Finger Tattoo Designs: हाथ की उंगली पर बनाएं ये 3 तरह के टैटू, देखें सबसे अलग डिजाइंस

टैटू बनवाना अगर आपको भी पसंद है, तो इसके लिए आप उंगली पर डिजाइन बना सकते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

finger tattoo designs for women

टैटू बनवाना हर किसी को पसंद होता है। इसलिए हम में कुछ लोग अपनी बॉडी के अलग-अलग हिस्सों में डिजाइन क्रिएट करवाते हैं। किसी को बड़े डिजाइन वाले टैटू बनाना पसंद होता है, तो किसी को पसंद होता है छोटा टैटू। जिसे आप मिनिमल टैटू भी बोल सकते हैं। इसके लिए वो फिंगर को चूज करते हैं। यहां पर अलग-अलग डिजाइन छोटो साइज में बन जाते हैं। साथ ही, आपकी उंगलियां भी अच्छी लगती है। आप भी आर्टिकल में बताए गए डिजाइन को क्रिएट कर सकती हैं। इससे आपकी उंगलियां अच्छी लगेंगी।

लीफ डिजाइन वाला फिंगर टैटू (Finger tattoo designs)

Finger tattoo designs

अगर आपको प्राकृति से प्यार है, तो इसके लिए बेस्ट है कि आप हाथ में लीफ डिजाइन वाले टैटू को क्रिएट करें। इस तरह के टैटू उंगलियों पर बनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसे आप हाथ की किसी भी उंगली पर बना सकती हैं। इसके लिए पेन से आपकी उंगली पर लीफ का डिजाइन बनाया जाएगा। इसके बाद इसमें परमानेंट इंक से कलर किया जाएगा। इस तरह के लीफ को आप सिंगल या बंच में बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको 500 से 1,000 रुपये का खर्च करना पड़ेगा।

हार्टबीट टैटू डिजाइन (Heartbeat Tattoo Designs)

Heartbeat Tattoo Designs

आप अगर लाइफ लाइन को हाथों में रखना चाहते हैं, तो इसके लिए हार्ट बीट वाले टैटू डिजाइन को उंगलियों पर क्रिएट करा सकते हैं। इस तरह के टैटू के लिए पहले उंगली पर हार्ट का डिजाइन क्रिएट करना है। इसके बाद इसमें लाइन बनानी है। इस तरह के टैटू उंगली पर बनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, आप इसे अपने पार्टनर के साथ बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Back Tattoo For Women: पीठ पर बनाएं ये टैटू, देखें ट्रेंडी डिजाइन

लोटस टैटू डिजाइन

Lotus tattoo designs

आप अपनी उंगली पर लोटस टैटू डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको पैन से क्रिएट करें। इसके बाद इसे परमानेंट कलर से डिजाइन करवाएं। इसमें रंग भरें और ऐसे ही आकृति को अच्छे से उभारें। इस तरह के डिजाइन से भी आपकी उंगली अच्छी लगेगी। इस तरह के डिजाइन को आप छोटे साइज में बनवाएं। इससे उंगली अच्छी लगेगी।

इसे भी पढ़ें: Om Namah Shivay Tattoo Designs: भोले के हैं भक्त तो हाथों में बनाएं ओम नमः शिवाय टैटू, देखें डिजाइंस

आप अपने हाथों में इस बार यह सिंपल टैटू डिजाइन क्रिएट करवाएं। इससे आपकी उंगली अच्छी लगेगी। साथ ही, आपको ज्यादा बड़ा टैटू बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram/ Rachelritchietattoo/ Yujin_tattoo

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP