herzindagi
easy hairstyles for wedding

इन सिंपल हेयर स्टाइल्स से पाएं शादी में खूबसूरत लुक

<span style="font-size: 10px;">अगर आप भी शादी में सुंदर दिखना चाहती हैं तो इन हेयर स्टाइल्स की मदद से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-15, 18:50 IST

शादियों में हम सभी खूबसूरत दिखना चाहती हैं जिसके लिए हम ऊपर से नीचे तक अपनी हर एक चीज पर ध्यान देते हैं। हमारी खूबसूरती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं हमारे बाल। हम अलग-अलग हेयर स्टाइल से बालों को बनाते हैं। आज हम आपको बालों के कुछ ऐसे ही स्टाइल्स दिखाने वाले हैं जिन्हें आप शादी के दिन बना सकती हैं।

मेसी बन हेयर स्टाइल

mesi bun

आजकल मेसी जूड़े बहुत ही ज्यादा चलन में है और लड़कियों में यह खूब जचता है। आप कोई भी ड्रेस पहले, इंडियन या वेस्टर्न यह हेयर स्टाइल सब पर अच्छा लगता है। आप भी मेसी जूड़े के साथ अपनी पसंद और ड्रेस से मैचिंग की हेयर एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-30 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज

गुथ की चोटी

hair style

आजकल कई अलग अलग स्टाइल से चोटी बनाई जाने लगी है। आप खजूरी या फिर दूसरी टाइप की चोटी भी बना सकती हैं। इस तरह ला हेयर स्टाइल हर आउटफिट के साथ जचता है और अगर आप हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करती हैं तो बालों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है(चोटी के नए डिजाइन देखें)। आप चाहें तो मेसी ब्रेड भी बना सकती हैं और लो ब्रेड भी। दोनों ही आप पर अच्छी लगेगी।

दोनों साइड से ब्रेड

fancy hair style

इस तरह का हेयर स्टाइल साड़ी के साथ बहुत सुंदर लगेगा। अगर आपको आगे से चेहरे पर बाल आना पसंद नहीं है तो आप इस हेयर स्टाइलको कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको बीच की मांग निकालकर दोनों तरफ से बालों को लेना है और उनसे फ्रेंच ब्रेड बनानी है और फर आखिर में पीछे से पिन कर देना है। आप चाहें तो हेयर एक्सेसरीजका भी इस्तेमाल कर सकती हैं वरना यह स्टाइल बिना एक्सेसरीज का भी अच्छा लगेगा।

हाफ पोनी

half pony

आजकल हाफ पानी काफी चलन में है। शादी में ही नहीं बल्कि रोजाना के हेयर स्टाइल में भी यह खूब बनाया जा रहा है(देखें ये क्विक हेयरस्टाइल)। अगर आप कोई सूट या ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ यह हेयर स्टाइल बहुत अच्छा लगेगा। आप कर्ल बालों पर भी इस हेयर स्टाइल को बना सकती हैं और स्ट्रेट बालों पर भी। यह दोनों में अच्छा लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें-5 मिनट में बना सकती हैं ये 4 पार्टी हेयरस्टाइल्स, छोटे बाल वाली महिलाओं पर लगेंगे सुंदर

आपको कौन सा हेयर स्टाइल सबसे ज्यादा अच्छा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।