BodyCon Dress Design: क्रिसमस पार्टी में स्टाइल करें बॉडीकॉन ड्रेस, देखें सबसे अलग डिजाइंस

क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है कि आप ड्रेस को वियर करें। इससे आपका लुक अच्छा लगता है। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी।
image

क्रिसमस पार्टी का में जाना है ये हर किसी के दिमाग में दिसंबर के शुरू होते ही आने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिसमस सबसे स्पेशल होता है। हर किसी को पार्टी में जाना पसंद होता है। इसलिए प्लान पहले से ही बन जाते हैं। आप भी अगर कहीं जानें का प्लान कर रही हैं, तो ऐसे में आप क्रिसमस पार्टी के लिए बॉडीकॉन ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। बॉडीकॉन ड्रेस में आप खूबसूरत नजर आएंगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की ड्रेस को आप वियर कर सकती हैं।

वन शोल्डर वाली बॉडीकॉन ड्रेस

One shoulder dress

आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप वन शोल्डर वाली बॉडीकॉन ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इस तरह की बॉडीकॉन ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इससे आपका लुक अचअछा लेगगा। इसमें आप खूबसूरत नजर आएंगी। मार्केट में इस तरह की ड्रेस आपको आसानी से मिल जाएगी। साथ ही, फिटिंग का भी ध्यान रख पाएंगी। इसके साथ सुंदर सा नेकलेस सेट और हील्स को वियर करें। इससे आप अच्छी नजर आएंगी।

शिमर वर्क वाली बॉडीकॉन ड्रेस

long dress (2)

आप पार्टी लुक के लिए शिमर वर्क वाली बॉडीकॉन ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको लॉन्ग डिजाइन में मिल जाएगी। जिसे वियर करके आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आपको ज्यादा एक्सेसरीज वियर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको अच्छे डिजाइन वाली ड्रेस मार्केट में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Long Blazer Designs: न्यू ईयर और क्रिसमस पार्टीज में शॉर्ट समर ड्रेस संग स्टाइल करें ऐसे लांग ब्लेजर, दिखेंगी बेहद स्मार्ट

कटवर्क डिजाइन वाली बॉडीकॉन ड्रेस

dresses for women

आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कटवर्क डिजाइन वाली बॉडीकॉन ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। दिखने के साथ-साथ पहनने के बाद ये ड्रेस बेहद खूबसूरत लगेगी। इसके जैसा डिजाइन आपको मार्केट में थोड़ा सर्च करके मिलेगा। इसे पहनने के बाद क्रिसमस पार्टी में आपका लुक सबसे अलग लगेगा।

इसे भी पढ़ें: क्रिसमस पार्टी में न्यू लुक के लिए वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली मैक्सी ड्रेस, इस तरह करें स्टाइल

इस बार क्रिसमस पार्टी में इन बॉडीकॉन ड्रेस को वियर करें। इससे आपका लुक ही सुंदर लगेगा। साथ ही, आप अट्रैक्टिव नजर आएंगी। मार्केट में आपको इस तरह की ड्रेस के कई सारे अलग-अलग ऑप्शन भी मिल जाएंगे। इसके साथ अच्छी एक्सेसरीज और मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं। इससे क्रिसमस की शाम आपके लिए और भी अच्छी हो जाएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra/DEEBACO/GLOBUS

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP