दिल्ली के इन बाजारों से सस्ते दाम पर खरीदें जंक ज्वेलरी

दिल्ली के कई बाजार ऐसे हैं जहां से आप सस्ते दाम में अच्छी जंक ज्वेलरी खरीद सकती हैं।

best junk jewellery in delhi market

शॉपिंग करना हर किसी को पसंद होता है। खासकर लड़कियों को वो बिना फेस्टिव या शादी सीजन के भी शॉपिंग कर लेती हैं। उन्हें मार्केट से हर सामान खरीदने में मजा आता है। कई बार ऐसा होता है कि वो खरीदने कुछ और जाती हैं। उसकी जगह पर और भी ढेर सारे सामान ले आती हैं। लेकिन उन सामानों में सबसे ज्यादा होती हैं ज्वेलरी। ऐसे में अगर आप जंक ज्वेलरी का शौक रखती हैं तो इसके लिए दिल्ली की यहां बताई गई मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर आपको लेटेस्ट डिजाइन की जंक ज्वेलरी मिल जाएगी। जिसे वियर करके आप फैशन ट्रेंड में कुछ नया एड कर सकती हैं।

जनपथ मार्केट (Tips For Jewellery Shopping)

Junk Jewellery shoping market

दिल्ली की सबसे फेमस मार्कट में से एक है दिल्ली की जनपथ मार्केट। इसमें आपको कम दाम में अच्छे डिजाइन वाली जंक ज्वेलरी मिल जाएगी। जिसे आप किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इसी वजह से इस मार्केट को घूमने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं और अपने लिए फैशन ट्रेंड के हिसाब से सामान खरीदकर जाते हैं। आप चाहे तो यहां से जंक ज्वेलरी सेट खरीद सकती हैं जिसे आप साड़ी या सूट के साथ वियर कर सकती हैं वरना आपको यहां पर इयररिंग्स के भी बहुत अच्छे डिजाइन मिल जाएंगे। इसके अलावा पायल, बिछिया और रिंग के डिजाइन भी देखने को मिलेंगे। यहां पर इनकी शुरूआत 100 रुपये से होती है और 500 रुपये तक जाती है।

HZ Tips: ये मार्केट रविवार को आधी खुलती है और कुछ दुकानें बंद रहती है।

करोल बाग मार्केट से खरीदें जंक ज्वेलरी

Jewellery shoppin guide

अगर आप वेस्ट दिल्ली की तरफ ट्रेवल कर रही हैं तो वहां की करोल बाग मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं। इस मार्केट (शॉपिंग करने के लिए टिप्स) में आपको अच्छी जंक ज्वेलरी मिलती है। कहने में तो ये एक्सपेंसिव मार्केट हैं लेकिन फड पर बैठे लोगों के पास आप सस्त दाम में अच्छी ज्वेलरी खरीद सकती हैं, जिसकी शुरूआत 100 से होकर 250 तक जाती है। इनके पास आपको सेट, इयररिंग्स, बैंग्लस और रिंग मिल जाएगी।

HZ Tips: वेस्ट दिल्ली की ये मार्केट सोमवार को बंद रहती है।

इसे भी पढ़ें: शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

कमला नगर मार्केट से खरीदें जंक ज्वेलरी

Shopping market in delhi

डीयू कॉलेज के पास होने की वजह से इस मार्केट में आपको यंग्सटर्स की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिलेंगी। ज्यादातर लड़कियां इस मार्केट से ज्वेलरी खरीदने (ऑनलाइन शॉपिंग करने के टिप्स) ही आती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मार्केट में जंक ज्वेलरी की काफी अच्छी कलेक्शन मिल जाती है। इसमें आपको दुकानों पर भी ये ज्वेलरी देखने को मिल जाएगी। वरना पटरी पर बैठे लोग भी इसे बेचते हुए नजर आ जाएगे। यहां से आप 100 से लेकर 500 रुपये में अच्छी जंक ज्वेलरी ले सकती हैं और आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: शॉपिंग पर जाते समय अपने साथ ना ले जाएं ये चीजें

HZ Tips: दिल्ली की कमला नगर मार्केट सोमवार को बंद रहती है।

इसके अलावा आप इस मार्केट से अन्य सामान भी खरीद सकती हैं यहां हर सीजन के हिसाब से फैशन ट्रेंड के कपड़े, ज्वेलरी वैगरह सामान भी आते हैं। जिन्हें वियर करके आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP