वैसे तो कोई भी एक्ट्रेस फैशन के मामले में पीछे हटना पसंद नहीं करती हैं। इसके लिए कई तरह के फैशन एक्सपर्ट की सलाह भी लेती हैं तथा इंटरनेट पर काफी रिसर्च भी करती हैं। वहीं एक तरफ जेनिफर विंगेट हैं जो अपनी सादगी भरे अंदाज से अपने फैन्स का दिल जीत रही हैं।
इनके सिंपल और सोबर लुक्स ये आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं, जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही होती हैं। अगर आप भी इनके ये सादगी भरे क्लासी लुक्स को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि आपकी खूबसूरती में लग जाए चार चांद।
प्रिंटेड साड़ी में जेनिफर (Jennifer Winget In Printed Saree)
- इस तरह का लुक देखने में बेहद सोबर और क्लासी दिखाई दे रहा है।
- ऐसी साड़ी आपको मार्केट में तकरीबन 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में मिल जाएगी।
- साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी इयररिंग्स कू कैरी किया गया है।
- क्लासी लुक देने के लिए लो बन हेयर स्टाइल को चुना गया है।
- मेकअप के लिए न्यूड कलर को चुना गया है।
- आप लुक में चार चार चांद लगाने के लिए ब्लाउज को फुल स्लीव्स या स्लीवलेस भी करवा सकती हैं।
प्लेन व्हाइट सूट में जेनिफर (Jennifer Winget In Plain White Suit)
- अगर आप प्लेन कुर्ती या सूट पहनना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरह से आप अपने ऑउटफिट के लिए एक अनुमान ले सकती हैं।
- ऐसा सूट आप टेलर की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
- साथ ही आप चाहे तो हैवी इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।
- इयररिंग्स की जगह आप केवल रानी हार को भी चुन सकती हैं।
- लुक में जान डालने के लिए आप चंदेरी दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं।
- बिंदी लगा कर लुक को एक फाइनल टच उप भी दे सकती हैं।
सिल्क साड़ी में जेनिफर (Jennifer Winget In Silk Saree)
- सिल्क साड़ी पहनना अगर आप पसंद करती हैं तो जेनिफर का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
- ऐसा इसलिए क्योंकि देखने में ये लुक जितना सिंपल है, उतना ही ये कैरी करने में एलिगेंट नजर आ रहे हैं।
- इस तरह का लुक आप ऑफिस पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं।
- ऐसी साड़ी आपको मात्र 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
- आप चाहे तो ऐसी साड़ी के साथ टर्टल नैक ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको ये जेनिफर विंगेट के ये सिंपल और क्लासिक स्टाइल और उनसे जुड़ी सभी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों