शादियों में हम सभी खूबसूरत दिखना चाहती हैं जिसके लिए हम ऊपर से नीचे तक अपनी हर एक चीज पर ध्यान देते हैं। हमारी खूबसूरती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं हमारे बाल। हम अलग-अलग हेयर स्टाइल से बालों को बनाते हैं। आज हम आपको बालों के कुछ ऐसे ही स्टाइल्स दिखाने वाले हैं जिन्हें आप शादी के दिन बना सकती हैं।
मेसी बन हेयर स्टाइल
आजकल मेसी जूड़े बहुत ही ज्यादा चलन में है और लड़कियों में यह खूब जचता है। आप कोई भी ड्रेस पहले, इंडियन या वेस्टर्न यह हेयर स्टाइल सब पर अच्छा लगता है। आप भी मेसी जूड़े के साथ अपनी पसंद और ड्रेस से मैचिंग की हेयर एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं।
गुथ की चोटी
आजकल कई अलग अलग स्टाइल से चोटी बनाई जाने लगी है। आप खजूरी या फिर दूसरी टाइप की चोटी भी बना सकती हैं। इस तरह ला हेयर स्टाइल हर आउटफिट के साथ जचता है और अगर आप हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करती हैं तो बालों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है(चोटी के नए डिजाइन देखें)। आप चाहें तो मेसी ब्रेड भी बना सकती हैं और लो ब्रेड भी। दोनों ही आप पर अच्छी लगेगी।
दोनों साइड से ब्रेड
इस तरह का हेयर स्टाइल साड़ी के साथ बहुत सुंदर लगेगा। अगर आपको आगे से चेहरे पर बाल आना पसंद नहीं है तो आप इस हेयर स्टाइलको कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको बीच की मांग निकालकर दोनों तरफ से बालों को लेना है और उनसे फ्रेंच ब्रेड बनानी है और फर आखिर में पीछे से पिन कर देना है। आप चाहें तो हेयर एक्सेसरीजका भी इस्तेमाल कर सकती हैं वरना यह स्टाइल बिना एक्सेसरीज का भी अच्छा लगेगा।
हाफ पोनी
आजकल हाफ पानी काफी चलन में है। शादी में ही नहीं बल्कि रोजाना के हेयर स्टाइल में भी यह खूब बनाया जा रहा है(देखें ये क्विक हेयरस्टाइल)। अगर आप कोई सूट या ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ यह हेयर स्टाइल बहुत अच्छा लगेगा। आप कर्ल बालों पर भी इस हेयर स्टाइल को बना सकती हैं और स्ट्रेट बालों पर भी। यह दोनों में अच्छा लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें-5 मिनट में बना सकती हैं ये 4 पार्टी हेयरस्टाइल्स, छोटे बाल वाली महिलाओं पर लगेंगे सुंदर
आपको कौन सा हेयर स्टाइल सबसे ज्यादा अच्छा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों