Hairstyle Tips: शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में संगीत से लेकर मेहंदी फंक्शन तक के लिए अलग-अलग लुक ट्राई करना तो बना है, इससे हम परफेक्ट भी लगते हैं और सबकी निगाहें हमारी तरफ होती है। कपड़े और एक्सेसरीज के साथ-साथ जरूरी होता है कि हम अच्छा हेयर स्टाइल क्रिएट करें ताकि सेलिब्रिटी की तरह खूबसूरत नजर आए। ऐसे में आप बॉलीवुड की इन हसिनाओं के हेयर स्टाइल लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसको बनाना काफी आसान भी है और आपके आउटफिट के साथ मैच भी करेंगे। बस आपको किसकी तरह हेयर स्टाइल बनाना है इसके बारे में पता होना जरूरी है। चलिए जानते हैं किस तरह के हेयर स्टाइल आप शादी के लिए क्रिएट करा सकती हैं।
गजरे के साथ स्लीक बन हेयर स्टाइल (Easy Tips To Create Hairstyle)
अगर आप अपने खास रिश्तेदार या फिर दोस्त की शादी में साड़ी वियर कर रही हैं तो ऐसे में आप बन हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। जिसे आप गजरा लगाकर सुंदर बना सकती हैं। इस तरह के बन को बनाने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगता है।
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को सुलझाना है।
- इसके बाद आगे के बालों को जेल या फिर स्प्रे करके सेट करना है।
- फिर पीछे लो बन क्रिएट करना है।
- जब ये बन जाए तो इसे पिन की मदद से सेट करना है।
- इसके बाद इसमें गजरा लगाना है और पिन से इसे सेट करना है।
- आप चाहे तो पूरे बन को गजरे से कवर कर सकती हैं वरना एक राउंड करके गजरा लगा सकती हैं।
- इस तरीके से आपका हेयर स्टाइल बनकर तैयार हो जाएगा।
मांग टीके के साथ हेयर स्टाइल (Hairstyle Tips)
अगर आपको ओपन हेयर स्टाइल करना पसंद है लेकिन एक ही तरह से उसे क्रिएट करने से बोर हो गई हैं तो इस बार ये हेयर स्टाइल मांग टीके के साथ बनाएं। इससे आप शादी में अच्छी लगेंगी।
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले बीच की मांग निकालें।
- अब इसमें अपना मांग टीका सेट करें।
- इसके बाद जैसे हम फ्रेंच चोटी बनाते हैं उसी तरीके से एक-एक पार्ट में बालों (आलिया भट्ट हेयर स्टाइल) को लें औक क्रिस क्रॉस करें।
- इसे आपको तब तक क्रिएट करना है जब तक मांग टीके की चेन कवर न हो जाए।
- फिर इसे पिन से सेट करें।
- जो बाल खुले रह गए हैं उन्हें कर्ल करें।
- इस तरीके से बहुत कम ही समय में आपका हेयर स्टाइल बनकर तैयार हो जाएगी।
HZ Tips: आप चाहे तो इसमें आप स्टोन भी लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Winter Wedding: शादियों के सीजन में ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड ये आकर्षक हेयरस्टाइल
वेवी कर्ल हेयर स्टाइल
अगर आप अपने बालों में कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती तो ऐसे में आप सिंपल वेवी कर्ल हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।
- इसके लिए आपको बाउंसी कर्ल क्रिएट करने हैं।
- सेंटर पार्टिशन करके बालों को दो हिस्से में (10 मिनट में बनने वाला जुड़ा हेयर स्टाइल) करना है।
- बस बन गया से आपका हेयर स्टाइल।
- इस तरीके के हेयर स्टाइल छोटे बालों में काफी अच्छे लगते हैं और आसानी से बन जाते हैं। आप भी ट्राई कर सकती हैं।
इस वेडिंग सीजन में शादी अटेंड करने के लिए आउटफिट के साथ इन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। ये किसी के साथ भी मैच हो जाएंगे और आपके लुक में चार चांद लगाएंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों