जींस पहनना हर किसी को बेहद पसंद होता है, पर अपने लिए परफेक्ट जींस की खोज पाना उतना ही मुश्किल। खासकर कर्वी बॉडी शेप वाली महिलाएं जींस चुनते समय बहुत कंफ्यूज रहती हैं। कई बार जींस का शेप या साइज उनपर बिल्कुल भी सूट नहीं करता, इसके अलावा कुछ जीसें आपके फैट को और भी ज्यादा उभार देती हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि बॉडी टाइप के हिसाब से आपके लिए कौन सी जींस परफेक्ट होती हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि चबी और प्लस साइज महिलाओं के लिए कौन सी जींस बेस्ट होती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं प्लस साइज महिलाओं पर सूट करने वाली जींसों के बारे में।
फ्लेयर जींस-
फ्लेयर्ड जींस खासतौर पर उन महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट होती हैं, जिन्हें टमी फैट या थाई फैट ज्यादा होता है। इस जींस की मदद से आपका टमी फैट और आपका थाई फैट दोनो ही कवर हो जाता है। बता दें कि यह जींस स्टाइलिश होने के साथ-साथ आपके लिए बेहद कंफर्टेबल भी होती है, ऐसे में आप फ्लेयर्ड जींस को अपनी वॉडरोब में जरूर शामिल करें।
टिप्स-
- खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी जींस लाइट कलर में ना हो, हमेशा डार्क कलर की फ्लेयर्ड जींस को स्टाइल करें।
- फ्लेयर्ड जींस के साथ हमेशा लाइट हील्स या स्नीकर्स स्टाइल करें, इससे आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखेगा।
- आप चाहें तो फ्लेयर्ड जींस के साथ क्रॉप-टॉप या टक किए हुए टॉप्स को स्टाइल कर सकती हैं।
बूट कट जींस-
यह जींस उन महिलाओं पर ज्यादा बेहतर दिखती है, जिनके लेग्स हैवी होते हैं और काफ फैट ज्यादा होता है। बूट जींस स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ट्रेंडी भी लगती है, इसलिए प्लस साइज लड़कियों के लिए यह जींस एक अच्छा ऑप्शन है। बूट कट स्टाइल में ब्लैक जींस आपके पास जरूर होनी चाहिए, वहीं ब्लू कलर की बूट कट जींस पहनने से आपका फैट और ज्यादा नजर आता है, ऐसे में लाइट कलर की बूट कट जींस को पूरी तरह से अवॉइड करना चाहिए।
टिप्स-
- इस तरह की जींस के साथ हील वाली सैंडल बेहद स्टाइलिश लगती हैं, वहीं आपको इस जींस के स्नीकर्स पहनना अवॉइड करना चाहिए।
- इस जींस के साथ शर्ट बेहद स्टाइलिश लगते हैं, ऐसे में बूट कट जींस के साथ शर्ट जरूर पहनना चाहिए।
टमी टकर जींस-
टमी टकर जींस उन महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट होती हैं, जिनका टमी फैट बहुत ज्यादा होता है। इसलिए अगर आप अपने टमी फैट के कारण जींस नहीं पहनती हैं, तो आपको टमी टकर जींस जरूर ट्राई करनी चाहिए। बता दें कि यह जींस हाई वेस्ट होने के साथ-साथ आपके टमी को अंदर की तरफ टक करके रखती है। इस जींस के साथ आप किसी भी तरह के टॉप को आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।
टिप्स-
- इस तरह की जींस के साथ आप ओवर साइज कपड़े भी स्टाइल कर सकती हैं।
- आप चाहें तो इस जींस के साथ कैजुअल शूज या स्नीकर्स भी पहन सकती हैं, वहीं इस तरह की जींस के साथ हील्स या सैंडल पहनना अवॉइड करें।
हाई वेस्ट बटन जींस-
यह जींस भी टमी टकर जींस के जैसे ही आपके बेली फैट को कवर करने का काम करती है। यह जींस हाई वेस्ट के साथ-साथ आपको स्टाइलिश अट्रैक्टिव लुक भी देती है, जिस वजह से आप इस जींस को अपनी वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं। इस जींस के साथ आप शॉर्ट या लॉन्ग किसी भी तरह के टॉप को स्टाइल कर सकती हैं।
टिप्स-
- बेली फैट को देखते हुए आपको हमेशा ऐसी जींस का चुनाव करना चाहिए, जो हाई वेस्ट हों। इसके अलावा लो वेस्ट जींस को पूरी तरह से अवॉइड करना चाहिए।
- इस तरह की जींस के साथ आप हील्स या सूज दोनो ही स्टाइल कर सकती हैं।
स्ट्रेट फिट जींस-
अगर आपको टमी फैट के साथ-साथ थाई फैट भी है तो ऐसे मैं स्ट्रेट फिट जींस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होती हैं। बता दें कि यह जींस टमी से लेकर एंकल तर स्ट्रेट होती है, जिस वजह से यह आपके हैवी थाई फैट को भी आसानी से कवर कर सकती है। इस तरह की जींस पहनने के बाद आपके थाईज और आपका टमी दोनो ही स्लिम नजर आते हैं।
टिप्स-
- स्ट्रेट फिट जींस के साथ आपको बेली शूज स्टाइल करने चाहिए, जिस कारण आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखता है।
- इस जींस के साथ लॉन्ग या शॉर्ट दोनो तरह के टॉप बेहद स्टाइलिश लगते हैं।
तो यह थीं कुछ जींस जो प्लस साइज महिलाओं के पास जरूर होनी चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit- freepik, shopify, myntassets, walmartimage, dillards.com, zulaly.com and amazon.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों