एक नहीं कई तरह से क्रिएट किया जा सकता है टॉप नॉट हेयरस्टाइल, जानिए इस लेख में

अगर आप टॉप नॉट हेयरस्टाइल को अपने लुक का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार इसे एक ही तरह से बनाएं। टॉप नॉट हेयरस्टाइल को कई डिफरेंट तरीके से बनाया जा सकता है।

 

actress create top knot hairstyles

आमतौर पर महिलाएं अपने लुक को ब्यूटीफुल बनाने के लिए हेयरस्टाइल पर भी उतना ही फोकस करती हैं, जितना कि स्टाइलिंग और आउटफिट पर। हेयरस्टाइल आपके लुक को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप किसी भी हेयरस्टाइल को बेहद सोच-समझकर चुनें। इतना ही नहीं, आप एक ही हेयरस्टाइल को कई ट्विस्ट के साथ क्रिएट कर सकती हैं और हर दिन एक ब्यूटीफुल और न्यू लुक पा सकती हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी हाइट कम है तो ऐसे में आपको अपनी हेयरस्टाइलिंग में टॉप नॉट लुक को जरूर शामिल करना चाहिए। यह ना सिर्फ आपकी हाइट को थोड़ा अधिक दिखाता है, बल्कि आपके स्टाइल को भी एन्हॉन्स करके आपको एक चिक लुक देता है। इसके अलावा अगर आप सोचती हैं कि टॉप नॉट हेयरस्टाइल को सिर्फ एक ही तरह से बनाया जा सकता है तो आप गलत हैं। टॉप नॉट हेयरस्टाइल को आप कई डिफरेंट तरीकों से क्रिएट करके अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं टॉप नॉट हेयरस्टाइल के डिफरेंट तरीकों के बारे में-

हाफ टॉप नॉट लुक

create top knot hairstyles inside

अगर आपके हेयर्स शार्ट हैं और आपके लिए सारे बालों की मदद से टॉप नॉट लुक क्रिएट करना संभव नहीं है या फिर आप रेग्युलर में एक डिफरेंट लुक चाहती हैं तो ऐसे में हाफ टॉप नॉट लुक क्रिएट करना अच्छा आईडिया है। इसके लिए आप फ्रंट एरिया के हेयर्स को लेकर टॉप पर बन बनाएं और बाकी हेयर्स को ऐसे ही ओपन छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें:चाहिए परफेक्ट हेयरस्टाइल तो अपनाएं यह आसान हैक्स

ब्रेडेड हाफ टॉप नॉट लुक

know create top knot hairstyles insifde

यह हेयरस्टाइल आपको एक चिक लुक देता है और अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं और अपने हेयर्स को एक डिफरेंट तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ब्रेडेड हाफ टॉप नॉट हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आप फ्रंट हेयर्स लेकर उसकी मदद से दो या तीन फ्रेंच ब्रेड बनाएं। इसके बाद आप आखिरी में अपने हेड पर रबर लगाएं। इसके बाद आप उन ब्रेड्स के हेयर्स से बन बनाएं। (मानसून शार्ट हेयरस्टाइल्स) आपका ब्रेडेड हाफ टॉप नॉट लुक तैयार है। आप इस ब्रेडेड हाफ टॉप नॉट लुक को रेग्युलर से लेकर पार्टी तक में कैरी कर सकती हैं।

स्लीक टॉप नॉट लुक

create top knot hairstyles inside

अगर आप पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं और टॉप नॉट हेयरस्टाइल की मदद से एक एलीगेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्लीक टॉप नॉट लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने बालों को कॉम्ब करें और फिर इससे टॉप नॉट बनाएं। यह बन लुक हाई बन से भी थोड़ा हाई होता है, जो देखने में काफी क्लासी लगता है। स्लीक टॉप नॉट लुक में आप आखिरी में बालों पर हेयरस्प्रे करके हेयरस्टाइल को सेट करें

इसे भी पढ़ें:मेंहदी की रस्म पर कैसे रखें अपने हेयर स्टाइल को sexy? बता रहीं हैं ये celebs

मैसी टॉप नॉट लुक

to create top knot hairstyles inside

मैसी टॉप नॉट लुक केजुअल्स में काफी अच्छा लगता है। साथ ही आप कॉलेज या आउटिंग में भी इस तरह से मैसी टॉप नॉट हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आप बालों को कॉम्ब करके टॉप नॉट बनाएं। आप चाहें तो साइड्स से कुछ हेयर्स को भी निकाल सकती हैं। यह मैसी लुक को और भी खास बनाएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@team_kangana_ranaut,i.pinimg.com,tresemme.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP