Footwear For Summer: गर्मियों में धूप की वजह से पैरों में हो जाती है टैनिंग, चूज करें ऐसे फुटवियर

Best Footwear For Summer: गर्मियों के मौसम में यदि आप भी पैरों क टैनिंग से परेशान हैं, तो आज हम आपको ऐसे फुटवियर के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आपके पैर धूप में काले नहीं होंगे।
gladiator sandals

गर्मियों में पड़ने वाली तेज धूप की वजह से हमें सबसे ज्यादा अपनी स्किन का ख्याल रखना पड़ता है। चिलचिलाती धूप से ही टैनिंग सनबर्न जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में स्किन झुलसने के बाद काफी बेकार दिखने लगते हैं। इसके चलते हम फुल स्लीव्स के कपड़े, फेस कवर करना शुरू कर देते हैं। अक्सर आपने देखा होगा धूप की वजह से हमारे हाथों और पैरों की स्किन आधी काली और आधी सफेद दिखने लगती है। ऐसी स्किन देखने में काफी भद्दी लगती है और इससे हमारे हाथ-पैरों का पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में हम सनस्क्रीन और टैनिंग हटाने के लिए कई पैक आदि का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनको लगाने में समय भी जाता है और पैसा भी लगता है।

यदि गर्मी के मौसम में धूप की वजह से आपके भी पैर दो रंग के दिखने लगते हैं तो आज हम आपको उसके लिए कुछ ऐसे फुटवियर डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप यदि गर्मियों में पहनते हैं, तो आपके पैरों की स्किन एक समान रहेगी। साथ ही, यह स्लीपर आपके पैरों को खूबसूरती भी प्रदान करने में मदद करेंगे। इनको यंग गर्ल्स से लेकर महिलाएं हर कोई पहन सकता है। खासकर यह स्लीपर्स वर्किंग वुमेन के लिए बेस्ट रहेंगी। जिनको हर रोज काम के सिलसिले में घर से बाहर जाना पड़ता है।

गर्मियों के लिए बेस्ट फुटवियर डिजाइन्स

अगर आप भी गर्मियों में अपने पैरों को सुरक्षित और खूबसूरत दिखाना चाहती हैं, तो नीचे दिखाए जा रहे इन फुटवियर डिजाइन्स को जरूर चुनें। यह आपके पैरों को कवर करें करके आपको आरामदायक महसूस कराने के साथ स्किन प्रोटेक्शन भी देंगे।

ग्लैडिएटर फुटवियर

गर्मियों में कैरी करने के लिए ऐसे ग्लैडिएटर फुटवियर बेस्ट चॉइस है। इसमें आपका पूरा पैर कवर रहता है। इन हील्स को आप ऑफिस से लेकर फंक्शन हर मौके पर पहन सकती हैं। यह आपके पैरों पर स्टाइलिश दिखने के साथ आपके पैरों को भी एक्सपोज़ नहीं होने देता है। जिसके चलते आपके पैर टैनिंग से बचे रहते हैं। यह स्लीपर आपको आसानी से 500 से 800 रुपये तक में मिल जाती हैं।

coverd footwear

फ्लैट बैली

इस तरह की फ्लैट बैली भी आपके पैरों को गर्मियों में काला होने से बचाती हैं। इनके संग आप स्किन कलर के स्टॉकिंस पहनें। इनको पहनकर चलना भी काफी आसान होता है। ऐसी फुटवियर यंग गर्ल्स के द्वारा खूब पसंद की जाती हैं। इनको आप जींस-टॉप से लेकर साड़ी और सूट हर किसी के संग स्टाइल कर सकती हैं। यह छोटे से लेकर बड़े हर फंक्शन के लिए परफेक्ट रहती हैं। यह आपको आसानी से 300 से 600 रुपये तक की कीमत में मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Garmi Ke Liye Footwear: गर्मी के मौसम में पहनने के लिए जरूर चुने ये स्टाइलिश फुटवियर, पैरों को मिलेगी राहत

belly style sleeper

लुफर फॉर वुमेन

juti style footwear

इस तरह के लूफर भी समर सीजन के लिए बेस्ट रहते हैं। यह पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। यह वैसे तो वेस्टर्न ऑउटफिट के संग ये खूब जंचते हैं, लेकिन आप इन्हें इंडियन ऑउटफिट के संग भी पहन सकते हैं। गर्मियों में लूफर पहनने से पैर टैन होने से बचे रहते हैं। आप इनको ऑफिस से लेकर किसी ट्रिप पर भी पहन सकते हैं। यह पैर में पहनने के बाद काफी आराम देते हैं। यह आपको ऑनलाइन 600 से 1500 रुपये तक में मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें: कोल्हापुरी या जूती, जानिए कौन सा फुटवियर किस आउटफिट के लिए है परफेक्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/amazon/flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP