बॉलीवुड का हमारे ऊपर ऐसा इंफ्लूएंस है कि हम कई सारी चीजों को फिल्मों में देखकर ही तो सीखते हैं। फिल्मी लव स्टोरी से लेकर शादियों तक, दोस्ती से लेकर कॉलेज लव तक, डांस और रोमांटिक लव सॉन्ग्स से हम प्रेरित होते हैं। अब आप हमारी वेडिंग्स ही ले लीजिए। सेलिब्रिटी की शादियों ने हम पर ऐसा असर किया है कि हमारी ड्रीम वेडिंग के सपने भी वैसे ही हैं। किसकी शादी में किसने कैसे कपड़े पहनें, कैसा मेकअप किया और क्या लुक रहा, वो सब हम देखकर सीखते हैं।
एक्ट्रेसेस के हेयरस्टाइल्स देखकर हम भी आने वाली शादियों और पार्टियों के लिए तैयार हो जाते है। वैसे तो बॉलीवुड की ऐसी कई अदाकारा हैं, जिनका ड्रेसिंग सेंस से लेकर मेकअप और हेयरस्टाइल तक सब ए-वन होता है, लेकिन अभिनेत्री आलिया भट्ट की बात ही कुछ और है। वह आजकल अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं और उनके वेडिंग लुक्स को सभी ने बेहद पसंद भी किया है।
सिर्फ अपनी शादी में ही नहीं, बल्कि कई इवेंट्स और फंक्शन में हमें उनके कुछ सिंपल, एलिगेंट और खूबसूरत हेयरस्टाइल्स देखे हैं। चूंकि यह वेडिंग सीजन है, तो क्यों न हम भी उनके बीते कुछ हेयरस्टाइल्स से आइडियाज लेकर उन्हें आजमाकर देखें।
आलिया भट्ट जैसी हेयरस्टाइल्स अगर आप बनाएंगी तो शादी किसी की भी हो दिल तो आप ही ले जाएंगी। आइए देखें आलिया के कुछ ओल्ड और न्यू स्टाइलिश और सिंपल हेयरस्टाइल लुक्स।
इसे भी पढ़ें : 5 मिनट में बनाएं ये 3 आसान हेयरस्टाइल्स और अपनी कॉकटेल पार्टी में करें रॉक
View this post on Instagram
यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसमें आपने आलिया को कई बार देखा होगा। यह लुक उनमें बेहद शानदार भी लगता है। उन्होंने अपनी शादी में भी ट्रेडिशनल बन को छोड़ अपने बालों को वेवी लुक दिया था। अगर आपके बाल पतले हैं, तो आप इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि यह आपके बालों पर एक वॉल्यूम जोड़ता है। इसमें आपको बहुत ज्यादा स्टाइलिंग करने की भी जरूरत नहीं होती है, इसलिए अगर आपको किसी शादी के फंक्शन में देरी हो रही है तो यह हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
View this post on Instagram
यह हेयरस्टाइल अपनी सिंपलिसिटी के कारण बहुत पसंद की जाती है। दुल्हनें और ब्राइड्समेड तक इस हेयरस्टाइल को बड़े आराम से फ्लॉन्ट कर सकती हैं। अगर आप अपनी इंगेजमेंट, मेहंदी सेरेमनी या शादी के किसी अन्य फंक्शन में हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं, तो इसे ट्राई कर सकती हैं। आलिया ने यहां अपनी मेहंदी फंक्शन में इसे बनाया है। इसमें आप अपने बालों को खुला भी रख सकेंगी और वह मुंह पर आकर आपको परेशान भी नहीं करेंगे। इसे आपको मेनटेन करना भी आसान है।
अगर आपके बाल स्वाभाविक रूप से पतले हैं, तो आलिया की तरह यह मेसी बन (शॉर्ट हेयर पर खूब जंचेंगे ये पांच Bun Hairstyle) आपके बालों में एक्स्ट्रा डेफिनेशन और टेक्सचर जोड़ने में मदद कर सकता है। अगर आपको एलिगेंट लुक चाहिए तो इसमें साइड से ब्रेड भी बना सकती हैं। आप इसे बैंग्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। गर्मियों में अगर आप बाल खुले न रखना चाहें तो भी यह एक अच्छा हेयरस्टाइल है।
क्या आपको लगता है कि एथेनिक ड्रेसेस के साथ पोनीटेल अच्छी नहीं लगेगी? लेकिन यहां आलिया भट्ट ने मेसी पोनीटेल (पोनीटेल हेयरस्टाइल आइडियाज) बनाकर एक ट्रेंड सेट किया है। ब्लू साड़ी में मिनिमल मेकअप और मेसी पोनीटेल में वह बहुत गॉर्जियस लग रही हैं। आप भी ऐसा ही कुछ ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि पोनीटेल्स आपको स्लीक, रिडिफाइन्ड और सेक्सी लुक देती है। अगर आप अपने बालों को खुला नहीं रखना चाहती हैं तो यह हेयरस्टाइल आप बना सकती हैं। इसे बनाना भी आसान है और यह साड़ी से लेकर सूट्स और गाउन तक हर आउटफिट में बेहद शानदार लगेगी।
इसे भी पढ़ें : दुल्हनों के बालों को अब नहीं होगा ज्यादा नुकसान, ट्राई करें ये डैमेज फ्री हेयरस्टाइल्स
आलिया भट्ट इस तस्वीर में बेहद मासूम लग रही हैं और उनका यह हेयरस्टाइल भी एकदम अलग लग रहा है। आप भी चाहें तो शादी के किसी फंक्शन में मेसी फिशटेल ब्रेड बना सकती हैं। अगर आपके बाल थोड़े से गंदे भी हैं, तो भी यह हेयरस्टाइल बुरी नहीं लगेगी। अगर आपके चेहरे की शेप गोल है, तो यह स्टाइल आप पर खूब जंचेगा।
आलिया भट्ट के इन पुराने और नए हेयरस्टाइल लुक से आप भी इंस्पिरेशन लेकर वेडिंग सीजन में स्टाइलिश हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करें। इनमें से किस हेयरस्टाइल को बनाना आप पसंद करेंगी, हमें जरूर बताएं। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही स्टाइलिश, ट्रेंडी, सिंपल और एलिगेंट हेयरस्टाइल आइडियाज के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit : Instagram@aliabhatt
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।