यह तो हम सभी जानते हैं कि किसी भी आउटफिट की खूबसूरती तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब उसके साथ स्टनिंग एक्सेसरीज को कैरी किया जाए। हालांकि, सिर्फ स्टेटमेंट एक्सेसरीज को कैरी करना ही काफी नहीं होता, बल्कि यह भी आवश्यक होता है कि आप इस बात पर फोकस करें कि आप जो एक्सेसरीज कैरी कर रही हैं, वह आपके आउटफिट और ओवर ऑल लुक को कॉम्पलीमेंट करे।
जिस तरह एक्सेसरीज कई तरह की होती है, ठीक उसी तरह आउटफिट स्टाइल भी डिफरेंट होता है। इसलिए, आप जब भी कोई एक्सेसरीज स्टाइल करें तो सबसे पहले यह अवश्य देखें कि आपका आउटफिट किस तरह का है और वह एक्सेसरीज आपके आउटफिट के साथ कितनी अच्छी लगेगी। मसलन, अगर आप वन शोल्डर ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ कई तरह की एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जो वन शोल्डर ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरत लगती हैं-
चोकर नेकपीस
अगर आप वन शोल्डर ड्रेस पहन रही हैं तो इसके साथ लाइट और सटल एक्सेसरीज कैरी करना सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसमें आपका लुक बेहद एलीगेंट और सटल नजर आता है। यूं तो वन शोल्डर ड्रेस के साथ जरूरी नहीं है कि नेकपीस भी कैरी किया जाए। बिना नेकपीस के भी वन शोल्डर ड्रेस में आपका लुक स्टनिंग नजर आता है। हालांकि, अगर आप वन शोल्डर ड्रेस के साथ नेकपीस स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप चोकर को स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में काफी अच्छा लगता है और आपके एलीगेंट लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाता है।
इसे भी पढ़ें:पैंट सूट में फेमिनिन लुक पाने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स
पहनें पेंडेंट
यह भी एक तरीका है वन शोल्डर ड्रेस को एक्सेसराइज करने का। अगर आप वन शोल्डर ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट को कैरी कर रही हैं तो ऐसे में आप अपने नेकलाइन को और भी ज्यादा फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इसके लिए, आप पेंडेंट पहन सकती हैं या फिर आजकल पेंडेंट लेयरिंग भी काफी चलन में है तो ऐसे में आप प्लंजिंग नेकलाइन वन शोल्डर ड्रेस के साथ थिन पेंडेंट की लेयरिंग भी कर सकती हैं।
डैंगल्स इयररिंग्स
अगर आप वन शोल्डर ड्रेस के साथ अपनी एक्सेसरीज के जरिए एक डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप डैंगल्स इयररिंग्स पहन सकती हैं। डैंगल्स इयररिंग्स वन शोल्डर ड्रेस के साथ बेहद ब्यूटीफुल लगते हैं। आप इनमें थिन से लेकर लॉन्ग व शोल्डर टच इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह इयररिंग्स आपके वन शोल्डर ड्रेस को पार्टी रेडी बनाते हैं।
हूप्स इयररिंग्स
वन शोल्डर ड्रेस के साथ एक्सेसरीज में डैंगल्स के अलावा हूप्स इयररिंग्स भी काफी अच्छे लगते हैं। खासतौर से, अगर आप हॉलिडे या आउटिंग के दौरान वन शोल्डर ड्रेस पहनना चाहती हैं तो ऐसे में हूप्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। हूप्स इयररिंग्स में आप डिफरेंट साइजेस को अपने स्टाइल के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Paisley prints को इन अमेजिंग तरीकों से करें अपने स्टाइल में एड, दिखेंगी बेहद स्टनिंग
स्टाइल करें बेल्ट
वन शोल्डर ड्रेस के साथ बेल्ट भी काफी अच्छी लगती हैं। अगर आप केजुअल्स में प्रिंटेड वन शोल्डर ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ लेदर या प्लेन बेल्ट को स्टाइल किया जा सकता है। इसी तरह, अगर आपने नाइट पार्टी में वन शोल्डर ड्रेस पहनने का मन बनाया है तो ऐसे में आप उसके साथ सीक्वेंस या एंब्रायडिड बेल्ट को स्टाइल करने मेंपर विचार कर सकती हैं। बेल्ट आपके लुक को सटल तरीके से इंस्टेंट स्पाइस अप करते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Shein, wear.style, thehouseofsequins, taniamaras, pomelofashion, maivy
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों