स्प्रिंग सीजन में मैक्सी ड्रेस को वार्डरोब में जगह ना दी जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अमूमन इस मौसम में हम सभी लाइट, कंफर्टेबल और स्टाइलिश आउटफिट पहनने का मन बनाते हैं और ऐसे में मैक्सी ड्रेस स्टाइल करना एक अच्छा आइडिया है। मैक्सी ड्रेस ना केवल आपको एक चिक लुक देती है, बल्कि इसे आप किसी भी समय आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। कैजुअल ब्रंच से लेकर इवनिंग शॉपिंग टाइम पर आप मैक्सी ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं।
जब आप मैक्सी ड्रेस पहन रही हैं तो आपके पास इसे स्टाइल करने के कई तरीके हैं। स्मार्ट तरीके से लेयरिंग करके आप हर बार खुद को एक न्यू लुक दे सकती हैं। मसलन, मैक्सी ड्रेस को डेनिम जैकेट, लाइट किमोनो या क्रॉप्ड कार्डिगन के साथ स्टाइल किया जा सकता है। अपने लुक को परफेक्ट टच देने के लिए एक्सेसरीज से लेकर फुटवियर तक, आप कई छोटी-छोटी चीजों पर फोकस कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि स्प्रिंग सीजन में मैक्सी ड्रेस पहनते समय आपको किन टिपस पर फोकस करना चाहिए-
समझदारी से करें लेयरिंग
स्प्रिंग सीजन में जब आप खुद को स्टाइल कर रही हैं तो आपको मैक्सी ड्रेस पहनते समय लेयरिंग जरूर करनी चाहिए। दरअसल, इस मौसम में दोपहर गर्म होती है, जबकि सुबह और शामें ठंडी हो सकती हैं। ऐसे में आप अपने लुक को ध्यान में रखते हुए लेयरिंग करें। मसलन, अगर आप केजुअल लुक को एक स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप मैक्सी ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट पहनें। वहीं एक बोहो लुक के लिए आप मैक्सी ड्रेस के साथ किमोनो की लेयरिंग करें।
लुक के हिसाब से चुनें फुटवियर
मैक्सी ड्रेस में फुटवियर भी आपका ओवर ऑल लुक बदल सकता है। इसलिए, जब आप मैक्सी ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ आपको समझदारी से फुटवियर चुनना चाहिए। केजुअल में एक स्पोर्टी टच के लिए आप मैक्सी ड्रेस के साथ स्नीकर्स को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, अगर आप एक फेमिनिन और एलीगेंट लुक चाहती हैं तो सैंडल पहनने का मन बनाएं। अगर आप अपनी लेंथ को थोड़ा अधिक दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आप मैक्सी ड्रेस के साथ वेजेज या ब्लॉक हील्स को पहन सकती हैं।
यह भी देखें-Valentine Day पर पार्टनर के साथ जा रही हैं डेट पर तो स्टाइल करें ये मैक्सी ड्रेसेस, दिखेंगी खूबसूरत
प्रिंट और कलर के साथ करें प्ले
स्प्रिंग सीजन में जब आप मैक्सी ड्रेस पहन रही हैं तो आपके आउटफिट का कलर व प्रिंट भी काफी मायने रखता है। इस मौसम में आप मैक्सी ड्रेस में फ्लोरल, पेस्टल और ब्राइट कलर्स को पहनने का मन बनाएं। इससे आपका लुक बेहद ही रिफ्रेशिंग लगता है। साथ ही साथ, आपको भी अधिक एनर्जेटिक महसूस होता है। मार्केट में मैक्सी ड्रेस में स्टाइल व कलर की कमी नहीं है। ऐसे में आप स्प्रिंग सीजन को देखते हुए पेस्टल व ब्राइट कलर्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।
क्रिएट करें मिक्स एंड मैच लुक
अमूमन हम मैक्सी ड्रेस को ऐसे ही पहनती हैं, लेकिन अगर आप मैक्सी ड्रेस में एक डिफरेंट लुक चाहती हैं तो ऐसे में मिक्स एंड मैच लुक क्रिएट करने की कोशिश करें। मसलन, आप मैक्सी ड्रेस के ऊपर एक बेसिक सफ़ेद टी-शर्ट पहन सकती हैं या फिर क्रॉप्ड स्वेटर को स्टाइल किया जा सकता है। इससे आपका लुक एकदम अलग नजर आएगा। वहीं, अपनी बॉडी को एक स्ट्रक्चर लुक देने के लिए आप उसके साथ बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह आप एक ही मैक्सी ड्रेस को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करके मिक्स एंड मैच लुक क्रिएट करें।
यह भी देखें- ऑफिस के लिए परफेक्ट हैं ये मैक्सी ड्रेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों