5 मिनट में बनाएं ये 3 आसान हेयरस्टाइल्स और अपनी कॉकटेल पार्टी में करें रॉक

कॉकटेल पार्टी में क्विक और स्टाइलिश हेयरस्टाइल बनाने के लिए हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।

stylish hairstyle ideas for brides

एक शादी में वैसे तो सारे फंक्शन बड़े मजेदार होते हैं, लेकिन कॉकटेल पार्टी का अपना अलग मजा है। आप अपने दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी में बूज करते हो और खूब नाच-गाना होता है। ऐसे में आपका आउटफिट स्टाइलिश, गॉर्जियस और कंफर्टेबल होना चाहिए।

इसी तरह आपकी हेयरस्टाइल भी ऐसी हो, जो बाकियों से अलग हो, क्योंकि हेयरस्टाइल का आपके लुक को संवारने में बड़ा रोल होता है। सबकी नजरें आपके आउटफिट के साथ आपके हेयरस्टाइल पर भी होती है।

बस इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे हेयरस्टाइल आइडियाज लेकर आए हैं, जो बनाने में आसान हो, स्टाइलिश दिखें और आपको पार्टी में सबसे बेस्ट दिखाएं। तो चलिए बिना देर किए, ऐसे ही क्विक और स्टाइलिश हेयरस्टाइल बनाना सीखें।

विंटेज वेवी हेयरस्टाइल

vintage wavy hairstyle

अगर आपको विंटेज लुक पसंद है और आप ज्यादा बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल नहीं होना चाहती हैं, तो यह हेयरस्टाइल आजमाकर देखें। डायमंड और ओवल शेप फेस पर यह हेयरस्टाइल खूब जंचेगा।

क्या चाहिए-

  • रबर बैंड
  • ब्लो ड्रायर
  • टेक्सचरिंग क्रीम
  • सेटिंग स्प्रे
  • हीट प्रोटेक्टेंट
  • कर्लिंग आयरन
  • हेयर क्लिप
  • हेयर ब्रश

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और उस पर हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे डालें। इसके बाद उन्हें पोनीटेल में बांध लें।
  • अब अपने पीछे से बालों का एक सेक्शन लेकर उस पर सेटिंग स्प्रे डालें। फिर इस सेक्शन का एक और सेक्शन करें और उसे कर्ल करें।
  • इसी तरह अपने सारे बालों को कर्ल करें और बालों को साइड पार्टिंग कर लें।
  • इसके बाद हेयर ब्रश से अपने बालों को ब्रश करें और अपने बालों पर टेक्सचरिंग क्रीम लगा लें।
  • अब एक-एक कर अपने सभी बालों को रिवर्स कॉम्ब करें और उस पर सेटिंग स्प्रे डालें।
  • इसके बाद अपने बालों का एक-एक सेक्शन लेकर उन पर हेयर क्लिप लगाएं। एक सेक्शन पर तीन हेयर क्लिप लगाने हैं और इनके बीच में एक इंच का गैप रखें।
  • अब बालों पर पहले सेटिंग स्प्रे डालें और फिर ब्लो ड्रायर की मदद से बालों को ब्लो ड्राई कर लें। पिन्स हटाकर अपने बालों को नीचे से सेट करें।
  • आपका विंटेज वेवी हेयरस्टाइल तैयार है।

ट्विस्टेड कर्ल हेयरस्टाइल

twisted curl hairstyle

अगर आपने कोई ट्रेडिशनल ड्रेस चुनी है, तो यह हेयरस्टाइल उसके साथ अच्छा लगेगा। यह सिंपल हेयरस्टाइल हर फेस टाइप पर अच्छा लगेगा।

क्या चाहिए-

  • कर्लिंग आयरन
  • सेटिंग स्प्रे
  • हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे
  • हेयर क्लिप
  • कंघी
  • हेयर एक्सेसरीज

क्या करें-

  • अपने बालों को अच्छी तरह सुलझाकर, उस पर हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे डालें।
  • अब अपने बालों को बीच से पार्ट करें।
  • एक-एक सेक्शन कर अपने बालों को अच्छी तरह टाइट कर्ल करें।
  • इसके बाद अपने कान के पास से बालों के छोटे सेक्शन को अलग करें और उस ट्विस्ट करते हुए पीछे ले जाएं और उसे हेयर पिन से सेट करें।
  • आगे के छोड़े हुए बालों को आगे से पफ सेटिंग स्प्रे से अपने कर्ल्स को सेट करें और अच्छी हेयर एक्सेसरीज से बालों को सजा सकते हैं।

एलिगेंट ब्राइडल अपडू

messy bridal updo hairstyle

अगर आप अपने कॉकटेल में बॉल गाउन या सिंपल गाउन पहनने का प्लान कर रही हैं, तो इस हेयरस्टाइल को जरूर ट्राई करें। यह डायमंड शेप फेस वाली महिलाओं के ऊपर बहुत अच्छा लगेगा।

क्या चाहिए-

  • टेक्सचरिंग/सेटिंग स्प्रे
  • कंघी
  • बॉबी पिन्स

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने सारे बालों को सुलझा कर उसमें स्प्रे करें।
  • अब पीछे पोनीटेल बनाते हुए बालों के दो सेक्शन कर लें।
  • नीचे वाले सेक्शन से कान के किनारे दोनों तरफ एक-एक सेक्शन निकाल लें। अब बचे हुए बालों की पोनीटेल बनाएं और पोनीटेल को रोल करते हुए बॉबी पिन से सेट करें।
  • दाईं ओर वाले सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए बाईं ओर ले आएं और इसी तरह दूसरे तरफ के सेक्शन को भी क्रिस-क्रॉस करके सेट करें।
  • ऊपर वाले सेक्शन को भी ठीक इसी तरह से ही क्रिस-क्रॉस ट्विस्ट करते हुए बॉबी पिन से सेट कर लेना है।
  • जितने बाल आपके इधर उधर छूटेंगे, उन्हें ढीला करके बॉबी पिन से जूड़े के पास सेट करें।
  • अब उंगलियों से बीच-बीच में बालों को थोड़ा ढीला करें और चाहें तो फ्लिक्स निकाल कर उन्हें कर्ल कर सकती हैं।
  • आखिर में फिर एक बार सेटिंग स्प्रे से बालों को सेट कर लें।

अब अगर आपको कॉकटेल पार्टी में तैयार होना है, तो इन आइडियाज को घर पर पहले ट्राई करके देखें और फिर अपने फाइनल डे पर तैयार हो जाएं। हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और इस तरह के ईजी और क्विक हेयरस्टाइल आइडियाज जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Recommended Video

Image Credit: ipinimg & freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP