वैसे तो कोई भी एक्ट्रेस ऐसी नहीं हैं जिन्हें स्टाइल और लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी न हो। हर एक्ट्रेस का अपना एक अंदाज है और उन लुक्स को पसंद करने के लिए अपना एक अलग फैन बेस। हम बात कर रहे हैं शहनाज गिल की। बिग बॉस फेम स्टार दिन पर दिन बेहद खूबसूरत और बोल्ड होती नजर आ रही हैं।
इनके वेट लोस करने के बाद ही से शहनाज आए दिन अपनी तरह-तरह के स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं। आइए देखते हैं आप किस तरह से इनके लुक्स को अपने हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं और इनकी तरह खूबसूरत के साथ-साथ स्टाइलिश दिख सकती हैं।
येलो कलर लहंगे में शहनाज गिल (Shehnaz Gill In Yellow Lehenga)
अपने चुलबुले अंदाज से मशहूर हुई शहनाज ने इस लुक में येलो कलर के वर्क वाले लहंगे को स्काई ब्लू बॉर्डर वाले पिंक कलर के नेट से बने दुपट्टे के साथ कैरी किया है। इस तरीके का लुक आप लगभग 2000 रुपये से 3000 रुपये के बीच में किसी भी लोकल डिजाइनर की मदद से रिक्रिएट करवा सकती हैं। ज्वेलरी के लिए आप शहनाज की तरह चोकर चुन सकती हैं अन्यथा आप चाहे तो चोकर की जगह हैवी इयररिंग्स भी वियर कर सकती हैं।साथ ही मेकअप को न्यूड कलर में रखें।
इसे भी पढ़ें :ऑउटफिट का कलर है सिल्वर तो ऐसे करें मेकअप, दिखेंगी गॉर्जियस
सिप्पियों वाली साड़ी में शहनाज गिल (Shehnaz Gill In Sequin Saree)
इस तरीके की साड़ी देखने में बेहद बोल्ड और स्टाइलिश दिखाई देती है। आप इस तरह की साड़ी को किसी भी बड़े फंक्शन या शादी के लिए ट्राई कर सकती हैं। लुक को थोड़ा और क्लासी बनाने के लिए हेयर स्टाइल के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही मेकअप के लिए लिप्स को पिंक रखें और आई मेकअप के लिए न्यूड कलर को चुनें। ज्वेलरी के लिए आप मिनिमल वर्क को ही चुनें। इसके लिए आप डायमंड ज्वेलरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं बोल्ड तो रेड कलर को करें होल्ड
व्हाइट कलर है राइट (Shehnaz Gill In White Saree)
अगर आप क्लासी और मिनिमल लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरीके के लुक को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए पोटली बैग को कैरी किया गया है। साथ ही मेकअप के लिए ब्राउन न्यूड कलर का चुनाव किया गया है। लुक को और ज्यादा क्लासी बनाने के लिए आप ज्वेलरी को मिनिमल ही रखें और केवल स्टड्स इयररिंग्स ही स्टाइल करें। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही इस लुक में ब्लाउज को थोड़ा स्टाइलिश लुक देने के लिए स्लीव्स पर पर्ल चैन की लेयर्स का इस्तेमाल किया गया है।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए शहनाज गिल के ये लुक्स और किस तरीके से आप कर सकती हैं उसको स्टाइल टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों