herzindagi
bun hairstyles ideas with lehenga

Hairstyle Ideas : 40 साल की उम्र वाली महिलाएं लहंगे के साथ ट्राई करें ये बन हेयर स्टाइल, दिखेंगी अप्सरा जैसी

Bun Hairstyle : कभी-कभी लहंगे के हिसाब से हेयर स्टाइल को चुनना कई महिलाओं के लिए एक बेहद मुश्किल टास्क बन जाता है।
Editorial
Updated:- 2022-08-26, 19:11 IST

(How To Make Bun Hair Style For Lehenga) महिलाओं को किसी पार्टी में जाना हो तो आउटफिट को चुनने के बाद सबसे ज्यादा समय हेयर स्टाइल का सेलेक्ट करने में लग जाता है।

ऐसे में वे लेटेस्ट हेयर स्टाइल की जानकारी न होने के कारण बेहद कंफ्यूज नजर आती हैं।

इस वजह से महिलाओं का काफी समय भी खराब हो सकता है।

इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे है कुछ ऐसे ट्रेंडी हेयर स्टाइल जिन्हें आप किसी भी फंक्शन के लिए लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं और दिख सकती हैं अप्सरा सी खूबसूरत,देखें तस्वीरें।

फ्रंट में फ्रेंच ब्रैड स्टाइल बन हेयर स्टाइल (Front French Braid Bun Hairstyle) 

Front French Braid Bun Hairstyle

  • फ्रंट में फ्रेंच ब्रैड स्टाइल बन देखने में बेहद भरा-भरा दिखाई देता है।
  • इस तरह का हेयर स्टाइल आप किसी भी प्रोफेशनल की मदद लिए बिना भी बनवा सकती हैं।
  • बन को सजाने के लिए आप फ्रंट ब्रैड पर छोटे-छोटे बीड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • आपको इस तरीके के बीड्स मार्केट से आसानी से मिल जाएंगे।
  • साथ ही आप पीछे की तरफ से बन को सजाने के लिए फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : काले बालों के साथ ट्राई करें ये लोलाइट्स कलर, मिलेगा क्लासी लुक

 

साइड पार्टिंग बन हेयर स्टाइल (Side Parting Bun Hairstyle)

Side Parting Bun Hairstyle

  • इस तरह का बन आप मिनटों में बना सकती हैं।
  • इसे सजाने के लिए आप ताजे गजरे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • कोशिश करें कि आप इस बन के साथ हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करें।
  • ऐसा करने से आपका लुक काफी भरा-भरा दिखाई देगा।
  • इस तरह का बन छोटे से छोटे फंक्शन में भी ट्राई कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें : स्किन टोन के अनुसार अगर चुनेंगी सही हेयर कलर तो चेहरे की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

मेसी स्टाइल बन हेयर स्टाइल (Messy Style Bun Hairstyle)

Messy Style Bun Hairstyles

  • इस तरह का बन देखने में बेहद आकर्षक लगता है।
  • मेसी बन को आप अपने तरीके से साइड की तरफ भी कर सकती हैं।
  • ऐसा बन बनाने के लिए आपको किसी प्रोफेशनल की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • इसे सजाने के लिए आप जरकन की कोई भी एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

अगर आपको हमारी बताए गए ये  हेयर स्टाइल पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।