बिछिया के ये डिजाइंस चौड़े पैरों के लिए हैं बेहद खास

पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए आपको इनके आकार के हिसाब डिजाइन को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट डिजाइन को चुनें।

 
latest toe ring designs for broad foot

लगभग हर सुहागन पैरों में बिछिया पहनना पसंद करती हैं और इसके वहीं बदलते दौर में आपको बिछिया के कई डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए आपको इनके आकार को ध्यान में रखकर और लेटेस्ट फैशन के पैटर्न वाले डिजाइन को ही चुनना चाहिए।

खासकर चौड़े पैरों के लिए बिछिया के डिजाइन चुनना कई बार मुश्किल हो जाता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बिछिया के कुछ ऐसे डिजाइंस जो खास चौड़े पैरों के लिए बेहद खास हैं और बताएंगे इनसे जुड़ी कुछ खास टिप्स।

मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक को बरकरार रखना चाहती हैं तो इस तरीके के फ्लावर के शेप वाले बिछिया को पैरों में पहन सकती हैं। इस तरह का डिजाइन लगभग हर तरह के आकार के पैरों की खूबसूरती को दोगुना करने में मदद करता है। इस तरीके में आपको पत्ती के डिजाइन में भी बिछिया देखने को मिल जाएगी।

घुंघरू डिजाइन बिछिया

ghunghroo design

मार्केट में कई वैरायटी में बिछिया देखने को मिल जाएंगी जिसमें घुंघरू डिजाइन के अंदर आपको अपने पैरों के लिए कई सारे डिजाइन देखने को मिलेंगे। वहीं इन्हें न्यू लुक देने के लिए आप इस तरह से एक नहीं बल्कि 2 से 3 उंगलियों वाले बिछिया को खरीद सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो अपने हिसाब से इसे कस्टमाइज करवाकर पहन सकती हैं।

फ्लावर डिजाइन बिछिया

flower design bichiya

मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक को बरकरार रखना चाहती हैं तो इस तरीके के फ्लावर के शेप वाले बिछिया को पैरों में पहन सकती हैं। इस तरह का डिजाइन लगभग हर तरह के आकार के पैरों की खूबसूरती को दोगुना करने में मदद करता है। इस तरीके में आपको पत्ती के डिजाइन में भी बिछिया देखने को मिल जाएगी।

स्टोन डिजाइन बिछिया

stone bichiya

अगर आप फैंसी डिजाइन के बिछिया को पैरों में पहनना चाहती हैं तो स्टोन वाले इस खूबसूरत डिजाइन के बिछिया पहन सकती हैं। इसमें आपको अपनी पसंद के अनुसार कई सारे अन्य कलर के भी नग में बिछिया खरीदने को आसानी से मिल जाएंगे। ज्यादातर इसमें मैरून और ग्रीन को पसंद किया जाता है।

अगर आपको चौड़े पैरों के लिए बिछिया के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP