Om Namah Shivay Tattoo Designs: भोले के हैं भक्त तो हाथों में बनाएं ओम नमः शिवाय टैटू, देखें डिजाइंस

 Tattoo Designs: अगर आपको भी टैटू का क्रेज है, तो इस बार आप ओम नम: शिवाय नाम को डिजाइन कर सकती हैं। 

best om namah shivay tattoo design

Tattoo For Women: पहले के समय में टैटू नाम का बनाया जाता था। ऐसा इसलिए ताकि लोगों की पहचान आसानी से हो सके। लेकिन टैटू डिजाइन बनवाना आजकल ट्रेंड बन गया है। इसे बनवाना हर कोई पसंद करता है। कई सारे लोग इसे अपनी कलाई में बनवाते हैं, तो कुछ लोग बॉडी के अलग-अलग हिस्सों में टैटू बनवाते हैं। अगर आप भी कुछ अलग डिजाइन के टैटू को ट्राई करना चाहती हैं, तो इसके लिए ओम नमः शिवाय टैटू डिजाइन को बना सकती हैं। हाथ पर इस तरह के टैटू बनने के बाद अच्छे लगते हैं।

संस्कृत में लिखवाएं ओम नम: शिवाय (Om Namah Shivay Tattoo)

Om Namah Shivay Tattoo

अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं, तो आप अपने हाथ में संस्कृत में ओम नम: शिवाय का टैटू डिजाइन करा सकते हैं। इस तरह टैटू को आप हाथ की कलाई या हाथ के बीच वाले हिस्से पर डिजाइन करा सकती हैं। इसमें एक तरफ भगवान शिव का ऋिशूल का डिजाइन बनेगा। इसके बाद इस मंत्र को लिखा जाएगा। इसे आप अच्छे से हाइलाइट करने के लिए इसमें कलर करा सकती हैं, या उसी कलर से उसकी आउटलाइन करा सकती हैं। इससे भी डिजाइन बनने के बाद अच्छा लगेगा।

इंग्लिश में लिखाएं ओम नम: शिवाय

English om namah shivay

अगर आपको हिंदी में टैटू नहीं बनवाना है, तो इसकी जगह पर आप इंग्लिश में भी ओम नम: शिवाय लिख सकती हैं। इस तरह के डिजाइन को आप कलाई के ऊपर वाले हिस्से पर लंबाई में बनाएं। लेकिन सारे अक्षरों को छोटा लिखवाएं, ताकि यह कम जगह लें। इसके अलावा आप इसमें ऊं का डिजाइन क्रिएट करवाएं। इससे यह डिजाइन बनने के बाद अच्छा लगेगा। इस तरह के डिजाइन को क्रिएट करवाने में आपको 1,000 से 2,000 रुपये देने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: Feather Tattoo Designs: हाथों में बनवाएं पंख वाला टैटू, देखें डिजाइन

त्रिशूल और ओम के साथ बनाएं टैटू (Simple Tattoo Designs)

Simple Tattoo Designs

आप अपने हाथ पर इस फोटो में नजर आने वाले ओम नमः शिवाय टैटू के डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं। इससे आपका हाथ अच्छा लगेगा। साथ ही इससे आपकी भक्ती भोले बाबा के लिए और ज्यादा बढ़ जाएगी। इस बार आप इस तरह के डिजाइन को आउटलाइन के साथ तैयार करवाएं। इससे यह डिजाइन और भी अच्छा लगेगा। इस तरह के डिजाइन को बनाने के लिए आपको 500 से 1,000 रुपये देने पड़ेंगे।

इस बार भगवान शिव को खुश करने के लिए हाथों में बनाएं ओम नमः शिवाय टैटू डिजाइन। जिसे आप हाथ के किसी भी हिस्से पर डिजाइन करा सकती हैं। इसके लिए बस आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: Back Tattoo For Women: पीठ पर बनाएं ये टैटू, देखें ट्रेंडी डिजाइन

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP