One Shoulder Dress के लिए कौन सी ब्रा लेना रहेगा बेहतर? जानें

वन शोल्डर ड्रेस के लिए कौन सी ब्रा परफेक्ट रहेगी, चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

how to wear one shoulder dress

आज के इस फैशनेबल दौर में एक से बढ़कर एक ड्रेस आपको मार्केट में देखने मिल जाएंगे। सभी इतने अट्रैक्टिव होते हैं कि महिलाएं उसे खरीदने से खुद को रोक नहीं पाती हैं। इनमें कुछ ड्रेस वन-शोल्डर तो कुछ ऑफ-शोल्डर भी होते हैं। हालांकि, ये कपड़े महिलाएं फैशन में खरीद तो लेती हैं। लेकिन, एक समस्या तब आती है जब हम इसे पहनना चाहते हैं और हमारे पास इसके अनुसार अंदर पहनने के लिए कोई ब्रा नहीं होती है। अब, वन शोल्डर में अगर नॉर्मल ब्रा पहनेंगी तो स्ट्रेप दिखेगा, जो कि बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। तो फिर बताइए आपके साथ भी यही परेशानी होती है? अगर हां, तो चलिए आपकी इस प्रॉब्लम को हम दूर करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि वन-शोल्डर ड्रेस के लिए कौन सी ब्रा पहनना बेस्ट रहेगा।

वन शोल्डर ड्रेस के लिए कौन सी ब्रा बेस्ट है?

strapeless bra

स्ट्रैपलेस ब्रा

आप वन शोल्डर ड्रेस के साथ स्ट्रैपलेस ब्रा को चुन सकते हैं। इस तरह की ब्रा में दोनों ही साइड स्ट्रैप यानी की फीते नहीं होते हैं, जिससे आपके ड्रेस पहनने के बाद शोल्डर बिल्कुल खाली-खाली रहेगा। इसे हाइली सपोर्टिव स्टाइल में बनाया गया है। ऐसे में, आप किसी भी वन शोल्डर ड्रेस के साथ ये ब्रा पहनकर कंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं।

ट्यूब ब्रा

कंफर्ट के मामले में ट्यूब ब्रा से बेहतर शायद ही कोई ब्रा हो सकती है। आप चाहें तो सॉफ्ट पैडिंग वाली ट्यूब ब्रा भी ले सकती हैं। यह आपके वन शोल्डर ड्रेस के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। हां, पर आप कोशिश करें कि इसे अपनी ड्रेस से मेल खाते हुए कलर की ब्रा ही खरीदें। ताकि इसका रंग ड्रेस के ऊपर से न दिखें।

स्टिक ऑन्स

अगर आप अपनी वन शोल्डर ड्रेस के साथ कोई ब्रा सर्च कर रही हैं, तो आपके लिए स्टिक ऑन्स भी बेस्ट ऑप्शन है। यह बैक डीप नेक वाली ड्रेस के लिए भी परफेक्ट होता है। हालांकि, हेवी ब्रेस्ट वाली महिलाएं, जो शेप भी अच्छा चाहती हैं, तो उनके लिए ये काम नहीं करेगा। क्योंकि स्टिक ऑन्स केवल डॉट्स को नजर आने से बचाते हैं। इससे आपके ब्रेस्ट को कोई सपोर्ट नहीं देता है।

इसे भी पढ़ें-Bra Tips: क्या रात को सोते समय ब्रा पहननी चाहिए?

ब्रा टॉप या कॉरसेट

bra for one shoulder

यह आपको दोनों ही ड्रेस यानी ऑफ शोल्डर औप वन शोल्डर के लिए अच्छा विकल्प है। साथ ही यह आपको सबसे बेहतरीन कम्फर्ट देता है। कॉरसेट को आप पार्टी वियर आउटफिट्स के साथ आराम से पहन सकती हैं। इसकी खास बात यह है कि आप कॉरसेट को जैकेट या श्रग के साथ भी पेयर करके नई ड्रेस तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Saggy Breast के लिए कौन सी ब्रा रहेगी बेस्ट? यहां देखें टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP