आजकल हर किसी की लाइफ इतनी ज्यादा बिजी हो गई है कि उसमें अपने लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो गया है। कई बार तो बिना हेयर स्टाइल बनाए ही हम घूमने या फिर ऑफिस चले जाते हैं और वहां जाकर बालों में बन बना लेते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई सारे हेयर स्टाइल ऐसे होते हैं जो बालों की हर एक लेंथ पर अच्छे लगते हैं।
इन्हें बनाना भी काफी आसान होता है साथ ही हर किसी का लुक परफेक्ट दिखने लगता है। अगर आपको भी समय की कमी या फिर बालों की लेंथ की समस्या है तो इसे छोड़कर सबसे पहले अपना बालों में इन हेयर स्टाइल को ट्राई करें। आप अपने आप ही खूबसूरत दिखाई देने लगेंगी।
साइड ब्रेड हेयर स्टाइल
कई लोग कहते हैं कि शॉर्ट हेयर में कोई भी हेयर स्टाइल नहीं बन सकता। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप अपने बालों को खुला छोड़ने के अलावा इसमें अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल बना सकती हैं। सबसे अच्छा और सिंपल हेयर स्टाइल है साइड ब्रेड। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को कॉम्ब करना है। फिर बीच की या फिर साइड की मांग निकालनी है और दोनों साइड चोटियां बनानी है।
इसके बाद इन्हें बॉबी पिन की मदद से सेट करना है। इस तरीके से आपको कम समय में अच्छा हेयर स्टाइल बनकर तैयार हो जाएगा। इसे आप छोटे और बड़े दोनों बालों में बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Best Hairstyle Ideas : कुर्ती के साथ ट्राई करें ये 3 हेयर स्टाइल और दिखें सबसे अलग
मेसी हाफ बन
आप इस चिंता में होगी की बालों में मेसी हाफ बन कैसे बनेगा? इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बालों में क्राउन सेक्शन करना होगा। इसके बाद थोड़े से बाल लें और उन्हें ट्विस्ट करके मेसी हाफ बन बना लें। इसके बाद बॉबी पिन की मदद से इसे सेट कर लें। बाकी के बालों को खुला ही रहने दें। इस तरह के आपको हेयर स्टाइल रेडी हो जाएगा। इसके साथ शर्ट या फिर अच्छी सी ड्रेस पहने और पार्टी के लिए रेडी हो जाए।
वेव हेयर स्टाइल
सबसे सिंपल और सारे बालों में बनने वाला हेयर स्टाइल (इजी हेयर स्टाइल टिप्स) वेव। इसको बनाने के लिए आपको थोड़े-थोड़े बालों को गीला करना होगा। इसके बाद उन्हें मशीन की मदद से कर्ल करना होगा। जब ये प्रक्रिया हो जाए तो हेयर स्प्रे की मदद से बालों को सेट करें और हेयर स्टाइल में एक्सेसरीज एड करके उसे और परफेक्ट बनाएं।
इसे भी पढ़ें: कुर्ती को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करना सीखें
बालों में जब भी आप हेयर स्टाइल बनाएं तो इन्हें अच्छे से वॉश कर लें। वरना हेयर स्टाइल अच्छा नहीं बनेगा। आपको आइडिया पसंद आए हो तो हमें कमेंट जरूर करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit: Intagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों