नया साल आने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस दिन लोग घर या बाहर रहकर पार्टी करते हैं और नववर्ष के आगमन की खुशियां मनातेहैं। सभी लोग खाने-पीने के साथ खुद को खूबसूरत बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं, न्यू ईयर पार्टी को लेकर अब तक बहुत से लोगों ने तो पार्टी का डेस्टिनेशन से लेकर अपने आउटफिट तक डिसाइड कर लिया होगा। वहीं, कुछ लोग अभी तक कंफ्यूज भी होंगे कि इस बार न्यू ईयर पार्टी में क्या कैरी किया जाए। यदि आप भी अपनी ड्रेस अबतक डिसाइड नहीं कर पाई हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ यूनिक ड्रेस का आइडिया लेकर आए हैं। इन ड्रेस को कैरी करके आप ठंड से तो बची रहने के साथ ही आपके स्टाइल में भी किसी तरह की कोई कमी नहीं आएगी।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं फुल स्लीव्स बॉडीकॉन ड्रेसेस के बारे में। आजकल इस तरह की ड्रेसेस काफी फैशन में हैं। इनको आप आसानी से अपनी न्यू ईयर पार्टी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस को पहनने के बाद आपका परफेक्ट फिगर भी फ्लॉन्ट होता है। ऐसे में स्लिम लोग इस तरह की ड्रेसेस को एक बार जरूर स्टाइल करके देखें। यकीनन आपका लुक पार्टी के लिए एकदम बेस्ट नजर आएगा। आइए देखे लेते हैं कुछ बॉडीकॉन मिडी ड्रेसेस के यूनिक डिजाइन्स।
डेनिम ब्लैक ड्रेस
View this post on Instagram
न्यू ईयर पार्टी के लिए हुमा कुरैशी की ब्लैक डेनिम कट आउट मिडी बॉडीकॉन ड्रेसपरफेक्ट लुक देगी। यदि आप ब्लैक लवर हैं, तो इससे बेहतर आपके लिए कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है। आप भी इस ड्रेस के संग कर्ली हेयर पोनी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक बेहद ग्लैमरस दिखेगा। वहीं, स्मोकी आई टच इस ड्रेस के लिए बेस्ट रहेगा। साथ में आप ब्लैक कलर की मैचिंग पेंसिल हील्स से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। यदि किसी ओपन एरिया में पार्टी है, तो आप सीके साथ कोई शार्ट या लांग व्हाइट जैकेट पेयर अप कर सकती हैं।
पफ स्लीव्स रिब्ड ड्रेस
आपचाहें तो न्यू ईयर पार्टी के लिए इस तरह की पफ स्लीव्स रिब्ड बॉडीकॉन मिडी ड्रेस को भी चॉइस में रख सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेस पार्टी में काफी ब्यूटीफुल लुक देती हैं। साथ ही, पहनने के बाद ऐसी ड्रेसेस की फिटिंग अच्छी आती है। इसके साथ आप फंकी गोल्डन नेकलेस भी पेयर कर सकती हैं। हेयर स्टाइल की बात की जाय तो ओपन हेयर बेस्ट लुक देंगे। इस ड्रेस के साथ कंट्रास्ट हील्स आपका लुक परफेक्ट बना देगी। साथ में ग्लॉसी मेकअप टच जरूर दें।
ये भी पढ़ें: न्यू ईयर की पार्टी में भीड़ से अलग आएंगी नजर जब स्टाइल करेंगी ये स्टाइलिश बॉडीकॉन ड्रेसस, हर कोई करेगा तारीफ
फ्रंट ओपन ड्रेस
फोटो में दिखाई गई फ्रंट ओपन शीथ मिडी ड्रेस भी पार्टी में क्लासी लुक देगी। इसके साथ आप शूज कैरी करें। साथ में आप न्यूड मेकअप रखकर बालों को हाफ कर्ल लुक दे सकती हैं। यह ड्रेस दिखने में सिंपल लगती हैं, लेकिन पहनने के बाद इसमें आपका लुक मॉडर्न लगता है। यह ड्रेसेस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से कई कलर्स में मिल जाएंगी। इसके संग आप लांग श्रग पेयर कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: न्यू ईयर की पार्टी में चाहती हैं ग्लैमरस लुक तो स्टाइल करें ये फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/huma qureshi/katrina kaif/hansika/myntra/Mast & Harbour/HERE&NOW/
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों