herzindagi
jhanvi kapoor dhadak hairstyle article

जाह्नवी कपूर की चोटी वाला हेयरस्टाइल इस मानसून के लिए है परफेक्ट

जाह्नवी कपूर का फैशन और स्टाइल इन दिनों उनके फैंस को क्रेज़ी कर रहा है। फिल्म धड़क के प्रमोशन पर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी सुपर स्टाइलिश नज़र आ रही हैं और उससे भी ज्यादा स्टाइलिश उनके चोटी वाले हेयरस्टाइल हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-18, 18:39 IST

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म धड़क के प्रमोशन पर हर रोज़ अपने फैंस से रुबरु हो रही हैं। उनके डिज़ाइनर कपड़े तो शानदार हैं ही लेकिन उनके हेयरस्टाइल तो उनके फैंंस की धड़कन ही बढ़ा देते हैं। जाह्नवी कपूर का हर लुक आपको यूं तो क्रेज़ी कर देगा लेकिन उनके चोटी वाले हेयरस्टाइल आपको उससे भी ज्यादा पसंद आएंगें। 

पंजाबी सलवार सूट में बॉक्सर ब्रेड वाला जाह्नवी का ये हेयरस्टाइल मानसून के लिए सबसे बेस्ट है। श्रीदेवी की बेटी के चेहरे पर चोटी वाला हेयरस्टाइल खूब जचता है। इंडियन और वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ जाह्नवी कपूर इन दिनो अलग-अलग तरह की चोटी बनाए दिख रही हैं। 

jhanvi kapoor ponitail braid hairstyle

जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क रिलीज़ हो रही है और उससे पहले जाह्नवी जिस तरह से स्टाइलिश लुक में फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं उससे हर दिन उनके फैन फोलोइंग बढ़ती ही जा रही है। जाह्नवी कपूर अपने हर हेयरस्टाइल में ब्रेड लुक जरुर रख रही हैं। फिर भले ही वो ओपन हेयरस्टाइल हो। साइड पार्टिंग करके जाह्नवी कपूर ने बालों के एक साइड में ब्रेड बनाकर अपने बालों को पीछे किया है और दूसरे लुक में उन्होंने पोनीटेल वाला हेयरस्टाइल कैरी किया है। 

Read more: मॉर्डन स्टाइल से परांदी वाली चोटी बनाएं और दिखें स्टाइलिश

jhanvi kapoor braided hairstyle

जाह्नवी कपूर का मेकअप और उनका हेयरस्टाइल 10 ऑन 10 है। हर बार वो अलग फैशन डिज़ाइनर के आउटफिट में तो नज़र आ ही रही हैं साथ ही वो अलग हेयरस्टाइल में भी नज़र आ रही हैं। मरमेड स्टाइल साइड ब्रेड वाली जाह्नवी की ये मैसी चोटी उनकी खुदा गवाह फिल्म से इन्सपायर आउटफिट के साथ उन्होंने कैरी की। इसके अलावा उन्होंने ओपन हेयरस्टाइल में टिनी ब्रेड वाला हेयरस्टाइल भी बनाया जो उनके फैंस को काफी पसंद आया। 

 

मानसून का मौसम हो या फिर गर्मियों का दोनों ही मौसम में ह्यूमिडिटी होती है जिससे पसीना आता है और चिपचिपाहट होती है ऐसे में आपको चोटी वाले हेयरस्टाइल ही बनाने चाहिए। सीज़न के हिसाब से जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क के प्रमोशन के लिए परफेक्ट ब्रेडिड हेयरस्टाइल कैरी किये हैं।

jhanvi kapoor open hair braids

जाह्नवी कपूर के ये सोफ्ट कर्ल विद ब्रेड वाले हेयरस्टाइल भी मानसून के सीज़न के लिए काफी कूल हैं। इसमें आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और प्रिसिस वाला लुक भी मिल जाएगा। जाह्नवी ने बीच की मांग निकालकर दोनो अलग लुक में अलग-अलग स्टाइल की ब्रेड बनायी हैं। आप भी क्रॉप टॉप और स्कर्ट या फिर सूट सलवार पहन रही हैं तो जाह्नवी जैसा हेयरस्टाइल इस साल मानसून के सीज़न में ट्राय कर सकती हैं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।