आज के समय में महिलाओं के पास स्टाइलिंग ऑप्शन की कोई कमी नहीं है, फिर भले ही बात फुटवियर की ही क्यों ना हो। फुटवियर में भी स्टाइल से लेकर कंफर्ट तक को लेकर कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। इन कंफर्टेबल और स्टाइलिश फुटवियर में से एक है लोफर्स। कुछ समय पहले तक लोफर्स फुटवियर केवल मेन्स फुटवियर वार्डरोब का हिस्सा होते थे, लेकिन अब इन्हें महिलाएं भी पहनना पसंद करती हैं। इनका अमेजिंग लुक और बेहद कंफर्ट स्टाइल इन्हें इतना पॉपुलर बना रहा है।
लोफर्स को बिना लेस वाले स्लिप-ऑन शू भी कहा जा सकता है, जिसे आमतौर पर लेदर या suede से बनाया जाता है। लोफर्स फुटवियर की एक खास बात यह भी है कि यह एक बेहद ही वर्सेटाइल फुटवियर है, जिसे अलग-अलग फुटवियर के साथ डिफरेंट ओकेजन पर आसानी से पहना जा सकता है। हालांकि, अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप लोफर्स को किस तरह डिरफेंट तरीके से स्टाइल करें, तो ऐसे में आप इस लेख को पढ़कर कुछ स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं-
बिजनेस केजुअल वियर के लिए लोफर्स को एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। अगर इसे सही तरह से स्टाइल किया जाए तो यह आपको एक प्रोफेशनल और कंफर्टेबल लुक देते हैं। बिजनेस केजुअल वियर में आप स्किनी जींस के साथ एक सॉलिड टी-शर्ट और एक लंबा ओवरकोट पहन सकती हैं। इसके साथ फुटवियर में लोफर्स पहनें। वहीं, एक्सेसरीज़ के लिए एक वॉच और एक हैंडबैग आपके लुक को स्मार्टली कंप्लीट करेगा। मेकअप को लाइट ही रखें ताकि आपका लुक सटल नजर आए।
अगर आप लोफर्स को एक बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसे स्ट्रीट लुक में स्टाइल करें। ऐसा करना बेहद ही आसान है। आप ब्लैक लेदर जैकेट और स्वेटपैंट्स के साथ फुटवियर में लोफर्स पहनें। यूं तो सॉलिड ब्लैक कलर लोफर्स भी काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप अपने लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो ऐसे में रेड या ब्राउन कलर आदि चुनें। वहीं, एनिमल प्रिंट लोफर्स भी आपके स्टाइल को एन्हॉन्स करेंगे।
इसे भी पढ़ें:लेगिंग्स के साथ बेस्ट लगते हैं ये 6 तरह के Footwear
वहीं अगर आप आउटिंग के दौरान लोफर्स को स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस लुक को रिक्रिएट करें। इसके लिए, ब्लैक टॉप के साथ प्लेड स्कर्ट को स्टाइल करें। वहीं, इस लुक में आप लोफर्स को पहनें। अपने लुक को और भी अधिक खास बनाने के लिए आप लॉन्ग पेंडेंट पहन सकती हैं। साथ ही मेकअप में भी लिप्स को एक बोल्ड लुक दिया जा सकता है।
अगर आप पार्टी में हील्स को नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में आप लोफर्स को अपना स्टाइलिंग ऑप्शन चुनें। इसके लिए आप टी-शर्ट के साथ स्कर्ट को पहनें। वहीं, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप सीक्वेंस जैकेट की लेयरिंग करें। फुटवियर में आप लोफर्स को पहनें। आप इसमें कलर कॉन्ट्रास्टिंग कर सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:गर्मी में स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बिनेशन हैं यह फुटवियर
केजुअल्स में लोफर्स को कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। हालांकि, केजुअल्स में लोफर्स को स्टाइल करने का सबसे आसान तरीका है कि आप टी-शर्ट के साथ जींस को पेयर करें। वहीं फुटवियर में आप लोफर्स पहनें। अपने इस लुक को और भी स्टनिंग बनाने के लिए आप ब्रेसलेट की स्टैकिंग कर सकती हैं। केजुअल्स में आप स्किनी जींस से लेकर रिप्ड जींसतक को स्टाइल कर सकती हैं।
तो अब आप लोफर फुटवियर को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram, freepik, unsplash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।