Weekly Fashion : इन एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश लुक्स को आप भी कर सकते हैं कम बजट में रीक्रिएट

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी शेप को समझना चाहिए और फिर ही उसकी स्टाइलिंग करनी चाहिए। स्टाइलिंग के लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का ख्याल जरूर रखें।

best dressed bollywood actresses

बदलते दौर में हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। वहीं लेटेस्ट चलन की जानकारी लेने के लिए हम अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइल किए आउटफिट से इंस्पायर हो जाते हैं और तरह-तरह से इसे रीक्रिएट करते हैं।

इन एक्ट्रेसेस के ये स्टाइलिश कपड़े काफी महंगे होते हैं, जिसके कारण हर कोई इन डिजाइनर कपड़ों को नहीं खरीद सकता है। लेकिन अगर आप इन स्टाइलिश लुक्स को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको दिखाने वाले हैं इस हफ्ते के एक्ट्रेसेस के स्टाइल किए हुए कुछ अप-टू-डेट लुक्स जिसे आप कम से कम बजट में आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।

पूजा हेगड़े

View this post on Instagram

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

व्हाइट कलर का चलन कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता है। वहीं इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइनर ब्रांड Magda Butrym द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की मिलती-जुलती ड्रेस आपको मार्केट में लगभग 600 रुपये से लेकर 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की शॉर्ट ड्रेस के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें :प्रिंटेड साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस देंगे आपकी खूबसूरती को नया आयाम

मृणाल ठाकुर

mrunal thakur

चिकनकारी का चलन एवरग्रीन पसंद किया जाता है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि ये असल चिकनकारी नहीं है, लेकिन देखने में वैसा ही नजर आता है।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही मेकअप को भी मिनिमल ही रखें।इसे भी पढ़ें :रश्मि देसाई के साड़ी लुक्स हैं कमाल, आप भी कर सकती हैं कम बजट में रीक्रिएट

हिना खान

hina khan look

इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर अजू मोदी द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि एक बार फिर जैकेट स्टाइल ब्लाउज का चलन ट्रेंड में नजर आ रहा है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आप प्लेन सिल्क फैब्रिक की मदद लेकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए ब्रेड हेयर स्टाइल को चुनें। वहीं ज्वेलरी के लिए आप मिनिमल डिजाइंस को चुन सकती हैं।

अगर आपको एक्ट्रेसेस के पहनें इस हफ्ते के ये स्टाइलिश लुक्स और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP