रश्मि देसाई के साड़ी लुक्स हैं कमाल, आप भी कर सकती हैं कम बजट में रीक्रिएट

बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो कोई भी एक्ट्रेस किसी दूसरी से कम नहीं है बल्कि इन सभी का स्टाइल एक नया ट्रेंड सेट कर देता है। इसकी झलक आप सोशल मीडिया पर देख ही सकती हैं।

rashami desai stylish saree looks in hindi

साड़ी तो हम सभी पहनते हैं लेकिन साड़ी में खुबसूरत और स्टाइलिश कैसे दिखना है। इस बात को हमारी एक्ट्रेसेस से बेहतर शायद ही कोई जानता होगा। वहीं बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो आजकल टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने कातिलाना साड़ी लुक्स फैंस के साथ शेयर करती नजर आ रही हैं।

बता दें कि इनके फैंस भी इन साड़ी लुक्स को काफी पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी इनके इन लुक्स से इंस्पायर हो रही हैं और कम बजट में इन साड़ी लुक्स को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस रश्मि देसाई के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स। साथ ही बताएंगे इन साड़ी लुक्स से जुड़े कुछ खास टिप्स।

मिरर वर्क ब्लाउज के साथ

डिजाइनर ब्रांड Asopalav द्वारा डिजाइन की गई इस मिरर वर्क ब्लाउज के साथ पहनी गई यह प्रिंटेड साड़ी काफी इजी-ब्रीजी लुक दे रही है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप ऑक्सीडाइज सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही माइक्रो बैग को कैरी कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :गाउन को स्टाइल करने के लिए जान्हवी कपूर से आप भी हो सकती हैं इंस्पायर

साटन प्रिंट साड़ी

satin sareeसाटन फैब्रिक काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। बता दें इस फ्लोरल प्रिंट साड़ी को डिजाइनर प्राझना शेट्टी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की फ्लोरल प्रिंट पेस्टल कलर साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : साटन साड़ी के साथ आप मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही लुक में चार चांद लगाने के लिए आप गोल्डन कलर के वेस्टर्न स्टाइल इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

सिल्क साड़ी

इस खूबसूरत सिल्क साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Aura Benaras द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं सिल्क साड़ी आपको लगभग मार्केट में 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : वहीं इस तरह की खूबसूरत साड़ी के साथ आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों को आकर्षक लुक देने के लिए आप बन हेयर स्टाइल बनाकर उसे गजरे से सजा सकती हैं।

अगर आपको रश्मि देसाई के स्टाइलिश साड़ी लुक्स और उनसे जुड़े खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP