जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म धड़क के प्रमोशन पर हर रोज़ अपने फैंस से रुबरु हो रही हैं। उनके डिज़ाइनर कपड़े तो शानदार हैं ही लेकिन उनके हेयरस्टाइल तो उनके फैंंस की धड़कन ही बढ़ा देते हैं। जाह्नवी कपूर का हर लुक आपको यूं तो क्रेज़ी कर देगा लेकिन उनके चोटी वाले हेयरस्टाइल आपको उससे भी ज्यादा पसंद आएंगें।
पंजाबी सलवार सूट में बॉक्सर ब्रेड वाला जाह्नवी का ये हेयरस्टाइल मानसून के लिए सबसे बेस्ट है। श्रीदेवी की बेटी के चेहरे पर चोटी वाला हेयरस्टाइल खूब जचता है। इंडियन और वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ जाह्नवी कपूर इन दिनो अलग-अलग तरह की चोटी बनाए दिख रही हैं।
जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क रिलीज़ हो रही है और उससे पहले जाह्नवी जिस तरह से स्टाइलिश लुक में फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं उससे हर दिन उनके फैन फोलोइंग बढ़ती ही जा रही है। जाह्नवी कपूर अपने हर हेयरस्टाइल में ब्रेड लुक जरुर रख रही हैं। फिर भले ही वो ओपन हेयरस्टाइल हो। साइड पार्टिंग करके जाह्नवी कपूर ने बालों के एक साइड में ब्रेड बनाकर अपने बालों को पीछे किया है और दूसरे लुक में उन्होंने पोनीटेल वाला हेयरस्टाइल कैरी किया है।
Read more:मॉर्डन स्टाइल से परांदी वाली चोटी बनाएं और दिखें स्टाइलिश
जाह्नवी कपूर का मेकअप और उनका हेयरस्टाइल 10 ऑन 10 है। हर बार वो अलग फैशन डिज़ाइनर के आउटफिट में तो नज़र आ ही रही हैं साथ ही वो अलग हेयरस्टाइल में भी नज़र आ रही हैं। मरमेड स्टाइल साइड ब्रेड वाली जाह्नवी की ये मैसी चोटी उनकी खुदा गवाह फिल्म से इन्सपायर आउटफिट के साथ उन्होंने कैरी की। इसके अलावा उन्होंने ओपन हेयरस्टाइल में टिनी ब्रेड वाला हेयरस्टाइल भी बनाया जो उनके फैंस को काफी पसंद आया।
मानसून का मौसम हो या फिर गर्मियों का दोनों ही मौसम में ह्यूमिडिटी होती है जिससे पसीना आता है और चिपचिपाहट होती है ऐसे में आपको चोटी वाले हेयरस्टाइल ही बनाने चाहिए। सीज़न के हिसाब से जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क के प्रमोशन के लिए परफेक्ट ब्रेडिड हेयरस्टाइल कैरी किये हैं।
जाह्नवी कपूर के ये सोफ्ट कर्ल विद ब्रेड वाले हेयरस्टाइल भी मानसून के सीज़न के लिए काफी कूल हैं। इसमें आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और प्रिसिस वाला लुक भी मिल जाएगा। जाह्नवी ने बीच की मांग निकालकर दोनो अलग लुक में अलग-अलग स्टाइल की ब्रेड बनायी हैं। आप भी क्रॉप टॉप और स्कर्ट या फिर सूट सलवार पहन रही हैं तो जाह्नवी जैसा हेयरस्टाइल इस साल मानसून के सीज़न में ट्राय कर सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों