आराध्या बच्चन की तरह आप भी रख सकती हैं साइड बैंग्स, जानें इस हेयरस्टाइल से जुड़ी कुछ खास टिप्‍स

आराध्या बच्चन का नया हेयर स्टाइल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

aaradhya bachchan new hairstyle ideas

अंबानी पार्टी में काफी सारे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। हर किसी ने अपने लुक को परफेक्ट दिखाने के लिए अच्छा मेकअप किया। वहीं आउटफिट का भी ध्यान रखा। लेकिन सबका ध्यान आराध्या बच्चन ने खींच लिया। इस पार्टी के बाद आराध्या बच्चन की नए हेयर स्टाइल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन्हें देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। आप भी इस साइड बैंग्स हेयर स्टाइल को करा सकती हैं।

बालों में कराएं साइड बैंग्स हेयर स्टाइल

Side baggs hairstyle

जिस तरीके के नए हेयर स्टाइल को आराध्या बच्चन ने क्रिएट किया है। इसे आप भी ट्राई कर सकती हैं। ये हर यंग लड़कियों के ऊपर अच्छा लगता है। इसे क्रिएट करने के बाद आपका लुक पूरी तरह से बदल जाता है। आपा माथा साफ नजर आता है साथ ही इसे सेट करने में आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। पार्टी में जाते समय आपको इसमें किसी भी चीज का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

लूज साइड बैंग्स हेयर स्टाइल कर सकती हैं क्रिएट

loose hairstyle

अगर आपके बाल छोटे हैं तो इसके लिए आप इसमें लूज साइड बैंग्स हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इसमें आपके बालों में एक बाउंस आता है और ये अच्छे लगते हैं। इसलिए आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। आप चाहें तो इसे पिन की मदद से सेट करके किसी भी पार्टी में जा सकती हैं या हल्का कर्ल करके जल्दी रेडी हो सकती हैं। (5 मिनट हेयर स्टाइल)

इसे भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, मिलेगा बेहतरीन लुक

इन एक्सेसरीज से दें हेयर स्टाइल को नया टच

Hairstyle looks for women

अगर आपको लगता है कि इससे सिंपल खुले रखने से आपके बाल अच्छे नहीं लग रहे हैं तो ऐसे में आप इसमें किसी भी फैंसी एक्सेसरीज को लगा सकती हैं। इसके लिए आप पिन का इस्तेमाल या बो का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बाल अच्छे लगेंगे। आपको एक बार इन्हें जरूर ट्राई करना चाहिए। (उलझते बालों को सही करने का तरीका)

इसे भी पढ़ें: हर तरह की हेयर लेंथ के लिए बेस्ट हैं ये हेयर स्टाइल

इस तरीके से आप हेयर स्टाइल लुक को खूबसूरत बना सकती हैं साथ ही आप कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको कटिंग करवानी है और हेयर एक्सेसरीज लगाकर इसे और अच्छा दिखाना है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Twitter- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP