलर आउटफिट के साथ न करें ट्राई, इससे आपके होंठ खराब नजर आएंगे। इसकी जगह पर आप रेड, वाइन शेड या फिर कॉफी ब्राउन कलर को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका मेकअप भी अच्छा लगेगा, साथ ही एक अलग सा ग्लो आपके चेहरे पर नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: ऑम्ब्रे लिप्स देखने में लगते हैं बेहद गॉर्जियस, जानें इसे करने का तरीका

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें- 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

ब्लैक कलर आउटफिट के साथ इन लिपस्टिक शेड को न करें ट्राई | which colour lipstick do not suits with black outfit | Herzindagi