गाउन को स्टाइल करने के लिए जान्हवी कपूर से आप भी हो सकती हैं इंस्पायर

गाउन को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

gown looks of janhvi kapoor in hindi

वैसे तो सभी एक्ट्रेस किसी दूसरी से कम नहीं है बल्कि स्टाइलिश दिखने में किसी का भी कोई जवाब नहीं है। इन सभी का अलग-अलग स्टाइल स्टेटमेंट है जो इनको यूनीक और खास बनाने में मदद करता है।

वहीं किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन के लिए हम अक्सर गाउन पहनना पसंद करते हैं। इसके कई डिजाइन आपको मार्केट में नजर आ जाएंगे, लेकिन अगर बात अपने लुक को ग्लैमरस बनाने की हो तो एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का कोई जवाब ही नहीं है। जान्हवी कपूर आजकल आए दिन अपने सोशल मीडिया पर अपने गाउन लुक्स को शेयर करती नजर आ रही हैं। तो आइये देखते हैं इनके कुछ बेहतरीन गाउन लुक्स और जानेंगे उन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट और स्टाइलिश।

थाई-हाई स्लिट कट गाउन

thigh high slit cut gown

देखने में यह लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा है। इस थाई-हाई स्लिट कट गाउन को डिजाइनर ब्रांड David Koma ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता गाउन आपको लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के गाउन के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी को स्टाइल करें। साथ ही बालों के लिए पोनीटेल हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :गर्मियों के लिए चुन सकती हैं कुछ इस तरह की कूल फ्लोरल प्रिंट वेस्टर्न ड्रेसेस

हैवी बॉल गाउन

heavy gown

इस तरह का हैवी गाउन आप किसी भी बड़े फंक्शन के लिए पहन सकती हैं। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता गाउन आपको लगभग 4000 रुपये से लेकर 9000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया।

HZ Tip : इस तरह के गाउन के साथ आप हाई डबल पोनीटेल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही स्मोकी आई मेकअप लुक के साथ अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :पलक तिवारी के 5 समर लुक्स जिन्हें आप भी कर सकती हैं ट्राई

साड़ी गाउन

saree gown

आजकल साड़ी गाउन का चलन काफी बढ़ गया है। इस प्लेन साड़ी स्टाइल गाउन को डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता गाउन आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के गाउन के साथ आप स्टेटमेंट नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए सिंपल स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।

अगर आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के स्टाइलिश गाउन लुक्स और इन लुक्स को स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP