हर लड़की का सपना होता है कि उसकी शादी हो और शादी के बाद वो अपने हस्बैंड के साथ हनीमून पर जाएं। अगर आप भी शादी के बाद हनीमून पर जाने का सोच रही हैं, तो सना खान के कुछ सेक्सी लुक को रीक्रिएट कर अपने हस्बैंड को खुश कर सकती हैं।
सना खान से लेंऑउटफिट आइडियाज
फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान अपने हर ऑउटफिट को लेकर काफी जनि जाती है। सना के हर फैंस उनके आउटफिट की काफी तारीफ करते हैं। ऐसे में आप भी अगर एक्ट्रेस सना की तरह खुद को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो अपने हनीमून पर इन आउटफिट्स को जरूर ट्राई करें।
फ्लेयर मिडी ड्रेस
सना खान अपने फैशन सेंस के लिए फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहती हैं। अगर आप उनके कुछ आउटफिट को रीक्रिएट कर अपने हनीमून पर पहनेगी, तो इससे आप अपने लुक्स को बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश बना सकती हैं। आप सना की ये फ्लोरल प्रिंटेड फिट और फ्लेयर मिडी ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। ये ड्रेस आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी। आप चाहे तो इस ड्रेस को बनवा भी सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप कैप भी कैरी कर सकती हैं।
क्रॉप टॉप और थाई-स्लिट स्कर्ट सेट
अगर आप अपना बोल्ड फिगर प्लांट करना चाहती हैं, तो सना खान का ये क्रॉप टॉप और थाई-स्लिट स्कर्ट सेट आप ऑनलाइन खरीद के अपने हनीमून पर इसे पहन सकती हैं। इसके साथ आप ब्लैक कलर की हील्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें। यही नहीं आप चाहे, तो इस ड्रेस के साथ ब्लैक कलर की जैकेट या श्रग भी शामिल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:क्रॉप टॉप पहनने की हैं शौकीन, तो इन डिजाइन को जरूर करें ट्राई
क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स
अगर आपको शार्ट ड्रेस या फिर शॉर्ट्स पहनना पसंद हैं, तो आप सना खान के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस ड्रेस को पहन कर आप अपने हनीमून को यादगार बना सकती हैं। इसमें आप खूबसूरत लगने के साथ-साथ कम्फर्टेबले भी महसूस करेंगी। इस ड्रेस के साथ आप अपने बालों को कर्ली कर सकती हैं साथ ही वाइट चश्मा और शूज भी शामिल कर सकती हैं।
शोल्डर स्ट्रैप बैकलेस मैक्सी ड्रेस
सना खान ने शोल्डर स्ट्रैप बैकलेस मैक्सी ड्रेस पहन कर सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेरा था। आप भी अपने हनीमून पर वाइट कलर की इस ड्रेस को पहन सकती हैं। ये ड्रेस आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी। ये आपके हनीमून लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस ड्रेस में आपको देख कर आपका हस्बैंड काफी खुश होगा।
यह भी पढ़ें:स्प्रिंग सीजन में मैक्सी ड्रेस पहनते समय इन टिप्स को करें फॉलो, दिखेंगी एकदम ब्यूटीफुल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: Instagram/sanakhan
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों