महंगे बैग्स और पर्स की शौकीन हैं ये अदाकाराएं

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइल के तो हम वैसे ही दीवाने हैं, लेकिन उनके बैग्स सबका ध्यान खींचते हैं। उनकी कीमत अगर आप सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। 

 
bollywood actress and their expensive bags

हम किसी भी स्टार को देखें तो यही सोचते हैं कि उनकी लाइफस्टाइल कितनी शानदार होती है। उनके बड़े-बड़े बंगले, डिजाइनर आउटफिट्स, बेहतरीन जगहों पर वेकेशन, बड़ी और महंगी गाड़ियां और भी तमाम आलीशान चीजों से हम भी इंस्पायर होते हैं। जहां तक बात एक्ट्रेसेस की है, तो उनके स्टाइल के तो लाखों दीवाने वैसे ही हैं। उनका फैशन, ड्रेसिंग स्टाइल आदि पर सबकी नजर रहती है।

इसके अतिरिक्त उनके फैंसी, स्टाइलिश बैग्स भी सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके लग्जरियस और यूनिक हैंडबैग्स की कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में होती है। आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कितने महंगे हैंडबैग्स लेकर चलती हैं, क्या आप जानना चाहते हैं? अगर हां, तो हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।

करीना कपूर खान

kareena kapoor khan expensive handbag

बेबो बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और स्टाइलिश डीवा हैं। उनका स्टाइल हर किसी से जुदा है। उनका पहनावा भले ही कितना भी कैजुअल क्यों न हो, वह अपने आउटफिट में ग्लैम टच जोड़ने का सही तरीका बखूबी जानती है। एक्सेसराइजिंग की क्वीन, करीना कपूर अपने फैंसी और एक्सपेंसिव हैंडबैग्स के लिए भी जानी जाती है। उनके पास कई सारे महंगे और शानदार हैंडबैग्स हैं। इस तस्वीर में करीना ने जो हैंडबैग पकड़ा है, वो हर्मीस बिर्किन ब्रांड का है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये है। उनके पास इसी ब्रांड का एक और काले रंग का बैग खूब देखा जाता है।

इसे भी पढ़ें : काजोल, मलाइका और सोनम से लें साड़ी के साथ पोटली और क्‍लच बैग कैरी करने के टिप्‍स

कंगना रनौत

बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस कंगना रनौत का स्टाइल हमेशा ए-वन रहता है। कूल बोहो लुक से लेकर ट्रेडिशनल अवतारों में वह कई बार एयरपोर्ट पर नजर आ चुकी हैं। उन्हें कई महंगी चीजों का शौक है और डिजाइनर हैंडबैग के लिए उनके प्यार की कोई सीमा नहीं है। कंगना के पास बैगों का एक प्रभावशाली कलेक्शन है और वह समय-समय पर उन्हें फ्लॉन्ट भी करती हैं। क्रिश्चियन डिओर से लेकर गुच्ची, पराडा, लुई वितॉ और कई सारे महंगे ब्रांड्स के डिजाइनर बैग्स कंगना रनौत के पास हैं। उनके पास हर्मीस बिर्किन का एक हैंडबैग है, जिसकी कीमत 12.6 लाख रुपये है। इसी ब्रांड का एक ब्लैक हैंडबैग जो उनके पास है उसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।

प्रियंका चोपड़ा

priyanka chopra expensive handbags

प्रियंका चोपड़ा ने न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। वह एक एक्टर ही नहीं, बल्कि एक सिंगर, प्रोड्यूसर, आंत्रेप्रेन्योर, राइटर और भी बहुत कुछ हैं। इसके साथ ही वह एक फैशनिस्टा हैं और उनके स्टाइल पर हर किसी की नजर रहती है। रेड कार्पेट इवेंट्स से लेकर टॉक शो में अपने आउटफिट्स तक, प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपने स्टाइल से लोगों को अमेज़ करती हैं। हैंडबैग्स का उनके पास एक बड़ा और शानदार कलेक्शन है। इस तस्वीर में उनके पास जो बैग है, वो फेंडी ब्रांड है, जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपये है। वहीं उनके पास शनेल, क्रिश्चियन डिओर और अन्य कई ब्रांड के बैग्स हैं।

इसे भी पढ़ें : लाखों रुपये के पर्स लेकर चलती हैं करिश्मा कपूर, एक्ट्रेस के पास हैं कई ब्राडेंड बैग्स


आलिया भट्ट

alia bhatt expensive handbags

जब से आलिया भट्ट 2012 में बॉलीवुड में अपने करियर शुरुआत की, उनकी शैली बेहद भरोसेमंद रही है। कैजुअल, कंफर्टेबल, एलिगेंट और कूल का एक शानदार मिक्स उन्होंने अपने स्टाइल में दिखाया। लोग उनके फैशन सेंस के ही नहीं बल्कि शानदार बैग्स के कलेक्शन को भी पसंद करते हैं। डोलचे गबाना, गुच्ची, शनेल, सेंट लॉरेंट, बैलेंसियागा आदि जैसे कई ब्रांड्स के कम से कम 15-20 डिजाइनर बैग्स उनके पास हैं। आलिया भट्ट ने इस तस्वीर में कोल ब्लू ड्रयू बैग लिया है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है।

दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू, करिश्मा कपूर, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा आदि कई एक्ट्रेसेस हैं जिनके पास डिजाइनर हैंडबैग्स का एक अच्छा, शानदार कलेक्शन है। आपको किस अदाकारा का हैंडबैग ज्यादा सुंदर लगा, हमें कमेंट कर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram & Google Searches

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP