कोल्हापुरी या जूती, जानिए कौन सा फुटवियर किस आउटफिट के लिए है परफेक्ट

अपने आउटफिट में एक परफेक्ट लुक पाने के लिए फुटवियर पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। जानिए कोल्हापुरी या जूती में से आपके आउटफिट के लिए बेहतर क्या है।
Kolhapuri chappal vs Jutti

अमूमन जब भी हम खुद को स्टाइल करते हैं तो हर छोटी-छोटी डिटेलिंग पर ध्यान देते हैं। आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन से लेकर एक्सेसरीज व फुटवियर बहुत मायने रखते हैं। अगर आप एक स्टाइलिश आउटफिट कैरी करती हैं, लेकिन उसके साथ फुटवियर चुनने में गड़बड़ कर देती हैं तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। फुटवियर में आपके पास आज के समय में ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। लेकिन जब बात ट्रेडिशनल फुटवियर की आती है, तो कोल्हापुरी और जूती को लेकर अक्सर बहस छिड़ ही जाती है।

यह सच है कि दोनों फुटवियर बहुत ही स्टाइलिश हैं और यह आपके लुक को बेहद खास बना सकते हैं। लेकिन असली सवाल ये है कि कब कोल्हापुरी पहननी चाहिए और कब जूती ज्यादा अच्छी लगती हैं। चाहे आप किसी कैजुअल डे आउट के लिए तैयार हो रही हों, फैमिली फंक्शन में जा रही हों, या जीन्स-टॉप को थोड़ा देसी टच देना चाहते हों, सही फुटवियर आपके ओवर ऑल लुक में बहुत फर्क ला सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपको किस आउटफिट के साथ जूती और कोल्हापुरी पहननी चाहिए-

किस आउटफिट के साथ पहनें कोल्हापुरी चप्पल

Footwear matching tips for Indian outfits

कोल्हापुरी चप्पल आपको एक कूल, देसी और बोहो स्टाइल देता है। कोल्हापुरी ज़्यादातर लेदर की होती हैं, लेकिन कभी-कभी इसे धागे या मेटल के डिज़ाइन के साथ भी तैयार किया जाता है। यह बेहद ही कंफर्टेबल होती है।

  • आप कॉटन कुर्ती और प्लाजो के साथ कोल्हापुरी चप्पल पहन सकती हैं। यह आपको कूल और रिलैक्सिंग लुक देगा।
  • वहीं, गर्मी के दिनों में सिंपल और ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करने के लिए आप कॉटन की साड़ियों के साथ भी कोल्हापुरी पहन सकती है। इससे आपको एक परफेक्ट देसी टच मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: Gown Designs: संगीत फंक्शन में नजर आना चाहती हैं अट्रैक्टिव तो, स्टाइल करें ये डिजाइनर गाउन

  • आप लॉन्ग मिरर वर्क वाली स्कर्ट्स या इंडो-वेस्टर्न लहंगे के साथ कोल्हापुरी पहन सकती हैं। इससे आपको एकदम मिक्स एंड मैच वाला लुक मिलता है।
  • अगर आप एक इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में जींस और एथनिक टॉप्स के साथ भी कोल्हापुरी पहन सकती है। कैजुअल्स या कॉलेज लुक में आप इसे क्रिएट कर सकती हैं।
  • वहीं, डेली वियर अनारकली के साथ भी कोल्हापुरी चप्पल को पहना जा सकता है। ये फ्लैट्स स्टाइलिश भी लगेंगी और दिनभर आराम भी देंगी।

किस आउटफिट के साथ पहनें जूती

Indian fashion footwear guide

  • जूती बेहद ही खूबसूरत फुटवियर है, जो आपको ट्रेंडी लुक देता है। आप अपने आउटफिट में फेमिनिन टच के लिए या फिर फेस्टिव लुक में अपने आउटफिट को एक परफेक्ट टच देने के लिए जूती पहन सकती हैं। जूती में अक्सर एंब्रायडिड, एंबेलिश्ड या प्रिंटेड लुक यकीनन काफी अच्छा लगता है।
  • आप सलवार सूट या पटियाला सूट के साथ जूती पहन सकती हैं। यह एक क्लासिक कॉम्बो है, जो कभी भी आउट ऑफ ट्रेन्ड नहीं होता है। खासकर फुलकारी दुपट्टे के साथ तो जूती एकदम परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
  • शरारा या घरारा सेट के साथ भी जूती को पेयर किया जा सकता है। यह आपके लुक को पार्टी रेडी बनाएगी।
  • लहंगे के साथ भी जूती को पहना जा सकता है। ब्राइडल जूतियां या मिरर-वर्क वाली जूतियां लहंगे के साथ काफी अच्छी लगती हैं। साथ ही, यह हील्स से काफी आरामदायक होती हैं। इसलिए, इन्हें पहनना अधिक बेहतर माना जाता है।
  • अगर आप पार्टी में अनारकली सूट पहन रही हैं तो उसमें साथ गोल्डन, बीडेड, एब्रायडिड जूतियां आपके लुक को एक रॉयल टच देंगी।
  • जींस और कुर्ती या एथनिक टॉप के साथ भी आप प्रिंटेड जूतियों को पहनने से आपको बेहद ही खूबसूरत इंडो-वेस्टर्न लुक मिलता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP