गर्मियों में बनाइए ये स्टाइलिश चोटी जिसमें सब आपको देखते रह जाएंगे

गर्मियां आते ही लेडीज़ हेयर खुले रखने के बदले बांधना पसंद करती हैं लेकिन ऐसे में उन्हें अपने लुक के टेंशन होने लगती हैं क्योंकि लेडीज़ में आमतौर पर यह भ्रम होता है कि वो खुले बालों में ही ज्यादा सुंदर लगती हैं।

hair braids for women

गर्मियां आते ही लेडीज़ हेयर खुले रखने के बदले बांधना पसंद करती हैं लेकिन ऐसे में उन्हें अपने लुक के टेंशन होने लगती हैं क्योंकि लेडीज़ में आमतौर पर यह भ्रम होता है कि वो खुले बालों में ही ज्यादा सुंदर लगती हैं।

क्या आप भी गर्मियों में इस बात को लेकर परेशान हैं कि आपके बंधे हुए बाल आपको कम स्टाइलिश दिखा रहे हैं, अगर ऐसा है तो हमारे पास आपके लिए कुछ टिप्स हैं जिनमें आप बंधे हुए बालों में भी काफी स्टाइलिश नजर आएंगी। साथ ही इन चोटी को आप किसी भी ड्रेस के साथ बना सकती हैं क्योंकि किसी भी ड्रेस के साथ इस तरह की चोटियां काफी स्टाइलिश लुक देती हैं।

ट्रेडिशनल चुटिया

normal hair braids for women

Image Courtesy: HerZindagi

यह ट्रेडिशनल रूप से बनाया जाने वाला हेयर स्टाइल है जिसे लगभग सभी महिलाएं अपनाती है। इसे बनाना भी काफी आसान होता है। नियमित रूप से इस हेयर स्टाइल को बनाने से बालों की ग्रोथ बढाई जा सकती है।

Read more:इन गर्मियों में आप भी करवाएं आलिया भट्ट जैसा नया हेयरकट

उल्टी फ्रेंच चुटिया

dutch hair braids for women

Image Courtesy: HerZindagi

इसे हम उलटी फ्रेंच चुटिया इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इसमें बालों को फ्रेंच चुटिया की तरह ही गुथा जाता है बस गुथने का तरीका उससे उल्टा होता है। यानी इस हेयर स्टाइल में बालों को फ्रेंच ब्रैड की तरह बांधते हैं लेकिन बालों को उल्टा गुथा जाता है। बालों को लम्बाई देने के लिए ये हेयर स्टाइल भी बहुत लाभाकरी होता है।

रोप ब्रैड

इस हेयर स्टाइल में बालों को ट्विस्ट किया जाता है। इस हेयर स्टाइल को बनाना भी काफी आसान होता है। यह बालों की लम्बाई बढ़ाने में भी मदद करता है। अगर नियमित रूप से आयल लगाकर इस हेयर स्टाइल को बनाया जाए तो कुछ ही महीनों में बाल लंबे किये जा सकते है।

Read more:हेल्दी और शाइनिंग बालों के लिए आज से लें बालों के लिए केराटिन ट्रीटमेंट

खजूर चुटिया

khajoor hair braids for women

Image Courtesy: HerZindagi

पतले बालों में इस तरह का इस हेयर स्टाइल काफी अच्छा लगता है। इस चोटी को बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस तरह से अगर आप चोटी बनाती हैं तो इससे आपके बाल भी जल्दी लम्बे हो सकते हैं। इस चुटिया में बालों के छोटे छोटे हिस्से लेकर उन्हें एक के ऊपर एक रखकर गुथा जाता है और गुथने के बाद यह खजूर जैसा दिखाई पड़ता है।

Read more:अगर दोमुंहे बालों की वजह से खत्म हो गई है बालों की खूबसूरती तो आजमायें ये 5 टिप्स

आगे से फ्रेंच चुटिया बनाए

french hair braids for women

Image Courtesy: HerZindagi

यह काफी पारंपरिक स्टाइल है जिसे पुराने समय की महिलाएं बहुत अधिक बनाया करती थी। इस स्टाइल में बालों को आगे से दो हिस्सों में बांटकर दोनों तरफ गुथ की चुटिया बनाकर फिर पीछे एक चुटिया बनाई जाती है। इसमें बालों की लंबाई तो बढती ही है साथ साथ व मजबूत भी होते है।

तो ये थे कुछ सामान्य हेयर स्टाइल जिनकी मदद से बच्चों के बालों को लंबा किया जा सकता है। अगर आपके बच्चे के बाल काफी ज्यादा छोटे है तो आप उसके लिए 1 या 2 पोनीटेल का भी चयन कर सकती है। ये स्टाइल बच्चों को काफी सूट भी करता है।

फ्रेंच चुटिया

front french hair braids for women

Image Courtesy: HerZindagi

यह एक क्लासिकल हेयर स्टाइल है जिसे लंबे और हलके बालों के लिए पसंद किया जाता है। परंतु अगर नियमित रूप से ओइलिंग करके इस हेयर स्टाइल को बनाया जाए तो बालों की लम्बाई बढ़ाई जा सकती है। वैसे भी छोटे बच्चे पर यह हेयर स्टाइल काफी सूट करता है। और इस हेयर स्टाइल में हर बाल को गुथा जाता है जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलती है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP