चोटी के ये अंदाज संवार देंगे आपका पूरा लुक

बालों में तरह-तरह से चोटी बनाएं और स्टाइलिश नजर आएं। सीखें चोटी बनाने के आसान स्‍टेप्‍स। 

hair style girl for party pic

लंबे बाल वाली महिलाओं को अपने बालों में तरह-तरह के हेयर स्टाइल बनाना बहुत भाता है। खासतौर पर महिलाओं को चोटी स्टाइलिश चोटी बना कर खुद नया अंदाज देना भी अच्छा लगता है। आपको बता दें कि आपकी हेयर स्टाइल आपके चेहरे के लुक्स तक बदल सकती है।

ऐसे में अगर आप चोटी बना रही हैं, तो आज हम आपको तरह-तरह से चोटी बनाने की स्टाइल बताएंगे। आप चोटी की अलग-अलग स्टाइल को अपना कर किसी भी पार्टी या अवसर पर खुद को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

choti style ideas for women

जाल वाली चोटी

  • सबसे पहले आपको हेड क्राउन पर एक टॉप नॉट बना लेनी है।
  • इसके बाद आप एक पेंसिल को हॉरिजॉन्‍टल पोनीटेल के टॉप पर लगा दें।
  • इसके बाद आप दोनों साइड से थोड़े-थोड़े बाल लेती रहें और चोटी को साधारण तरह से गूथती रहें।
  • अंत में जब आप चोटी को लॉक करें, तो साथ ही पेंसिल भी हटा दें।
  • ऐसा करने पर आपकी जाल वाली चोटी तैयार हो जाएगी।
female hair look

हाफ फ्रेंच नॉट

  • सबसे पहले अपने बालों को अच्‍छे से कॉम्‍ब कर लें।
  • इसके बाद आप आगे से बालों का एक छोटा पोरशन लें और चोटी बनाएं।
  • साथ ही साइड से थोड़ा-थोड़ा बालों को लेकर नॉट बनाती रहें।
  • ऐसा करते हुए आप गर्दन तक नॉट बन लें।
  • इसके बाद आप बचे हुए बालों में रबर बैंड लगा लें।
  • इस तरह से आपकी फ्रेंच नॉट तैयार हो जाएगी।
ladies choti looks

रोप ब्रेड

  • नाम से ही जाहिर है कि जिस तरह रस्सी को ट्विस्‍ट किया जाता है। ठीक उसी तरह से आप रोप ब्रेड में बालों के दो भाग करके उन्हें ट्विस्‍ट करेंगी।
  • इसके लिए बेस्‍ट है कि आप बालों के दो भाग करें और जेल लगाती जाएं और बालों को ट्विस्‍ट करती जाएं।
  • अंत तक आने पर बालों को रबर बैंड से बांध लें।
  • आप इस तरह से 1 और 2 चोटी बना सकती हैं।
  • इस तरह से आपकी रोप ब्रेड तैयार हो जाएगी।
new fancy hairstyle girls

लेस ब्रेड

  • सबसे पहले यह तय कर लें कि आपको लेस ब्रेड कहां बनानी है।
  • आप बालों के एक पतले झुंड को अच्छी तरह से गूथ कर चोटी बना लें।
  • इसके बाद आप बचे हुए बालों को फोल्ड करें और उस पतली चोटी को बालों में लपेटें।
  • इस तरह से आपी लेस ब्रेड भी तैयार हो जाएगी।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP