क्रॉप टॉप पहनने की हैं शौकीन, तो इन डिजाइन को जरूर करें ट्राई

अगर आप भी अपने लुक को यूनिक बनाना चाहती हैं और सबसे हटकर दिखना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडिंग क्रॉप टॉप के बारे में बताएंगे। इन क्रॉप टॉप को ट्राई कर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी।
image

फैशन की इस दुनिया में अगर आप भी अपने आप को खूबसूरत या फिर हटके दिखाना चाहती हैं, तो अब आपको आउटफिट को लेकर टेंशन करने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडिंग क्रॉप टॉप के बारे में बताएंगे जिनको आप वियर कर सकती हैं। इन क्रॉप टॉप में आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। आप इन क्रॉप टॉप्स को पहन कर दोस्तों के साथ घूमने जा सकती हैं या फिर अगर आप कॉलेज जाती हैं, तो इन ट्रेंडिंग क्रॉप टॉप को पहन सकती हैं। ये आपकी खूबसूरती मने चार चांद लगा देंगे। आइए जानते हैं उन ट्रेंडिंग क्रॉप टॉप डिज़ाइन के बारे में।

फ्लोरल प्रिंटेड रुच्ड क्रॉप टॉप

FLORAL TOP

अगर आप अपना लुक यूनिक रखना चाहती हैं, तो आप फ्लोरल प्रिंटेड रुच्ड क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं। इसे आप डेनिम की जीन्स या फिर पेंट के साथ वियर कर सकती हैं। आप इस ड्रेस को अपने कॉलेज में भी पहन कर जा सकती हैं। ये ड्रेस आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी। बात करें इसकी कीमत की तो ये आपको 300 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा। इसकी स्लीव्स बेहद अट्रैक्टिव हैं, जो आपके लुक को हटके दिखने में मदद करेंगी।

रैप क्रॉप टॉप

RENK TOP

इसके अलावा आप रैप क्रॉप टॉप भी वियर कर सकती हैं। इस टॉप के कई कलर आपको मिल जाएंगे आप अपनी पसंद के हिसाब से कलर चुन सकती हैं। अगर आप किसी पार्टी में जाने वाली हैं, तो ये टॉप आपके लिए परफेक्ट है। इसे आप ऑनलाइन 500 रुपये तक खरीद सकती हैं। ये आपके बजट में भी रहेगा। इस टॉप के साथ आप मैचिंग के एयरिंग्स भी कैरी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:शॉर्ट्स में दिखना है स्टाइलिश तो ट्राई करें ये क्रॉप टॉप, देखें डिजाइंस

टाई अप फिटेड क्रॉप टॉप

TIE UP TOP

गोल गर्दन कमर टाई अप फिटेड क्रॉप टॉप भी इन दिनों लड़कियों के बिच काफी पॉपुलर हो रहा है। आप भी इस क्रॉप टॉप को पहनकर अपना जलवा बिखेर सकती हैं। यही नहीं इसमें आप अपना एलिगेंट लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। ये टॉप आपको ऑनलाइन 500 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा। इस टॉप को आप जीन्स या फिर पेंट के साथ भी पहन सकती हैं। आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ खूबसूरत सी हेयर स्टाइल भी करवा सकती हैं।

वी-नेक टॉप

V NECK

इन सबके आलावा आप सेल्फ डिजाइन वी-नेक टॉप भी खरीद सकती हैं। आप चाहें तो इसे बनवा भी सकती हैं। इन दिनों ऐसे क्रॉप टॉप भी काफी डिमांड में हैं। आप इसे ऑनलाइन केवल 350 से 400 रुपये तक खरीद सकती हैं। इस टॉप के साथ आप मैचिंग के इयररिंग पहन सकती हैं और अपनी पसंद की हेयर स्टाइल भी करा सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Crop Top Designs: आउटिंग के लिए स्टाइल करें ये क्रॉप टॉप, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: Tokyo Talkies/Stylecast X Slyck/Kibo/NoBarr

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP