शार्ट हेयर्स देखने में काफी अच्छे लगते हैं। अधिकतर शार्ट हेयर की लड़कियां अपने हेयर्स को ओपन लुक देना ही पसंद करती हैं। लेकिन समर्स में ओपन हेयर लुक आपको परेशान कर सकता है। गर्मी और पसीने के कारण ओपन हेयर्स में दिक्कत होती है। इस मौसम में ब्रेड लुक सबसे अच्छा माना जाता है। इससे ना सिर्फ बालों को मैनेज करना आसान होता है, बल्कि यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है। जिन लड़कियों के हेयर्स लंबे होते हैं, वह तो तरह-तरह के ब्रेड लुक बनाती हैं, लेकिन अगर आपके हेयर्स शार्ट हैं तो यकीनन आपके मन में आता होगा कि आप ब्रेड लुक कैसे कैरी करें। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। शार्ट हेयर्स में भी कई तरह के ब्रेड हेयरस्टाइल्स बनाए जा सकते हैं, जो देखने में भी बेहद अच्छे लगते हैं और इन ब्रेड हेयरस्टाइल्स के आपका लुक भी पूरी तरह से बदल जाता है। तो चलिए जानते हैं इस लेख में, शार्ट हेयर्स ब्रेड हेयरस्टाइल्स के बारे में-
हाफ ब्रेड लुक
यह ब्रेड लुक कुछ ही सेकंड में बन जाता है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद सेंटर पार्टिंग करके आप दोनों साइड से थोड़े-थोड़े बाल लेते हुए ब्रेड बनाएं। आप सिंपल थ्री स्ट्रैंड ब्रेड की जगह फिशटेल ब्रेड बनाएं, यह देखने में काफी अच्छी लगती है। इसके बाद आप दोनों साइड की ब्रेड को पीछे की ओर ले जाते हुए एक ब्रेड बनाएं और आखिरी में रबर की मदद से सिक्योर करें। समर्स में शार्ट हेयर पर यह ब्रेड हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगता है।
इसे भी पढ़ें:अगर खुद को समझती हैं स्टाइलिश, तो जल्दी से बताएं इन कॉमन हेयरस्टाइल्स के नाम
बॉक्सर ब्रेड लुक
यह भी एक बेहद क्यूट हेयरस्टाइल है, जो शार्ट हेयर पर काफी अच्छा लगता है। इसके लिए पहले आप बालों को कॉम्ब करके सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद आप बालों को दोनों साइड से डच ब्रेड बनाएं। अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं या फिर समर्स में एक फंकी लुक चाहती हैं तो अपने शार्ट हेयर्स में यह बॉक्सर ब्रेड तैयार कर सकती हैं।
फिशटेल ब्रेड
आमतौर पर फिशटेल ब्रेड को लॉन्ग हेयर में बनाया जाता है, लेकिन शार्ट हेयर में भी यह स्टाइल उतना ही अच्छा लगता है। शार्ट हेयर्स में आप फिशटेल स्टाइल को कई तरह से बना सकती हैं। मसलन, आप बालों को कॉम्ब करके साइड पार्टिंग करें और एक साइड से आगे से थोड़े बाल लेते हुए फिशटेल बनाती जाएं। यह हेयरस्टाइल बनाना बेहद आसान है, लेकिन आपको एकदम डिफरेंट लुक देगा।
इसे भी पढ़ें:मेंहदी की रस्म पर कैसे रखें अपने हेयर स्टाइल को sexy? बता रहीं हैं ये celebs
फ्रेंच ब्रेड लुक
शार्ट हेयर पर फ्रेंच ब्रेड ट्राई करना भी एक अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और साइड पार्टिंग करें। इसके बाद आप एक साइड, जिधर की तरफ बाल कम हैं, वहां से बालों को दो बराबर सेक्शन में बांटें। इसके बाद आप एक-एक सेक्शन में फ्रेंच ब्रेडिंग करें। इसके बाद आप इसे पीछे पिन की मदद से सिक्योर करें। आपका फ्रेंच ब्रेड लुक रेडी है। आप इस हेयरस्टाइल को केजुअल से लेकर पार्टी के लिए बना सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों