Toe Ring Designs: नई बहू के पैरों में खूब जचेंगी बिछिया के ये डिजाइंस

नई बहू के पैरों की शोभा बढ़ाएंगी बिछिया की ये लेटेस्ट डिजाइंस। इनके बारे में जानने और इनकी तस्‍वीर देखने के लिए लेख पर क्लिक करें। 

bichhiya aka toe ring set designs for new bride pic

दुल्हन के श्रृंगार में सिर से लेकर पांव तक ढेरों गहने लग जाते हैं। अधिकांश लोगों का ध्‍यान केवल उन गहनों पर जाता है जो आसानी दिख जाते हैं, मगर पैरों में पहने जाने वाली बिछिया का भी बहुत महत्व है। महत्व के साथ-साथ अब यह फैशन का भी हिस्सा बन चुकी है। इसलिए बाजार में आपको एक से बढ़कर एक बिछिया की डिजाइंस नजर जा जाएंगी। खासतौर पर यदि आपकी अभी-अभी शादी हुई है, तो आपको बदल-बदल कर गहने पहनने का शौक भी होगा। ऐसे में आप भी यदि अपने पास बिछिया का कलेक्‍शन रखना चाहती हैं, तो आज हम आपको बिछिया की एक से बढ़कर एक डिजाइंस दिखाएंगे। इन डिजाइंस में से यदि आपको कोई पसंद आए तो आप भी उससे मिलती-जुलती डिजाइंस को बाजार में तलाश सकती हैं।

bridal toe ring designs pics

मल्टी कलर स्टोन बिछिया डिजाइन

आजकल बाजार में जंक ज्वेलरी की ढेरों डिजाइंस और पैटर्न दिख जाएंगे, प्‍योर सिल्वर में भी आपको जंक स्‍टाइल ज्‍वेलरी देखने को मिल जाएगी। जंक ज्‍वेलरी में आपको टो रिंग भी मिल जाएगी। इस तरह की टो रिग में आपको मल्टी कलर स्‍टोन वर्क मिल जाएगा, जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप इस तरह की बि‍छिया को किसी भी वेस्‍टर्न स्‍टाइल के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको इसमें हैवी और लाइट दोनों ही वेट की बिछिया डिजाइंस देखने को मिलेंगी। आपको इसमें पायल के साथ अटैच्ड बिछिया भी मिल जाएंगी और चारों उंगलियों और अंगूठे के लिए स्टाइलिश बिछिया सेट मिल जाएंगे। इस तरह के सेट में आपको चेन स्टाइल में भी बिछिया सेट मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- बिछिया के ये डिजाइंस चौड़े पैरों के लिए हैं बेहद खास

bridal toe ring designs

वेस्टर्न स्टाइल टो-रिंग डिजाइन

आपको सुनकर शायद अजीब लग रहा होगा मगर अब वेस्टर्न लुक एंड फील वाली टो-रिंग भी बाजार में आ रही हैं। इसमें आपको इंग्लिश डिजाइंस देखने को मिलेंगी। यह ट्रेडिशनल बिछिया से बहुत ही अलग नजर आती हैं और बहुत ज्‍यादा लाइट वेट होती हैं। बहुत सारी महिलाओं को बिछिया पहनने में हिचकिचाहट होती है क्‍योंकि जूते के अंदर जब वह बिछिया पहनती हैं, तो वह उन्‍हें चुभती हैं और असहज महसूस कराती हैं। मगर वेस्‍टर्न स्‍टाइल वाली ये बिछिया डिजाइंस आपको बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल नजर आएंगी। आपको बाजार में इस तरह की बिछिया डिजाइंस में एक नहीं बल्कि ढेरों पैटर्न और स्टाइल देखने को मिल जाएंगी। आपको यह सिल्वर में भी मिल जाएगी।

silver toe ring designs

अनकट डायमंड टो-रिंग डिजाइन

अनकट डयमंड ज्‍वेलरी काफी समय से ट्रेंड में है। पहले तो केवल नेकलेस सेट में ही इस तरह की डिजाइंस देखने को मिलती थीं, मगर अब आपको टो-रिंग में भी अनकट डायमंड लुक मिल जाएगा। इतना ही नहीं, आपको इसमें कलरफुल अनकट डायमंड वाली टो-रिंग भी मिल जाएगी। आप इसे किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको हैवी और लाइट दोनों तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी। आप 2 फिंगर टो-रिंग सेट भी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप एक फिंगर में हैवी और एक में लाइट वेट और डिजाइन की बिछिया पहनें।

stylish bichhiya pics

चेन टो-रिंग डिजाइन

अगर पैरों में स्‍टाइलिश और बिना तड़क भड़क वाली बिछिया पहनना चाहती हैं, तो आपको एक बार ऊपर तस्‍वीर में दिखाई गई बिछिया डिजाइन पर गौर फरमाना चाहिए। यह चेन स्‍टाइल वाली बिछिया आजकल युवतियों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है और इसकी सबसे खास बात तो यह है कि इन्‍हें पहन का आप बहुत ही सहज महसूस करेंगे। यूं कह लें कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपने पैरों में बिछिया पहनी हुई हैं। इसमें आपको एक नहीं अनेक डिजाइन मिल जाएंगे। आपको यह बिछिया सिल्‍वर में भी मिल जाएंगी।

light weight toe ring designs

पर्ल टो-रिंग डिजाइंस

पर्ल का फैशन सदियों से हिट रहा है। आपको बिछिया में भी पर्ल टो-रिंग मिल जाएगी। इसमें आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन मिलेगी। पर्ल आपको रॉयल लुक देता है। अगर आप पर्ल ज्वेलरी सेट पहन रही हैं और उसकी मैचिंग की टो-रिंग भी पहनना चाहती हैं, तो किसी अच्छी ज्‍वेलरी शॉप में आपको मोती डिजाइन वाली बिछिया की एक नहीं अनेक डिजाइंस मिल जाएंगी। आप इस तरह की टो-रिंग को किसी भी एथनिक लुक वाले आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP