एक्ट्रेस कृति सेनन को भला कौन नहीं जानता है। कृति को आप एक सेल्फ मेड स्टार कह सकती हैं। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के चलते आज कृति बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं। एक्टिंग के साथ-साथ कृति का फैशन सेंस भी बी-टाउन में उन्हें खास बनाता है, वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल कृति दोनों में ही बेहद खूबसूरत लगती हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर आप बड़ी आसानी से यह अंदाजा लगा सकती हैं कि उन्हें साड़ियों का कितना शौक है।
कृति के पास खूबसूरत साड़ियों का बेस्ट कलेक्शन है, लोग उनके लुक्स को फॉलो करना बेहद पसंद करते हैं। खासकर स्लिम और टॉल लड़कियों के लिए कृति के लुक्स को फॉलो करना सबसे बेस्ट आइडिया हो सकता है। अगर कृति आपकी फेवरेट एक्ट्रेस में से एक हैं या आपका बॉडी टाइप उनसे से मिलता जुलता है, ऐसे आप कृति के इन साड़ी लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं कृति सेनन के इन बेस्ट साड़ी लुक्स पर-
रेड साड़ी-
रेड साड़ी हर महिला की पहली पसंद होती है। पार्टी हो या घर का कोई खास ओकेजन रेड कलर की साड़ी हर मौके पर परफेक्ट फिट बैठती हैं, ऐसे में आप कृति सेननके इस रेड साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में कृति ने रेड कलर की साड़ी को स्टाइल किया है, जिसे फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है। इस साड़ी में सिल्वर कलर की बारीक एम्ब्रॉयडरी देखने को मिलती है, इसके अलावा साड़ी का फ्रिन्ज पल्लू इसे और भी खास बनाता है। साड़ी के साथ कृति ने हैवी वर्क वाली चोली कैरी की है, जिनमें काफी खूबसूरत कढ़ाई वर्क देखने को मिलता है। इस लुक में कृति ने कानों में रेड कलर की चांद बाली स्टाइल की है, वहीं हाथ में उन्होंने मोटा सा गोल्ड कलर का कंगन पहने हैं। हेयर स्टाइल की बात करें को कृति ने बीच की मांग निकालकर जूड़ा बनाया है, वहीं माथे पर सिंपल रेड कलर की बिंदी के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है।
टिप्स-
- कृति का यह साड़ी लुक वेडिंग जैसे मौकों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
- आजकल हॉल्टर नेक ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं, ऐसे में आप अपनी के ब्लाउज डिजाइन के लिए हॉल्टर नेक डिजाइन चुन सकती हैं।
गोल्डन ब्राउन साड़ी-
गोल्डन कलर की साड़ियां हैवी लुक क्रिएट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन होती हैं। ऐसे में आप कृति की गोल्डन ब्राउन कलर साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि कृति की यह साड़ी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है, जिसमें खूबसूरत जरी वर्क देखने को मिलता है। साड़ी के साथ कृति ने गोल्डन कलर के स्लीवलेस ब्लाउज को स्टाइल किया है। ज्वेलरी की बात करें तो कृति ने कानों में स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने हैं, जो काफी हैवी और स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। कृति ने इस लुक को सिंपल सी पोनी और लाइट मेकअप के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है।
टिप्स-
- गोल्डन कलर की साड़ी के साथ आप चाहें तो ब्लैक कलर का ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं, यह कॉम्बिनेशन देखने में काफी अच्छा लगता है।
- इस साड़ी लुक के साथ आप मैचिंग हाई हील्स भी कैरी कर सकती हैं।
ब्लैक साड़ी-
ब्लैक कलर की साड़ियां एवरग्रीन साड़ियों में से एक होती हैं। ऐसे में अगर आप ब्लैक साड़ी पहनने का मन बना रही हैं, तो आप कृति के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। इस लुक में कृति ने ब्लैक कलर की बेहद लाइट साड़ी पहनी है, जिसमें सितारों की कढ़ाई की गई है। साड़ी के साथ कृति ने मैचिंग बैकलेस ब्लाउज स्टाइल किया है। ज्वेलरी की बात करें तो कृति ने ब्लैक मेटल के इयररिंग्स को स्टाइल किया है, वहीं इस लुक के साथ कृति ने बेहद लाइट मेकअप कैरी किया है।
टिप्स-
- ब्लैक कलर की साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरीज बेहद खूबसूरत लगती हैं।
- ब्लैक आउटफिट्स के साथ डार्क रेड लिपस्टिक काफी बोल्ड लगती है, ऐसे में ब्लैक कलर की साड़ी के साथ ब्लैक कलर की लिपस्टिक भी अप्लाई कर सकती हैं।
रफल साड़ी-
आजकल रफल साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। इसलिए आप कृति की रफल साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि कृति ने इस लुक में मरून कलर की रफल साड़ी स्टाइल की है, जिसके साथ कृति ने कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहना है। कृति की यह साड़ी इंडो वेस्टर्न लुक दे रही है। साड़ी के साथ कृति ने बोहो बेल्ट कैरी की है, जो उनके लुक को और भी क्लासी बना रहा है। ऐसे में अगर आप एक फंकी साड़ी पहनना चाहते हैं, तो कृति की यह साड़ी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं।
टिप्स-
- अगर आप हैवी नेकलेस नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस तरह के आउटफिट्स के साथ आप लाइट पेंडेंट्स भी कैरी कर सकती हैं।
- वहीं इस साड़ी को नजर रखते हुए आप डिफरेंट ब्रेड भी ट्राई कर सकती हैं।
तो ये थे एक्ट्रेस कृति सेनन के बेस्ट लुक्स, जिन्हें आप रिक्रिएट कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों